Awaaz24x7-government

Good Morning India: भारत-पाक के बीच होगा एशिया कप का फाइनल! तलाक याचिका पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, कहा- पति को पालतू चूहा कहना मानसिक क्रूरता! ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, उत्तराखण्ड में युवाओं का हल्ला बोल

Good Morning India: The Asia Cup final will be between India and Pakistan! The High Court's harsh comment on the divorce petition, saying calling your husband a pet rat is mental cruelty! Trump drops

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। सुप्रीम कोर्ट आज पुलिस थानों में CCTV की कमी से जुड़े स्वत: संज्ञान मामले पर आदेश सुनाएगा। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल लिंक के जरिए बिहार की महिलाओं को 7500 करोड़ रुपये वितरित करेंगे। वहीं प्रियंका गांधी आज बिहार में विपक्षी महागठबंधन की हर घर अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगी। इधर गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कई चीजों पर टैरिफ लगाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह एक अक्टूबर से फार्मास्यूटिकल दवाओं पर 100%, रसोई कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50%, असबाबवाला फर्नीचर पर 30% और भारी ट्रकों पर 25% आयात कर लगाएंगे। ट्रंप ने इसकी जानकारी ट्रुथ सोशल पर दी। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि दवा शुल्क उन कंपनियों पर लागू नहीं होंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका में विनिर्माण संयंत्र बना रही हैं। अतिरिक्त टैरिफ से पहले से ही बढ़ी हुई मुद्रास्फीति और बढ़ने का खतरा है, साथ ही आर्थिक विकास धीमा होने का भी खतरा है। क्योंकि ट्रंप के पिछले आयात करों के आदी हो रहे नियोक्ता अनिश्चितता के नए स्तरों से जूझ रहे हैं।

इधर सुप्रीम कोर्ट ने घर खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि यदि कोई बिल्डर खरीदार से भुगतान में देरी होने पर 18 प्रतिशत ब्याज वसूलता है, तो उसे भी उतना ही ब्याज चुकाना होगा अगर वो समय पर मकान या प्लॉट का कब्जा देने में विफल रहा है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा कोई कानूनी सिद्धांत नहीं है कि बिल्डर द्वारा खरीदार से वसूला गया ब्याज खरीदार को नहीं दिया जा सकता। मामला 2006 का है जब अपीलकर्ता ने एक प्लॉट बुक किया और 28 लाख रुपये से ज्यादा की राशि का भुगतान किया। इसके बावजूद बिल्डर ने मई 2018 तक प्लॉट का कब्जा नहीं दिया। लंबे इंतजार और उत्पीड़न के बाद खरीदार ने उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कराई और जमा राशि के साथ ब्याज वापसी की मांग की।

उधर पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश की टीम को 11 रनों से हरा दिया है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम सिर्फ 124 रनों पर सिमट गई। अब जीत के बाद पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और 28 सितंबर को उसका मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम से होगा। बांग्लादेश की टीम के लिए सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वह रन बनाना तो दूर, क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा।

इधर यूपी के गोरखपुर में चौथी कक्षा के एक लापता बच्चे की 4 घंटे की तलाश नाटकीय ढंग से तब खत्म हुई जब पुलिस ने एक खोजी कुत्ते की मदद से उसे अपने ही घर में गहरी नींद में सोते हुए पाया। 10 साल का लक्ष्य प्रताप सिंह बुधवार शाम लगभग पांच बजे खेलने के लिए बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा, जिससे उसके परिवार को अपहरण का संदेह हुआ। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसके दादा सदानंद सिंह ने चिलुआताल थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की फोटो सभी थानों और संबंधित व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल की तथा रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर जांच शुरू की। बच्चे का कोई सुराग न मिलने पर, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने श्वान दस्ते को बुलाया। सात वर्षीय डॉबरमैन नस्ल के खोजी कुत्ते ‘‘टोनी’’ को लक्ष्य की कमीज सूंघने के लिए दी गई। कुछ ही मिनटों में, टोनी घर के अंदर ऊपर की मंजिल पर भागा और एक बंद कमरे पर भौंकने लगा। जब पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा, तो लड़का एक कोने में सोता हुआ मिला। होश में आने पर, लक्ष्य ने स्वीकार किया कि वह ट्यूशन से बचने के लिए छिप गया था क्योंकि उसका होमवर्क अधूरा था।

उधर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पति-पत्नी के विवाद से जुड़े एक मामले में तलाक को बरकरार रखा है। रायपुर में रहने वाले बैंक कर्मचारी और लाइब्रेरियन की शादी 2009 में हुई थी। एक साल बाद बेटे का जन्म हुआ, लेकिन जल्द ही रिश्तों में खटास आ गई। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी ने गर्भपात के लिए सहमति देने को मजबूर किया और खुद को चोट पहुंचाई। वह अक्सर उसे पालतू चूहा कहकर अपमानित करती थी, जिसे कोर्ट ने मानसिक क्रूरता माना। अगस्त 2010 में पत्नी मायके चली गई थी और वापस नहीं लौटी। निचली अदालत ने पति के आरोपों को सही मानते हुए तलाक का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने भी पति द्वारा लगाए गए क्रूरता और परित्याग के आरोपों को सही ठहराते हुए तलाक को बरकरार रखा और पत्नी की अपील खारिज कर दी।

इधर श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की एक पूर्व छात्रा व वायु सेना की एक ग्रुप कैप्टन की शिकायत पर चैतन्यानंद सरस्वती की करतूतों का भंडाफोड़ हुआ। इसके बाद संस्थान ने छात्राओं से अपने स्तर पर बातचीत की तो जो बातें निकल कर आई, उसे सुनकर सभी स्तब्ध रह गए कि कैसे चैतन्यानंद छात्राओं का उत्पीड़न कर रहा था। इसके बाद संस्थान ने चैतन्यानंद के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार 31 जुलाई 2025 को संस्थान को एक पूर्व छात्रा का ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें आरोपित चैतन्यानंद सरस्वती की करतूतों का उल्लेख किया गया था। इसके बाद 1 अगस्त को संस्थान को भारतीय वायु सेना की एक ग्रुप कैप्टन की ओर से भी ई-मेल मिला। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ग्रुप कैप्टन के पास किसने शिकायत की थी।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखण्ड में इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला गरमाया हुआ है। युवाओं में जबरदस्त आक्रोश है और राजधानी देहरादून में प्रदर्शन चल रहा है। बेरोजगार युवा परेड मैदान से लगती सड़क के किनारे पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। बीते चार दिनों से युवा धरने पर बैठे हुए हैं। युवाओं ने सड़क पर ही भोजन बनाकर आंदोलन को जारी रखने का फैसला लिया है। 

इधर उधम सिंह नगर जिले में संपत्ति के लिए एक युवक ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। ये युवक पुश्तैनी जमीन अपने नाम पर करने के लिए अपने पिता को धमका रहा था। पुत्र की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि पिता ने जब जमीन उसके नाम नहीं की तो उसने तमंचे से गोली मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 3 तमंचे और 4 कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। 

उधर उत्तराखण्ड में 27 जनवरी 2026 को पहला यूसीसी दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों के संबंध में बृहस्पतिवार को गृह सचिव शैलेश बगौली ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। उन्होंने यूसीसी का प्रचार-प्रसार तेज करने और विवाह आदि के पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। गृह सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी विभिन्न मंचों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें और उन्हें प्रोत्साहित करें कि वे अपने विवाह का पंजीकरण अनिवार्य रूप से यूसीसी के अंतर्गत कराएं। आगामी 27 जनवरी 2026 को पहला यूसीसी दिवस मनाया जाएगा जिसके तहत सभी जिलों में यूसीसी से संबंधित विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से यूसीसी दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए सुझाव भी मांगे। सचिव ने मानसून के बाद ग्राम स्तर तक फिर से यूसीसी से जुड़ी जानकारियों का प्रचार-प्रसार तेज करने को कहा। इसके लिए विशेष शिविर भी लगाने के निर्देश दिए।