होली के दिन बड़ा हादसा! राजकोट में 12 मंजिला मकान में लगी आग, तीन लोगों की मौत

Big accident on Holi day! Fire broke out in a 12-storey building in Rajkot, three people died

नई दिल्ली। गुजरात के राजकोट में आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां 12 मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। अधिकारियों की मानें तो घटना 150 फुट रिंग रोड इलाके में हुई। यहां एक 12 मंजिला इमारत में आग लग गई। हालांकि इस इमारत में फंसे लगभग 40 निवासियों को बचा लिया गया। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त बी. जे. चौधरी ने कहा, ‘‘सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अटलांटिस अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ अधिकारी ने कहा कि दोपहर के आसपास आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान कल्पेश लेउवा और मयूर लेउवा के रूप में हुई है। वहीं तीसरे व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने आगे बताया कि मृतकों में से दो लोग बाहरी थे और किसी काम से इमारत में आए थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने ऊपरी मंजिलों पर फंसे लगभग 40 लोगों को बचा लिया है। इनमें से पांच लोगों को दमकल विभाग की ‘हाइड्रोलिक क्रेन’ की मदद से नीचे उतारा गया। इस सिलसिले में जांच जारी है।’’ बता दें कि ऐसे ही एक मामले में दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एक मकान में गुरुवार रात आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना रात करीब नौ बजे इलाके के डी ब्लॉक से मिली और दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।