Awaaz24x7-government

Good Morning India: अमेरिका का बड़ा बयान, जल्द टूट सकता है भारत-पाकिस्तान का संघर्ष विराम! अब राजस्थान से सामने आई 'नीले ड्रम' की सनसनीखेज वारदात! छोटे अपराधों में सजा का प्रावधान होगा खत्म, आज दो महत्वपूर्ण विधेयक होंगे पेश

Good Morning India: America's big statement, India-Pakistan ceasefire may break soon! Now a sensational incident of 'blue drum' has come to light from Rajasthan! Provision of punishment for minor cri

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। पश्चिम बंगाल में मंत्रिमंडल की बैठक आज होगी। इस दौरान EC से बढ़ते टकराव पर चर्चा करेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। वहीं त्रिपुरा हाईकोर्ट आज 10 हजार से ज्यादा बर्खास्त शिक्षकों के मामले में सुनवाई करेगा। इधर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। वहीं आज से तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच हो रही गतिविधियों पर 'हर रोज नजर रखता है', क्योंकि दोनों देशों के बीच संघर्ष-विराम बहुत जल्द टूट सकता है। रूबियो ने ‘एनबीसी न्यूज’ के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में कहा, 'युद्ध-विराम का एकमात्र तरीका यह है कि संघर्षरत पक्ष एक-दूसरे पर गोलीबारी बंद करने पर सहमत हों। और रूस अभी तक इस पर सहमत नहीं हुआ है। इसके अलावा, मैं कहूंगा कि संघर्ष-विराम की एक जटिलता यह है कि उसे बनाए रखना होता है, जो बहुत मुश्किल है। मेरा मतलब है, हम हर रोज इस बात पर नजर रखते हैं कि पाकिस्तान और भारत के बीच क्या हो रहा है, कंबोडिया और थाईलैंड के बीच क्या हो रहा है।' 

इधर देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव नौ सितंबर को होने वाला है और सत्ता पक्ष एनडीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए के लिए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। वहीं विपक्षी गठबंधन ने अबतक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। विपक्षी नेता आज यानी सोमवार, 18 अगस्त की सुबह इसे लेकर बैठक करने वाले हैं, बैठक में उपराष्ट्रपति के संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर अगर सहमति बन गई तो आज ही नाम का ऐलान हो जाएगा।  

उधर राजस्थान में भी उत्तर प्रदेश के मेरठ की तरह एक नीले ड्रम में एक युवक को मारकर दबाने का मामला सामने आया है। ऊपर से नीले ड्रम में नमक डाल दिया गया। इसके बाद से पूरा परिवार फरार है। जिस मकान में परिवार किराए पर रहता था। उस मकान मालिक का लड़का भी फरार बताया गया है। ये सनसनीखेज मामला खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास इलाके का है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के अंतर्गत किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में एक नील ड्रम में डेड बॉडी मिलने के बाद से सनसनी फैल गई। एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम से तेज बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम की जांच की तो उसमें एक युवक का शव बरामद हुआ।

इधर जीवन और व्यापार को सुगम बनाने के उद्देश्य से कुछ छोटे अपराधों में सजा के प्रविधान को खत्म करने वाला जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025 (2.0) सोमवार को लोकसभा में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पेश करेंगे। इस विधेयक के माध्यम से 350 से अधिक प्रविधानों में संशोधन का प्रस्ताव है। इस कदम से देश में व्यवसाय के लिए अधिक अनुकूल और नागरिक-केंद्रित वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। यह विधेयक देश के कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने के सरकार के प्रयास का हिस्सा है। लोकसभा की वेबसाइट पर प्रकाशित निचले सदन की कार्यसूची के अनुसार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री जन विश्वास (प्रविधानों में संशोधन) विधेयक, 2025 पेश करेंगे।

उधर अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी के उपलक्ष्य में सोमवार को लोकसभा में 'अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री- 2047 तक विकसित भारत के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका' विषय पर विशेष चर्चा होगी। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी कार्यसूची में इसकी जानकारी दी गई है। इस ऐतिहासिक चर्चा के साथ-साथ लोकसभा में दो महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जन विश्वास (प्रविधानों में संशोधन) विधेयक, 2025 पेश करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव रखेंगे। दूसरा विधेयक भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 है। इसे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पेश करेंगे। इस विधेयक के जरिये भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 में और संशोधन करने का प्रस्ताव किया गया है।

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों का मसौदा राज्यों को दे दिया है और दीपावली से पहले प्रस्ताव को लागू करने के लिए उनका सहयोग मांगा गया है। पीएम मोदी ने कहा कि माल एवं सेवा कर (GST) में सुधार से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ ही छोटे और बड़े व्यवसायों को भी काफी फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने रविवार को दिल्ली में दो नए एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी कानून को आसान बनाने और टैक्स रेट में संशोधन करने का इरादा रखती है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में पहली बार पेपरलेस सत्र होगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राष्ट्रीय ई-विधानसभा एप्लीकेशन (ई-नेवा) के तहत किए गए डिजिटाइलेशन कार्य से इस बार सभामंडप में काफी व्यवस्थाओं में बदलाव नजर आएगा। राष्ट्रीय ई-विधानसभा एप्लीकेशन (ई-नेवा) के माध्यम से विधानसभाओं को डिजिटाइजेशन किया गया है। प्रदेश में इसकी शुरुआत देहरादून स्थित विधानसभा में फरवरी 2025 में हुए बजट सत्र से पेपरलेस सत्र की गई थी। भराड़ीसैंण विधानसभा में ई-नेवा के काम चलने के कारण प्रदेश सरकार ने बजट सत्र देहरादून में कराने का निर्णय लिया था। अब काम पूरा होने के बाद मानसून सत्र 19 से 22 अगस्त तक भराड़ीसैंण विधानसभा में किया जा रहा है।

उधर रविवार देर रात सालियर बाईपास पर पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान उवेश निवासी पुरानी तहसील, कोतवाली गंगनहर रुड़की के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, करीब रात 10:30 बजे गंगनहर कोतवाली पुलिस सालियर बाईपास से पनियाला जाने वाले मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बुलेट सवार युवक को संदेह के आधार पर रोकने की कोशिश की गई। लेकिन युवक ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा।

इधर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष समेत पंचायत प्रतिनिधियों और नगर निगम पार्षदों को सम्मानित किया। इस मौके पर हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं के बीच भुट्टा-जलेबी पार्टी दी। हरीश रावत ने कार्यक्रम को कार्यकर्ता सम्मान पार्टी का नाम दिया है। हरीश रावत ने सभी निर्वाचित नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देहरादून के पंचायत चुनाव के नायक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह रहे हैं। जिन्होंने कुशलता के साथ और अपने नेतृत्व क्षमता के बुते कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निराशा को तोड़ दिया है। विभिन्न चुनाव में हारने के बाद प्रीतम सिंह के नेतृत्व में तमाम सरकारी बाधाओं, अड़चनों के बावजूद भी उन्होंने कांग्रेस का परचम लहराया है।

उधर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त किए जाने की मांग की। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के समक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कांग्रेस जनों ने राज्यपाल से मुलाकात करते हुए प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुई धांधलियों का मुद्दा भी उठाया है।