Awaaz24x7-government

Good Morning India: अब चीन पर मेहरबान हुए ट्रंप, टैरिफ निलंबन को 90 दिनों के लिए बढ़ाया, BLA को US ने घोषित किया आतंकी संगठन! सिर्फ तीन मिनट में बदल गया 60 साल पुराना कानून, उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों में बारिश का बड़ा अलर्ट

Good Morning India: Now Trump has become kind to China, tariff suspension extended for 90 days, US has declared BLA a terrorist organization! 60 years old law changed in just three minutes, big rain

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। बिहार SIR पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहे हैं। सोमवार को ट्रंप ने चीनी सामानों पर लगने वाले टैरिफ की डेडलाइन को फिर से आगे बढ़ा दिया। ट्रंप ने इस संबंध में एक आदेश पर हस्ताक्षर किए। यह फैसला चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वार की समयसीमा खत्म खत्म होने के कुछ घंटे पहले लिया गया। अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल और सीएनबीसी ने बताया कि ट्रंप ने चीन पर लगने वाले टैरिफ पर रोक 90 दिनों के लिए बढ़ा दी है। यह रोक मंगलवार को समाप्त होने वाली थी। इतना ही नहीं, ट्रंप ने ये तक कह दिया कि चिनफिंग के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं और चीन काफी अच्छे से व्यवहार कर रहा है।

इधर अमेरिका ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया। अमेरिका ने कहा कि बीएलए को उपनाम द मजीद ब्रिगेड से भी जाना जाता है और वह उग्रवादी समूह है। विदेश विभाग ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विदेश विभाग के अनुसार, बीएलए को वर्ष 2019 में विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित किया गया था। उसने तब पाकिस्तान में हुए कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

उधर संसद के मानसून सत्र में जारी जबरदस्त हंगामे और सत्ताधारी दल-विपक्ष के बीच गतिरोध के बीच दिल्ली में विपक्षी दलों के कई दिग्गज सांसद रात्रिभोज में जमा हुए। आम तौर पर सक्रिय रहने वाले पुरुष नेताओं के अलावा डिनर में महिलाओं की उल्लेखनीय उपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा। रात्रिभोज की मेजबानी राज्यसभा में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे कर रहे हैं। इस आयोजन में सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और सपा सांसद डिंपल यादव समेत कई और चर्चित हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इंडिया ब्लॉक के इस बहुचर्चित समागम और रात्रिभोज में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद मीसा भारती, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।

इधर 63 साल पुराने आयकर कानून को बदलने के लिए लाया गया नया आयकर विधेयक (संख्या 2) 2025 सोमवार को लोकसभा में बिना किसी बहस के केवल तीन मिनट में पारित हो गया। यह बिल एक व्यक्तियों और कंपनियों के लिए आयकर कानून में बदलाव से जुड़ा प्रमुख विधायी कदम है। नए आयकर विधेयक में टीडीएस, छूट और अन्य जटिल अनुपालनों को सुव्यवस्थित करने की बात कही गई है। यह बिल देरी से दाखिल किए गए आयकर रिटर्न के मामलों में भी बिना किसी दंड के रिफंड का दावा करने की अनुमति देता है। नया संशोधित आयकर बिल लोकसभा में ऐसे समय में पारित किया गया जब विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बरती जा रही अनियमितताओं के आरोपों के विरोध में हंगामा कर रहे थे।

उधर उत्तराखंड, यूपी और बिहार में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है। दिल्ली-एनसीआर में देर रात से ही बारिश हो रही है। उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। बारिश के चलते उत्तराखंड में मौसम विभाग ने लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। उत्तरकाशी के हर्षिल को प्रशासन खाली करवाने में जुटा हुआ है। यहां आर्टिफिशिएल झील के टूटने का खतरा मंडरा रहा है।  इस बीच उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को अगले 3 दिनों के लिए 14 अगस्त तक रोक दिया है।

इधर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल्याण डोंबिवली नगर निगम (KDMC) ने मांस-मछली की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। KDMC के इस आदेश पर विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया है और लोगों के खाने के विकल्पों का उल्लंघन बताया है। दरअसल, कल्याण डोंबिवली नगर निगम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त की आधी रात से 15 अगस्त की आधी रात तक 24 घंटे के लिए सभी लाइसेंसी मांस की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि इस दौरान किसी भी जानवर को मारा गया या मांस बेचा गया, तो महाराष्ट्र नगर निगम अधिनियम, 1949 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की है। जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई। हमने सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है। मैं प्रधानमंत्री का हमारे लोगों के प्रति उनके गर्मजोशी भरे समर्थन के लिए आभारी हूं।'' जेलेंस्की ने कहा, ''मैंने हमारे शहरों और गांवों पर रूसी हमलों और कल ज़ापोरिज्जिया के बस अड्डे पर हुए हमले के बारे में बताया, जहां रूस की ओर से जानबूझकर की गई बमबारी में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। यह ऐसे समय में है जब युद्ध को समाप्त करने की कूटनीतिक संभावना है। युद्धविराम के लिए तत्परता दिखाने के बजाय, रूस केवल कब्जा और हत्याएं जारी रखने की अपनी इच्छा दिखा रहा है।''

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद आज होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। जूनियर और माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए 347 केंद्रों में होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में लगभग 65 हजार छात्र-छात्राओं को शामिल होना था। 

इधर नैनीताल में जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के साथ ही सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस समर्थित पुष्पा नेगी के नामांकन पर भाजपा के आनंद दरमवाल ने चुनाव अधिकारी को पत्र देकर आपत्ति दर्ज की और कहां पुष्पा नेगी और उनके परिवार के द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जा किया है। लिहाजा उनका नामांकन रद्द किया जाए। आपत्ति दर्ज करने के बाद शाम तक जिला पंचायत कार्यालय में हंगामा होता रहा। करीब 4 घंटे तक पुष्पा नेगी के नामांकन पत्र की जांच की गई। इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य ने प्रत्याशी पुष्पा नेगी के उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा सत्ता के दबाव में पुष्पा का नामांकन रद्द करने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में चुनाव अधिकारी उनके हस्ताक्षर में भिन्नता और जमीन पर अवैध कब्जा समेत विभिन्न आरोप लगाकर उनका नामांकन रद्द करने में जुटी थी।

उधर उत्तराखंड हाईकोर्ट नैनीताल ने प्रदेश भर के जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के उमीदवारों के लिए जारी आरक्षण सूची को लेकर अभिषेक सिंह की याचिका पर सुनवाई की। अभिषेक सिंह जिला पंचायत देहरादून के अध्यक्ष के उम्मीदवार थे। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत नहीं दी है, साथ ही राज्य सरकार से चार हफ्ते में विस्तृत जवाब मांगा है।

इधर उत्तराखंड के 12 जिलों में से चार जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों के सामने कोई मैदान में नहीं आया। वहीं, 11 ब्लॉक प्रमुख के पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन तय है। सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के नामांकन की प्रक्रिया हुई। इसके बाद देर शाम तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। नामांकन के रुझानों से चार जिला पंचायत अध्यक्ष और 11 ब्लॉक प्रमुख का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। बाकी आठ जिला पंचायत अध्यक्ष और 78 ब्लॉक प्रमुख के पदों पर अब 14 अगस्त को मतदान होगा।