बड़ी खबरः भारत की जीत का जश्न मनाने पर महू में बवाल! मस्जिद के बाहर भड़की हिंसा, आगजनी और पथराव के बाद बढ़ा तनाव

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत पर पूरे देशभर में जश्न मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी हुई और जीत की खुशी मनाई गयी। इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया और मामला हिंसा, आगजनी और पथराव में तब्दील हो गया। इस हिंसा से जुड़ी कुछ वीडियोज भी अब सामने आई हैं।
रविवार को जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती तो पूरा देश जश्न में डूबा नजर आया, लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर के महू से परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहां कुछ लोगों को भारत की जीत का जश्न मनाना पसंद नहीं आया। दरअसल इंदौर के महू में लोग जीत के बाद विजय जुलूस निकाल रहे थे। जैसे ही जुलूस महू के जामा मस्जिद रोड पर पहुंचा, तो आतिशबाजी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जश्न के माहौल के बीच अचानक मारपीट शुरू हो गई। पत्थर चलने लगे और आगजनी होने लगी। दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। भीड़ ने दुकानों, सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाया और आगजनी की। पुलिस को सूचना मिलते ही भारी फोर्स महू के जामा मस्जिद इलाके में पहुंची। सिचुएशन फिलहाल कंट्रोल में है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस बीच एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में असामजिक तत्व सड़क पर जुटे हैं। साथ ही असामजिक तत्वों की भीड़ ने कपड़ों से अपना मुंह भी छिपाकर रखा था। वहीं भीड़ में जितने लोग हैं, सभी के एक हाथ में डंडा है, जबकि दूसरे हाथ से वे पत्थर उठा-उठाकर जश्न की रैली में शामिल लोगों को मार रहे हैं।