उत्तराखण्डः होली पर रेस्टोरेंट को आग के हवाले करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे! पार्टी करने को लेकर हुआ था विवाद, अब होगी खातिरदारी

Uttarakhand: The accused who set the restaurant on fire on Holi have been arrested by the police! There was a dispute over partying, now they will be treated well

देहरादून। होली के दिन राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में रेस्टोरेंट में हुई आगजनी के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने रेस्टोरेंट में होली मनाने से रोकने पर हुए विवाद के बाद अन्य दोस्तों के साथ मिलकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार मामले में 25 वर्षीय सागर पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्रांट हरबर्टपुर, थाना सहसपुर, जिला देहरादून, 22 वर्षीय दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला थाना सहसपुर जिला देहरादून और 23 वर्षीय अंकुश कटारिया पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर, जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया है।