Good Morning India: जब बिना सूचना के अचानक राष्ट्रपति भवन पहुंच गए थे धनखड़, मच गया था हड़कंप! अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बोले- कुछ तो गड़बड़ है! देशभर में बारिश का कहर, आज ब्रिटेन की यात्रा के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री मोदी

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज ब्रिटेन की यात्रा के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच आज से शुरू होगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मानसून सत्र के पहले दिन ये फैसला किया। राष्ट्रपति को लिखे पत्र में उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। लेकिन इससे पहले एक घटना घटी थी जिससे राष्ट्रपति भवन में मौजूद अधिकारियों को चिंता में डाल दिया था। दरअसल, राष्ट्रपति भवन में सबकुछ प्रोटोकॉल के हिसाब से चलता है। राष्ट्रपति सचिवालय को लंबे समय से ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं का सामना नहीं करना पड़ा था। जगदीप धनखड़ सोमवार रात नौ बजे अचानक राष्ट्रपति भवन द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे तो कार्यालय में हड़कंप मच गया और एडीसी सैन्य सचिव के पास धनखड़ की उपस्थिति की खबर देने दौड़े। एडीसी सैन्य सचिव ने राष्ट्रपति मुर्मू के साथ जल्दबाजी में आयोजित बैठक के बाद, संविधान के अनुसार, धनखड़ ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद उन्होंने रात 9.25 बजे एक्स पर जनता को यह खबर दी।
इधर यूक्रेन की राजधानी कीव और कई अन्य शहरों में मंगलवार को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। ये लोग राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से एक नए कानून को रद्द करने की मांग कर रहे थे, जिसे भ्रष्टाचार विरोधी संस्थाओं को कमजोर करने वाला माना जा रहा है। रूस के साथ 3 साल से चल रही जंग के बीच यह सरकार के खिलाफ पहला बड़ा प्रदर्शन था। बता दें कि यूक्रेन की संसद ने हाल ही में एक कानून पास किया है, जिसके तहत 2 प्रमुख भ्रष्टाचार विरोधी संस्थाओं, नेशनल एंटी-करप्शन ब्यूरो ऑफ यूक्रेन (NABU) और स्पेशलाइज्ड एंटी-करप्शन प्रॉसिक्यूटर्स ऑफिस (SAPO) पर निगरानी बढ़ाई जाएगी।
उधर पाकिस्तान की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सात प्रमुख नेताओं को लाहौर की आतंकवाद निरोधी अदालत (Anti-Terrorism Court - ATC) ने 10-10 साल की सजा सुनाई है। यह सजा 9 मई 2023 को हुई हिंसा से जुड़े मामलों में सुनाई गई है, जिसमें सरकारी और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए गए थे।
इधर बांग्लादेश में हाल ही में हुए प्लेन हादसे ने सभी को दहला कर रख दिया था। बांग्लादेशी वायुसेना के एक ट्रेनर फाइटर जेट ढाका में स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकराकर क्रैश हो गया था। इस हादसे में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हुई थी। बांग्लादेश पर आई इस मुसीबत के वक्त में भारत ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। भारत ने कहा है कि बांग्लादेश में विमान हादसे में घायल लोगों के इलाज के लिए स्पेशल डॉक्टरों और नर्सों की टीम भेजी जा रही है।
उधर हाशिम बाबा गिरोह के एक शार्पशूटर को जेल से रिहा होने के कुछ महीने बाद हथियार तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले की अधिक जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके खिलाफ मकोका सहित 13 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान नदीम उर्फ कालिया (41) के रूप में हुई है। उसे 20 जुलाई को मध्य दिल्ली के चांदनी महल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से अमेरिका निर्मित एक पिस्तौल बरामद की गई।
इधर देशभर में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। झारखंड में मंगलवार को तेज बारिश के दौरौन बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हिमाचल में पहाड़ से ट्रक पर पत्थर गिरने से दो व्यक्ति घायल हो गए। मौसम विभाग ने उत्तर से पश्चिम समेत पूरे देश में अगले पांच से छह दिनों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में वर्षा जनित घटनाओं में अब तक 74 लोगों की मौत हुई है और 34 लापता हैं। राज्य में 435 सड़कें बंद हैं।
उधर जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के बाद विपक्ष के नेता लगातार सवाल कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सवाल किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ का हालचाल जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कोई नेता क्यों नहीं गया? जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोकप्रिय उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया, लेकिन भाजपा का कोई भी नेता उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उनसे मिलने नहीं गया।’
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रधानमंत्री पोषण योजना (मिड डे मील) में तीन करोड़ के घपले के मामले में एडी गढ़वाल कंचन देवराड़ी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने मामले में जांच अधिकारी नामित अपर निदेशक गढ़वाल कंचन देवराड़ी और शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक हेमेंद्र गंगवार से दो दिन के भीतर जांच मांगी है।
इधर कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्रभारी सचिव को विजिलेंस की टीम ने फल-सब्जी मंडी समिति की दुकानों के लाइसेंस रिन्यूवल करने के नाम पर दो लोगों से 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि प्रभारी सचिव ने लाइसेंस जारी करने के नाम पर दो दुकानदारों से उक्त रकम मांगी थी।
उधर उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां हैं। कल गुरुवार 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान होना है। दूरस्थ इलाकों के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां पहले ही रवाना की जा रही हैं। पहाड़ी जिलों में दुर्गम स्थानों पर भी मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए खड़ी चढ़ाई है और पोलिंग पार्टियों को कई किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ रहा है। पिथौरागढ़ जिले में मतदान केंद्र को जा रहे एक मतदान कर्मी को रास्ते में हार्ट अटैक आ गया।