Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंकः पौड़ी में मंदिर से घर लौट रहे व्यक्ति को बनाया निवाला! दहशत में ग्रामीण, वन विभाग के खिलाफ आक्रोश

Leopard terror in Uttarakhand: A man returning home from a temple in Pauri was mauled! Villagers are terrified and angry against the Forest Department.

पौड़ी। उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक लगातार जारी है। ताजा मामला पौड़ी से सामने आया है, यहां गुरुवार को गजल्ट गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार गजल्ट गांव निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र नौटियाल गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे और घर लौटते समय रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में नौटियाल की मौके पर ही मौत हो गई और गुलदार शव को घसीट कर झाड़ियों में ले गया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के अधिकारी केवल गांव में औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं। कहा कि जब तक डीएफओ स्वयं गांव में नहीं आते और ग्रामीणों से संवाद नहीं करते, तब तक वह अपना विरोध जारी रखेंगे और शव को कहीं नहीं ले जाने देंगे। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक राजेन्द्र नौटियाल के छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह दूध बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुख और आर्थिक संकट दोनों का पहाड़ टूट पड़ा है।