हल्द्वानीः रक्तदान महादान! हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 और आम्रपाली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हुआ रक्त का महादान

हल्द्वानी। आम्रपाली यूनिवर्सिटी में आज 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को समाज में विद्यमान इलाज के दौरान आने वाली समस्याओं से रूबरू कराना और रक्तदान के फायदों से अवगत कराना था।
आम्रपाली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। इस अवसर पर आम्रपाली प्रबंधन और पैनल हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 के सदस्य भी उपस्थित थे। वहीं शिविर के लिए हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की ओर से आम्रपाली यूनिवर्सिटी का आभार जताया गया।
इस मौके पर हल्द्वानी ऑनलाइन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन न केवल रक्तदान के महत्व को उजागर करता है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए युवाओं की भूमिका को भी दर्शाता है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी आम्रपाली यूनिवर्सिटी और हल्द्वानी ऑनलाइन 2011 की सराहना की।