Good Morning India: ट्रंप की बड़ी पहल, पुतिन-जेलेंस्की के बीच शांति वार्ता की तैयारी! मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज! नहीं रहे '3 ईडियट्स' के प्रोफेसर, आज शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा सत्र, भराड़ीसैंण में धारा 163 लागू

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। बिहारमें राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज तीसरा दिन है। वहीं इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक आज होगी, जिसमें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA की संसदीय बैठक को संबोधित करेंगे।
अब बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की। इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता पर चर्चा हुई। ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन में शांति की संभावना को लेकर सभी बहुत खुश हैं। जेलेंस्की के साथ यूरोपीय नेताओं, जैसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब, नाटो महासचिव मार्क रूट और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी मौजूद रहे।
इधर आमिर खान की '3 ईडियट्स' से लेकर अक्षय खन्ना-ऐश्वर्या राय की 'आ अब लौट चलें' जैसी फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता अच्युत पोतदार अब इस दुनिया में नहीं रहे। 3 ईडियट्स में एक स्ट्रिक्ट प्रोफेसर के लिए मशहूर अच्युत पोतदार ने 91 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने थाणे के जूपिटर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली, जहां वह खराब सेहत के चलते पिछले कुछ दिनों से भर्ती थे। अब तक उनके निधन का कारण सामने नहीं आया है। आज यानी 19 अगस्त को दिग्गज अभिनेता का थाणे में अंतिम संस्कार होगा।
उधर राजस्थान के जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें मनिका विश्वकर्मा ने जीत हासिल की और उनके सिर पर इस ब्यूटी पेजेंट का ताज सजा। इससे पहले 2024 में मनिका मिस यूनिवर्स राजस्थान के लिए चुनी गई थीं और अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज अपने नाम करने के बाद वह थाईलैंड में आयोजित होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी, जो इस साल के आखिरी में आयोजित होने वाले हैं।
इधर दो दिवसीय भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी मंगलवार को भारत के एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे। दोनों पक्ष सीमा विवाद के स्थायी हल के लिए गठित विशेष दल की वार्ता का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को सुबह 11 बजे वांग और डोभाल की मुलाकात सीमा वार्ता के विशेष प्रतिनिधि (एसआर) के तौर पर होगी। सोमवार को जब वांग यी दिल्ली पहुंचे, तो कुछ ही घंटों बाद जयशंकर के साथ उनकी टीम की मुलाकात हुई। वांग यी के साथ सोमवार को बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने दोनों देशों के रिश्तों से जुड़े तकरीबन हर मुद्दे का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमारे रिश्तों में कठिन समय देखने के बाद दोनों देशों को अब आगे बढ़ने की ओर देखना चाहिए।
उधर केंद्र सरकार जीएसटी सिस्टम में सुधार के तहत एयर कंडीशनर (AC) को 28 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब से हटाकर 18 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब में डालने का प्रस्ताव दिया है। सरकार के इस प्रस्ताव से होम एप्लायंसेज बनाने वाली कंपनियों को आगामी त्योहारों के दौरान अच्छी बिक्री की उम्मीद है। जीएसटी में सुधार लागू होने के बाद अलग-अलग मॉडल के आधार पर एसी की कीमतें 1500 रुपये से 2500 रुपये तक कम हो जाएंगी। सरकार द्वारा हाल ही में इमकम टैक्स में कटौती और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में संशोधन के बाद कीमतों में ये कटौती होने जा रही है।
इधर मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर फायरिंग की घटना हुई। इसके बाद एल्विश के पिता ने रविवार को एफआईआर भी दर्ज कराई। अब इस फायरिंग की घटना पर एल्विश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह और उनका परिवार सुरक्षित हैं। घटना के कई दिन बाद आया एल्विश का बयान फैंस के लिए राहत की सांस जैसा रहा है।
उधर 18 अगस्त से चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट के तीसरे मैच में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीमें आमने-सामने हैं। मुकाबले का पहला दिन महाराष्ट्र के लिए काफी अच्छा रहा। ऋतुराज गायकवाड़ जो अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इस मैच में गेंदबाजी की और एक विकेट भी अपने नाम किया। गायकवाड़ ने जहां पहले दिन अपने गेंदबाजी से सभी को इम्प्रेस किया तो वहीं पृथ्वी शॉ ने फील्डिंग में तीन कैच पकड़कर सभी को प्रभावित किया। आपको बता दें कि गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ पहली बार एक साथ खेल रहे हैं।
अब उत्तराखण्ड की खबरों की तरफ रुख करते हैं, गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज मंगलवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। सत्र शुरू होने से पहले यहां धारा 163 को लागू कर दिया गया है। जो सत्र समाप्ति की तिथि 22 अगस्त शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगी। विधानसभा सत्र को सुव्यवस्थित, सफल व शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
इधर कलियर के बेड़पुर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनका शांतिभंग में चालान किया गया है। घटनास्थल पर पुलिसबल तैनात है। पिरान कलियर नगर पंचायत के बेड़पुर वार्ड दो में रविवार शाम को बच्चे आपस में खेल रहे थे। इसी बीच बच्चों में विवाद हो गया। उसके बाद बच्चों के परिजन भी आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में कहासुनी व गाली-गलौज होने लगी। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे।
उधर उत्तराखंड में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है। प्रदेशवासियों को अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादनू और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है।
इधर 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली स्थित खीर गंगा और तेलगाड़ में आए सैलाब में लापता हुए लोगों की खोजबीन के बाद करीब 14 दिन बाद एक शव मिला। शव झाला में भागीरथी नदी में मिला है, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। इसी तरह अब मिलने वाले शवों की शिनाख्त प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में अब इन शवों की पहचान डीएनए टेस्ट के माध्यम से की जाएगी।
उधर ओएलएक्स प्लेटफॉर्म पर मकान किराए के विज्ञापन डालने वाले व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी पहचान और सेना/पैरामिलिट्री कर्मचारी की ड्रेस पहनकर धोखाधड़ी करता था। आरोपी को एसटीएफ टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा था।