Awaaz24x7-government

Good Morning India: ट्रंप की अफगानिस्तान को दी खुली धमकी, बगराम एयरबेस लौटाओ नहीं तो..! गुवाहाटी पहुंचा सिंगर जुबीन का पार्थिव शरीर, आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण! उत्तराखण्ड में नकल माफिया गिरोह का भंडाफोड़, हाकम सिंह साथी संग गिरफ्तार

Good Morning India: Trump issues an open threat to Afghanistan: Return Bagram Airbase or else…! Singer Jubeen's body arrives in Guwahati; today will be the year's last solar eclipse! Counterfeit mafi

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा महामुकाबला आज होगा। वहीं आज सूर्य ग्रहण लगेगा, लेकिन भारत में इसका नजारा नहीं दिखाई देगा। उधर  पीएम मोदी आज मुंबई में देश के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से बगराम एयरबेस का नियंत्रण अमेरिका को वापस करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे उनकी मांग नहीं मानते हैं तो "बुरी चीजें होने वाली हैं।" डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में लिखा, "अगर अफगानिस्तान बगराम एयरबेस को इसे बनाने वालों, संयुक्त राज्य अमेरिका को वापस नहीं देता है, तो बुरी चीजें होने वाली हैं!!!" बगराम एयरबेस पर ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "हम अभी अफगानिस्तान से बात कर रहे हैं और हम उसे वापस चाहते हैं, और हम उसे जल्द ही वापस चाहते हैं। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि मैं क्या करने वाला हूं।"

उधर लोकप्रिय सिंगर और 'असम की आवाज' कहे जाने वाले जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर शनिवार आधी रात को सिंगापुर से एअर इंडिया की उड़ान से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। जहां पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 1197 रविवार सुबह पार्थिव शरीर को लेकर गुवाहाटी हवाई अड्डे पर उतरी। जुबीन का निधन शुक्रवार को सिंगापुर में समुद्र में बिना लाइफ जैकेट तैरते समय हो गया था। दिल्ली पहुंचने पर जुबीन का पार्थिव शरीर सीएम सरमा ने प्राप्त कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा और राष्ट्रीय राजधानी में तैनात असम सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

इधर हाथ में एके-47 राइफल लेकर वीडियो बनाने वाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। उत्तम पर बिहार सरकार ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा इलाके में पुलिस के साथ उत्तम यादव की मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे मार गिराया। एनकाउंटर में मारे गए अपराधी का शव पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उत्तम यादव को छाती, पेट और जांघ में गोली लगी थी। देर रात तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हुई। सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई में हजारीबाग पुलिस भी शामिल रही और घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा मार्ग पर घटी।

उधर कानपुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या, दूसरी प्रेमिका की वजह से कर  दी। हत्यारे ने पहले उसे खूब पीटा, फिर गला घोंटकर मार डाला और शव को सूटकेस में भरकर अपने दोस्त के साथ मिलकर बांदा की यमुना नदी में फेंक दिया। मृतका की बहन ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके दो महीने बाद हनुमंत विहार थाने की पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया। हत्यारे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

इधर आज 21 सितंबर 2025 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। धार्मिक और ज्योतिष नजरिए से ग्रहण का विशेष महत्व होता है। यह ग्रहण साल का आखिरी ग्रहण होगा, इसके 15 दिन पहले साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगा था जिसे भारत में देखा गया था। यह ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा। आंशिक सूर्य ग्रहण में चंद्रमा सूर्य का कुछ हिस्सा ढक जाता है। धार्मिक नजरिए से सूर्य ग्रहण तब होता है जब राहु और केतु सूर्य को अपना ग्रास बना लेते हैं। ग्रहण के दौरान हर तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों को करना वर्जित हो जाता है। ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात करीब 11 बजे से शुरू होगा। भारत में इस समय रात होगी जिसके चलते इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकता है।

उधर दिल्ली हवाई अड्डे ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। एक तृतीय-पक्ष सेवा प्रदाता पर साइबर हमले के बाद प्रमुख यूरोपीय हवाई अड्डों पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम प्रभावित हुए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट एडवाइजरी में यात्रियों से अपडेट के लिए अपनी एयरलाइनों से संपर्क करने को कहा गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि लंदन, हीथ्रो सहित यूरोपीय हवाई अड्डों पर साइबर हमलों के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली यूरोप जाने वाली उड़ानों में कुछ व्यवधान आ सकते हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल माफिया हाकम सिंह और उसके सहयोगी पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया है। दोनों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की मांग करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में सफलता दिलाने का प्रलोभन देकर 12 से 15 लाख रुपये तक की मांग कर रहे थे। योजना यह थी कि यदि परीक्षार्थी स्वतः चयनित हो जाते तो आरोपी रकम हड़प लेते और असफल होने की स्थिति में भविष्य की परीक्षाओं में पैसे "एडजस्ट" करने का बहाना बनाकर अभ्यर्थियों को अपने झांसे में रखते। देहरादून पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी। इसी दौरान सूचना मिली कि परीक्षा में धोखाधड़ी करने के लिए गिरोह सक्रिय है। जांच में सामने आया कि पंकज गौड़, हाकम सिंह के संपर्क में है और अभ्यर्थियों से पैसे की मांग कर रहा है। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को पटेल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

उधर लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास एक बड़ा हादसा हुआ। यहां सड़क पर दौड़ती एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। इस घटना में एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो गई। एंबुलेंस पौड़ी श्रीनगर बेस हॉस्पिटल से मरीज को लेकर देहरादून की ओर जा रही थी। तभी डोईवाला लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास ये हादसा हो गया। जिसके कुछ देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची। इससे पहले फायर ब्रिगेड की टीम कुछ कर पाती तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने इसके बाद मौके पर लगी आग को बुझाया, जिसके बाद जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

उधर केदारघाटी के एक क्षेत्र में अन्य समुदाय के शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़खानी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को चंद्रापुरी बाजार में व्यापार संघ और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बड़ी बैठक की। इसके बाद आक्रोश रैली निकालकर प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी। ग्रामीणों ने साफ कहा कि यदि मंगलवार तक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर तत्काल निलंबित नहीं किया गया, तो बुधवार से उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। जनता के आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आई। छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले अन्य सुमदाय के मास्टर को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया बीते 16 सितम्बर को थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत निवासरत युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में युवती की तहरीर के आधार पर थाना अगस्त्यमुनि में मुकदमा दर्ज किया गया। इस दौरान विवेचना सुरागरसी-पतारसी कर थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने शनिवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है।