Awaaz24x7-government

Good Morning India: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत! आज स्पेशल ट्रेन से मथुरा और वृंदावन जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू! दिल्ली में 25 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, उत्तराखण्ड में बारिश के आसार, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: India reaches the final of the Asia Cup! President Draupadi Murmu will travel to Mathura and Vrindavan by special train today! 25 Bangladeshi nationals arrested in Delhi, rain exp

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज स्पेशल ट्रेन से मथुरा और वृंदावन जाएंगी। इधर हिसार की अदालत आज संत रामपाल की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत मंडपम में ‘वर्ल्ड फूड इंडिया’ का उद्घाटन करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, यमन के हूती विद्रोहियों ने बुधवार को इजरायल के दक्षिणी शहर इलात पर ड्रोन हमला किया, जिसमें 22 लोग जख्मी हो गए। यह हमला इजरायल के मजबूत मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भेदने में कामयाब रहा, जो आमतौर पर ऐसे हमलों को नाकाम कर देता है। दूसरी तरफ, गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 41 फिलीस्तीनी मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व दूत ने क्षेत्र में शांति के लिए एक नए प्लान की उम्मीद जताई है, लेकिन इसका ब्योरा अभी साफ नहीं है।

उधर भारतीय क्रिकेट टीम ने सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 41 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 168 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप यादव के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 127 रनों पर ही सिमट गई। जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम के लिए कुलदीप और अभिषेक शर्मा सबसे बड़े हीरो साबित हुए। 

इधर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बुधवार को एक सड़क अचानक धंस गई, जिससे वहां एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया। इस हादसे ने ट्रैफिक को पूरी तरह ठप कर दिया, कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और आसपास के इलाकों को खाली कराना पड़ा। बैंकॉक के गवर्नर चडचार्ट सिट्टिपंट ने बताया कि इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन 3 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह हादसा एक अंडरग्राउंड ट्रेन स्टेशन के निर्माण कार्य की वजह से हुआ।

उधर दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत में अवैध रूप से रह रहे 25 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग लंबे समय से दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस ने इन सभी बांग्लादेशियों को दक्षिण दिल्ली से पकड़ा है। गिरफ्तार किए गए सभी अवैध बांग्लादेशियों को जल्द ही डिपोर्ट कर वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा।

इधर केंद्र सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ा दिया है। सरकार ने उनके सेवा विस्तार को 30 मई 2026 तक या अगले आदेश तक, मंजूरी दे दी है। 1981 में कमीशन प्राप्त जनरल चौहान का प्रमुख कमांड और स्टाफ नियुक्तियों के साथ एक विशिष्ट करियर रहा है। अनिल चौहान को राष्ट्र की सेवा के लिए समय-समय पर परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया हैं। वे 30 सितंबर 2022 से सीडीएस के रूप में कार्यरत हैं।

उधर केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर लेह में हिंसक विरोध प्रदर्शन में चार लोगों की मौत हो गई। युवा प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में 40 पुलिसकर्मी शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा एवं लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के दफ्तर और कई वाहनों में आग लगा दी। हालात बेकाबू होते देख सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे, लाठीचार्ज किया व फायरिंग की। लेह में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। 

इधर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) को बुधवार को उस समय बड़ा झटका लगा, जब कर्नाटक हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की वह याचिका बुधवार को खारिज कर दी जिसमें उसने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत सामग्री हटाने का आदेश जारी करने के सरकारी अधिकारियों के अधिकार को चुनौती दी थी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भारत में काम करने के लिए देश के कानूनों का पालन करना होगा। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड के हरिद्वार समेत कई मैदानी इलाकों से दक्षिण-पश्चिम मानसून वापस लौट गया। अगले तीन दिनों में प्रदेश के सभी हिस्सों से मानसून की विदाई हो जाएगी। वहीं, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ आदि जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि देहरादून में कहीं-कहीं बादल छाए रहने का अनुमान है।

उधर UKSSSC द्वारा आयोजित कराई गई स्नातक स्तरीय पदों के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्रों के फोटो आउट होने की गुत्थी दून पुलिस ने सुलझाने का दावा किया। दून पुलिस ने पेपर लीक के मास्टर माइंड खालिद मलिक जिसे मंगलवार को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था, उससे पूछताछ के बाद ये खुलासा किया। पुलिस के अनुसार पेपर लीक के मास्टर माइंड खालिद मलिक की गिरफ्तारी के बाद कई जानकारियों उसने दी हैं। आरोपी ने नकल करने के लिए चार जगहों से आवेदन किया था। चार आवेदन में से पेपर आउट करने के लिए एक परीक्षा केंद्र को चिन्हित किया था। साथ ही परीक्षा से पहले खालिद मलिक ने परीक्षा केंद्र की रेकी की थी। इस दौरान परीक्षा केंद्र में एक दिन पहले साढ़े छह फीट की दीवार फांद कर मोबाइल छिपाया था। परीक्षा के दिन पेपर आउट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार हालांकि खालिद मलिक नकल करने में कामयाब नहीं रहा। वहीं पुलिस का कहना है कि विवेचना में जो भी अन्य साक्ष्य प्राप्त होंगे उनको भी संज्ञान में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

इधर यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाने की घोषणा की है। एसआईटी को एक महीने के अंदर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंपनी होगी। जांच पूरी होने तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि हम इस पूरी घटना से बहुत कुछ सीख रहे हैं और अगर कहीं पर कुछ कमी रही है तो उसे सही किया जाएगा। क्योंकि राज्य सरकार यह नहीं चाहती कि युवाओं के साथ किसी तरह का धोखा हो। जिन लोगों ने भी यह षडयंत्र किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उधर आपदा में लापता धुर्मा गांव की ममता देवी का शव नंदाकिनी व मोक्ष गदेरे के संगम के पास मिल गया। नंदानगर क्षेत्र में 17 व 18 सितंबर की मध्य रात्रि को बादल फटने से आई आपदा में धुर्मा गांव में दो लोग लापता हो गए थे। तब से लगातार ग्रामीण व बचावकर्मी दोनों की तलाश में जुटे रहे। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। मंगलवार देर शाम को जाखणी के राजेंद्र सिंह कठैत ने सेरा के पास मोक्ष गदेरे और नंदाकिनी नदी के संगम पर लकड़ियों के बीच शव देखा। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव भारी भरकम लकड़ियों के बीच फंसा था।