ऐ सिपाही...! ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड....? तेजप्रताप यादव ने होली पर पुलिसकर्मी से वर्दी में कराया डांस, गरमाई सियासत

Hey cop...! If you don't dance, you will be suspended....? Tej Pratap Yadav made a policeman dance in uniform on Holi, politics heated up

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार उनके चर्चाओं में रहने का कारण होली पर पुलिसकर्मी से डांस करवाना है। खबरों की मानें तो होली के दिन तेजप्रताप यादव ने एक पुलिसकर्मी को धमकी दी और जबरन नाचने पर मजबूर किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सियासत भी गरमा गयी है। वीडियो में तेजप्रताप यादव स्टेज पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और माइक लेकर नीचे बैठे लोगों को निर्देश दे रहे हैं। इस बीच वह एक पुलिसकर्मी को ‘ठुमका लगाने’ के लिए कहते हैं। इसके साथ ही उनकी बात नहीं मानने पर सस्पेंड कराने की धमकी भी दे रहे हैं।

यह वीडियो पटना में तेजप्रताप यादव के घर पर आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है। वीडियो में तेजप्रताप यादव कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘ऐ सिपाही... ऐ दीपक...सुनिए... एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे... बुरा मत मानो होली है। वीडियो वायरल होने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अब बिहार में ऐसी हरकतों के लिए जगह नहीं है। राजीव रंजन ने कहा कि जंगलराज का दौर तो खत्म हो गया, लेकिन लालू जी के प्रथम युवराज की हरकतें देखिये। एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और नहीं मानने पर कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं। लालू परिवार के कुनबे को समझना होगा कि बिहार अब बदल गया है। बदलते बिहार में अब इस तरह की हरकतों के लिए जगह नहीं है। वहीं तेजप्रताप यादव का यह वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी निशाना साधा है।