Awaaz24x7-government

जीवन गाड़ी है, समय पहिया... अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला लौट रहे भारत, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Life is a vehicle, time is a wheel... Astronaut Shubhanshu Shukla is returning to India, wrote an emotional post on social media

नई दिल्ली। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ऐतिहासिक यात्रा के बाद रविवार को भारत लौटने वाले हैं। इस दौरान वह अपने अनुभवों को दोस्तों और सहकर्मियों के साथ साझा करेंगे। वहीं इसरो 2027 में अपनी पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान की तैयारी कर रहा है। शुभांशु शुक्ला, जिन्होंने पिछले साल आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन के प्रशिक्षण हेतु अमेरिका में समय बिताया था, उनके अपने गृहनगर लखनऊ जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की उम्मीद है। शुक्ला 22-23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली लौटेंगे। अंतरिक्ष यात्री शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर हवाई जहाज में अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की और लिखा कि अमेरिका छोड़ते समय उनके मन में मिलीजुली भावनाएं थीं और वह भारत लौटकर अपने सफर को सभी के साथ साझा करने के लिए उत्साहित थे। शुक्ला ने पोस्ट में लिखा, ‘भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं। मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे। मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं। मुझे लगता है ज़िंदगी यही है – सब कुछ एक साथ।’ शुभांशु शुक्ला ने मिशन के दौरान और उसके बाद सभी से अविश्वसनीय प्यार और समर्थन प्राप्त करने के बाद, मैं आप सभी के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए भारत वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि अलविदा कहना मुश्किल होता है, लेकिन हमें जिंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए। जैसा कि मेरी कमांडर पैगी व्हिटसन बड़े प्यार से कहती हैं, ‘अंतरिक्ष उड़ान में एकमात्र स्थिर चीज़ बदलाव है।’ मेरा मानना है कि यह बात ज़िंदगी पर भी लागू होती है।’ शुक्ला ने यह भी कहा, ‘मुझे लगता है कि दिन के अंत में – ‘यूं ही चला चल राही – जीवन गाड़ी है समय पहिया’,” उन्होंने बॉलीवुड फिल्म स्वदेश के उस गीत को याद किया जो 25 जून को अमेरिका से आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन पर रवाना होने से ठीक पहले उनकी प्लेलिस्ट में था। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके सहायक प्रशांत नायर ने शुक्रवार को ह्यूस्टन स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया।