सड़क पर लॉ स्टूडेंट ने बरपाया कहरः पहले कार से पांच लोगों को कुचला, फिर चिल्लाने लगा ‘एनदर राउंड... एनदर राउंड’, वीडियो देख सहम उठा हर कोई

नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा में विगत गुरूवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक कार सवार युवक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। ये हादसा कारेलीबाग स्थित आम्रपाली में हुआ। इस भीषण हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे में एक छोटी बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसा होने के बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि कार का एयरबैग भी खुल गया। हादसे को अंजाम देने के बाद भी युवक सड़क पर उतर कर चिल्लाता हुआ देखा गया। कार से उतरने के बाद शख्स लगातार ‘एनदर राउंड’ चिल्ला रहा था, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखकर हर कोई युवक के नशे में होने की बात कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कार से बाहर निकलकर युवक सड़क पर चिल्लाते हुए ‘एक और राउंड’, ‘एक और राउंड’ और ‘ओम नमः शिवाय’ चिल्लाने लगा। इस बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई लगा दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं अब आरोपी 20 वर्षीय युवक ने इस बात से इनकार किया है कि उसने घटना के दौरान शराब पी रखी थी। साथ ही युवक ने दावा किया है कि एक स्कूटी सवार से टक्कर के बाद एयरबैग खुल गया था, जिसकी वजह से उसे आंख से दिखाई नहीं दिया और सड़क किनारे खड़े 4 अन्य लोग कुचल गए। साथ ही युवक ने तेज गति से कार चलाने से भी इनकार किया है। मीडिया से बात करते हुए आरोपित युवक रक्षित चौरसिया ने कहा कि चौराहे के पास एक गड्ढा था। मैंने जगह देखकर साइड से निकलने की कोशिश की लेकिन गड्ढे के कारण मेरी कार आगे चल रहे स्कूटर से टकरा गई। झटका लगने की वजह से एयरबैग खुल गया, जिससे आगे कुछ दिखाई नहीं दिया और अन्य लोग कुचल गए। मेरे कार की स्पीड 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा नहीं थी। खबरों के मुताबिक रक्षित चौरसिया उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है और वडोदरा के एक विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई कर रहा है।