होली का पर्वः संभल में तैनात रहेगी थ्री लेयर सिक्योरिटी! ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से होगी निगरानी, पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट

Holi festival: Three layer security will be deployed in Sambhal! Surveillance will be done through drone cameras and CCTV, police and administrative staff are on alert

संभल। देशभर में रंगों के पर्व होली की धूम मची हुई है। इस बीच होली को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इसी क्रम में संभल के जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने होली जुलूस पर प्रशासन की तैयारी के बारे में जानकारी दी है। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि संभल में होली पर 3 लेयर सिक्योरिटी तैनात रहेगी। संभल के जिलाधिकारी ने कहा कि अब जब रमजान और होली एक साथ पड़ रहे है, तो उस दौरान संभल में 29 सेक्टर और 6 जोन बनाए गए हैं। थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है, ताकि कोई अशांति ना हो। संभल के जिला अधिकारी ने कहा कि 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और नगर पालिका की मदद से हर त्यौहार पर करीब डेढ़ सौ एक्स्ट्रा कैमरे लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि एक बार ड्रोन से निगरानी कर ली गई है जबकि एक बार और की जाएगी। इसके अलावा डीआईजी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि हमने हर मोहल्ले और गांव में शांति समिति की बैठक की और जिला स्तर पर दो समिति की बैठक की है। उन्होंने कहा कि हमने 27 त्वरित प्रतिक्रिया दल भी बनाए हैं। संभल में मुस्लिम पक्ष ने जुलूस के रास्ते में आने वाली लगभग 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का फैसला लिया है। कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कई अहम फैसले लिए हैं। संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि धार्मिक स्थलों को आपसी सहमति से ढका जाएगा। हिंदू समुदाय 2.30 बजे तक होली खेल ले। इसके बाद मुस्लिम पक्ष नमाज पढ़ेगा। यह फैसला होली पर निकाले जाने वाले चौपाइयों के जुलूस को देखते हुए लिया गया है। जुलूस रूट के दौरान पड़ने वाले सभी मस्जिदों को ढका जाएगा।