Awaaz24x7-government

Good Morning India: आराधना और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व शारदीय नवरात्रि शुरू, मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब! फिर पिटा पाकिस्तान, भारत ने 6 विकेट से जीता मुकाबला! आजम खान के बसपा में शामिल होने की चर्चाएं, उत्तराखण्ड में बेरोजगार संघ का प्रदर्शन आज

Good Morning India: Sharadiya Navratri, the grand festival of worship and spiritual energy, has begun; temples are filled with faith! Pakistan is defeated again, with India winning by 6 wickets! Ther

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। विदेश मंत्री जयशंकर और US विदेश मंत्री रुबियो की मुलाकात आज होगी। वहीं उमर खालिद और अन्य की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इधर सुप्रीम कोर्ट बंगाल के कुलपतियों की नियुक्ति मामले में आज सुनवाई करेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा करेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, शक्ति की आराधना और आध्यात्मिक ऊर्जा का महापर्व शारदीय नवरात्रि आज, यानी 22 सितंबर 2025, सोमवार से प्रारंभ हो गया है। पूरे नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी और मां दुर्गा की भक्ति में पूरा देश डूबा रहेगा। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। आज सुबह से ही मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा है। 

उधर नवरात्र की शुरुआत के साथ-साथ सरकार ने जो कई जरूरी सामानों पर जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की थी, आज से यानी 22 सितंबर से प्रभावी हो गई हैं। रोजमर्रा की चीजों से लेकर गाड़ियां और अन्य वस्तुएं सोमवार से सस्ती हो गई हैं। बता दें, जीएसटी सुधार के तहत सरकार ने अब चार की जगह सिर्फ दो जीएसटी स्लैब- 5% और 18% रखा है। एक अलग से 40% का नया टैक्स ब्रैकेट भी तय किया गया है, जो अल्ट्रा लग्जरी सामानों या वस्तुओं पर लागू किया गया है। 

इधर एशिया कप 2025 के दूसरे सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को बेहद आसानी से 6 विकेट से हराया। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रन का टारगेट रखा था। इस टारगेट को टीम इंडिया ने सिर्फ 18.5 ओवर में 6 विकेट रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की तूफानी पारी खेली। वह इस मैच में भारत के लिए जीत के हीरो रहे। भारत ने जीत के साथ सुपर-4 का आगाज किया है, वहीं इस एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की दूसरी जीत है। इससे पहले ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।

उधर भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला भी विवादों से घिरा रहा। मैच के दौरान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ से बहस हुई। दरअसल, भारतीय सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत कर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया था, जिसे पाकिस्तान के खिलाड़ी कतई बरदाश्त नहीं कर सके और मैदान पर ही उलझ गए। अब इस पूरे मामले पर बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक का बयान आया है। उन्होंने कहा कि आज का मैच बेहद खास रहा। बल्लेबाज ने कहा कि जिस तरह से विपक्षी बिना किसी वजह के उन पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे, वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। यही कारण था कि उन्होंने आगे बढ़कर जवाब दिया और टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया।

इधर भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप राज्य के अपर सियांग में सोमवार तड़के महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 3 बजकर 1 मिनट 17 सेकंड पर आया। भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप के झटके 29.06 अक्षांश और 94.45 देशांतर पर महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

उधर समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान के बसपा में शामिल होने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। मायावती के सबसे करीबी और बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उमाशंकर सिंह ने कहा, 'बसपा में आजम खान का स्वागत है। आजम खान आए तो बसपा बिल्कुल मजबूत होगी। मायावती जी ने अपने कार्यकाल में माइनॉरिटी समाज से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को 22-22 विभाग दिया था। यह सब लोग देख रहे हैं। आजम खान मायावती जी पर भरोसा जाता रहे हैं, तो वह भरोसा करने लायक भी हैं। उनको लगता है यहां न्याय होगा।' 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज 22 सितंबर को देहरादून में बड़े आंदोलन का ऐलान किया था, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश भर के युवाओं को देहरादून आने की अपील भी की हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए देहरादून के कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट ने धारा 163 बीएनएसएस लागू लगाई। साथ ही बडे़ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। पुलिस-प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि देहरादून में धरना-प्रदर्शन के दौरान आमजन को होने वाली समस्याओं, यातायात और वर्तमान में जिले में कई स्थानों पर आई आपदा की स्थिति को देखते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को देहरादून के कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट ने धारा 163 बीएनएसएस लागू की है। देहरादून शहर में धारा 163 घंटाघर, चकराता रोड, गांधी पार्क, सचिवालय रोड, न्यू कैंट रोड, सहस्त्रधारा रोड, नेशविला रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, सहारनपुर रोड, परेड ग्राउंड, सर्वे चौक और डीएवी कॉलेज रोड पर लागू रहेगी।

उधर प्रदेश कांग्रेस उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में आज सोमवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी। सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर सरकार व आयोग का पुतला फूंकेंगे। प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा, भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामला प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ बड़ा धोखा है। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के दिशानिर्देश पर 22 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्न पत्र के तीन पन्ने परीक्षा के दौरान बाहर कैसे आए।

इधर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रविवार को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र बाहर आने के  मामले में देहरादून पुलिस और आयोग ने देर रात प्रेस वार्ता करके खुलासा किया कि पेपर का सिर्फ एक सेट, हरिद्वार के एक सेंटर से और एक अभ्यर्थी के लिए बाहर आया था। इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल नहीं, इसलिए पूरी परीक्षा की शुचिता पर सवाल खड़ा नहीं होता। यह पेपर सिर्फ कुछ लोगों के बीच ही आया था। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अभी तक जांच में एक अभ्यर्थी खालिद मलिक, उसकी बहन हीना व एक सहायक प्रोफेसर सुमन की भूमिका सामने आई है। दोनों महिलाओं से पूछताछ जारी है।  

उधर उत्तराखंड सरकार ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण समेत अवैध धार्मिक निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख जारी रखा है। इस कड़ी में एक बार फिर वन क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई तेज होने जा रही है, जिसके तहत ऐसे मामलों की खास तौर पर रिपोर्ट मांगी गई है, जिन पर खुद न्यायालयों ने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है या फिर न्यायालय से पूर्व में दिया गया स्टे खत्म हुआ है।