सनसनीखेजः बिहार में दो दिन के अंदर दो पुलिस अफसरों की हत्या! अररिया के बाद मुंगेर में दारोगा की मौत, एनकाउंटर में मुख्य आरोपी को लगी गोली

Sensational: Two police officers killed in Bihar within two days! After Araria, a sub-inspector died in Munger, the main accused was shot in an encounter

नई दिल्ली। बिहार से लगातार दो सनसनीखेज वारदातें सामने आई हैं। यहां बेखौफ बदमाशों द्वारा दो दिन के अंदर दो पुलिस अफसरों की हत्या कर दी गयी। इन वारदातों से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि दो दिनों पहले भीड़ ने अररिया में एएसआई राजीव रंजन को मार डाला था। अब मुंगेर में भीड़ ने एएसआई संतोष कुमार सिंह पर हमला कर उनकी जान ले ली। जानकारी के मुताबिक एएसआई विवाद सुलझाने के लिए पुलिस टीम के साथ नंदलालपुरा इलाके में पहुंचे थे। वहां दो परिवारों में झगड़े की खबर थी। जानकारी मिलने के बाद एएसआई संतोष कुमार अपनी टीम लेकर दोनों पक्षों से बात करने पहुंचे थे। इसी दौरान विवाद बढ़ा तो तभी किसी अज्ञात शख्स ने एएसआई संतोष कुमार पर तेज धार वाले हथियार से सिर पर हमला कर दिया। हमले में एएसआई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालत ऐसी हो गई कि उन्हें पटना रेफर करना पड़ा, लेकिन एएसआई को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई। इधर एएसआई संतोष कुमार के हमलावर का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी है और वह घायल बताया जा रहा है।