दर्दनाक हादसाः एमपी में टैंकर ने कार और पिकअप को उड़ाया! 7 लोगों की मौत, मंजर देख सिहर उठा हर कोई

 Tragic accident: Tanker blew up car and pickup in MP! 7 people died, everyone was shocked to see the scene

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां धार में हुए भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बदनावर-उज्जैन मार्ग पर ग्राम बामनसुता के निकट रात करीब 11 बजे हुआ। इस दौरान एक गैस टैंकर ने पिकअप और कार को टक्कर मार दी। राहगीरों ने हादसे की सूचना बदनावर थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। कार सवार मृतक मंदसौर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक इंडेन गैस टैंकर उज्जैन की ओर जा रहा था। बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर टैंकर रॉन्ग साइड से चल रहा था। इसी दौरान टैंकर ने पहले पिकअप को टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे से आ रही कार को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप टैंकर के नीचे घुस गया। मृतकों में मंदसौर, रतलाम और जोधपुर के निवासी शामिल हैं।