Awaaz24x7-government

Good Morning India: घर-घर जन्मे कान्हा, बिखरी अनूठी छठा! यहां एकतरफा प्यार में पागल आशिक ने स्पीकर में भरकर भेजा मौत का पार्सल, दिल्ली पहुंचे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला! रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Kanha born in every home, unique beauty spread! Here a lover mad in one-sided love sent a parcel of death packed in a speaker, Indian astronaut Shubhanshu Shukla reached Delhi! Tr

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग आज रविवार दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। वहीं भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर काठमांडू पहुंचेंगे। इधर राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा आज से शुरू होगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, देशभर में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और भक्ति-भाव से मनाया गया। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान से लेकर दिल्ली, जयपुर, श्रीनगर और कोलकाता तक, हर कोने में भक्तों ने भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की और उनके जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया। मंदिरों में भारी भीड़, भजनों की गूंज और रंग-बिरंगी सजावट ने इस पर्व को और खास बना दिया। मथुरा और वृंदावन में अर्धरात्रि में भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा की गई। 16 अगस्त की रात्रि में पूजा का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 16 मिनट से शुरू हुआ था और रात्रि 12 बजकर 3 मिनट तक पूजा की गई। इस दौरान घर-घर कान्हा का जन्म हुआ। मथुरा-वृंदावन के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में कृष्ण जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

उधर छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ गंडई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान और परेशान है। यहां एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने महिला के पति को जान से मारने होम थिएटर के स्पीकर में बम भरकर पार्सल में भेज दिया। मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है और मास्टर माइंड विनय वर्मा है। खबरों के मुताबिक गंडई निवासी अफसर खान की पत्नी से आरोपी विनय वर्मा एकतरफा मोहब्बत करता था, जिसे पाने के जूनून में उसने अफसर खान को रास्ते से हटाने का फैसला किया। इसके लिए आरोपी विनय वर्मा ने पार्सल बम बनाने की साजिश रची और एक होम थिएटर को विस्फोटक बम में बदल डाला। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने यूट्यूब ट्यूटोरियल देखकर बम बनाना सीखा था, फिर अन्य आरोपियों की मदद से बारूद और डेटोनेटर की व्यवस्था की थी। विनय ने बड़े स्पीकर के अंदर छुपाकर बम तैयार किया था। इसे पैक कर इस पर इंडिया पोस्ट का फर्जी लोगो लगाकर गंडई में अफसर खान को मारने की नियत से उसके घर भेज दिया। जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी विनय और उसके साथियों ने जो स्पीकर को पार्सल बम बनाया था। वह यदि बिजली के प्लग से जोड़कर करंट के संपर्क में आता तो भयानक विस्फोट होता और अफसर के घर समेत आसपास के कई घर इसकी जद में आ सकते थे। यह काफी खतरनाक साबित हो सकता था। लेकिन इससे पहले ही अफसर को शक हो गया और सबकी जान बच गई। 

इधर भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और नासा के एक्सिओम-4  अंतरिक्ष मिशन के पायलट रहे शुभांशु शुक्ला रविवार तड़के अमेरिका से भारत लौट आए हैं। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और छात्रों के समूह ने शुभांशु का भव्य स्वागत किया। इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री सिंह ने एयरपोर्ट पर मौजूद शुभांशु की पत्नी कामना शुक्ला का स्वागत किया। माना जा रहा है कि शुभांशु शुक्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। इसके बाद वह लखनऊ जाएंगे। बता दें कि शुभांशु के साथ भारत के गगनयान मिशन के लिए चुने गए एक और अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे। वह आईएसएस मिशन के लिए भारत के बैकअप अंतरिक्ष यात्री थे।

उधर दिग्गज मराठी अभिनेत्री ज्योति चंदेकर का निधन हो गया। उन्होंने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी, जिसके बाद उन्होंने शनिवार, 16 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया। लोकप्रिय अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित की मां थी जो मराठी इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जानी जाती थी। उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने हर किरदार से एक अलग जगह बनाई। मराठी इंडस्ट्री की प्रिय 'पूर्णा आजी (दादी)' ज्योति चंदेकर के दुखद निधन के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इधर समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 14 अगस्त को विधायक मनोज कुमार पाण्डेय, राकेश सिंह और अभय सिंह के बाद पूजा पाल को भी पार्टी से बाहर कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागी विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। यह जानकारी एक पत्र में दी गई थी। 

उधर कर्नाटक के नागरथपेट में प्लास्टिक उत्पाद निर्माण इकाई में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। पीडि़तों की पहचान मदन सिंह, संगीता और उनके दो बच्चे मिथेश और विहान और सुरेश कुमार के रूप में हुई है। मदन राजस्थान के मूल निवासी थे और 10 वर्षों से इस इमारत में एक छोटी निर्माण इकाई चलाते थे। यहां प्लास्टिक के रसोई के सामान के साथ-साथ चटाई और स्टील के रसोई के बर्तन बनाए जाते थे। वे इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते थे।

इधर इंडोनेशिया और जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में रविवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा। भूकंप के झटकों के बाद आपदा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, इस भूकंप से फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं। इंडोनेशिया, जो प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है, टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियों के कारण भूकंप के लिए अत्यधिक संवेदनशील है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज रविवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 20 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।

इधर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को बादल फटने की घटना में लैंसडौन की देवरानी-जेठानी की मौत हो गई। दीपा का शव पहले मिल चुका था। जबकि उनकी जेठानी लापता थी। बाद में नकी जेठानी का शव भी मिल गया। मृतक दोनों की पहचान होने के बाद लैंसडौन स्थित उनके मायके और ऊधम सिंह नगर स्थित ससुराल में मातम पसरा है। घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।

उधर राज्य निर्वाचन आयोग ने सात अगस्त को जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। इसी दिन से प्रदेश के 12 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी जो कि शुक्रवार को खत्म हो गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया। हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के लिए लागू हुई आचार संहिता 16 अगस्त को खत्म हो गई।

इधर रुद्रपुर हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-109 के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम पुराने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक प्राइवेट कंपनी की दुग्ध वाहन और 18 टायर ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूग्ध वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।