Awaaz24x7-government

Good Morning India: संसद के मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन, पेश होगा ऑनलाइन गेमिंग बिल! टैरिफ वॉर पर ट्रंप को निक्की हेली ने लताड़ा, कहा- चीन को टक्कर देने के लिए हमें भारत जैसे दोस्त की जरूरत! आज पंतनगर आयेंगे राज्यपाल, उत्तरकाशी में फिर बरसी आसमानी आफत

Good Morning India: Today is the last day of the monsoon session of Parliament, online gaming bill will be presented! Nikki Haley lashed out at Trump on tariff war, said- we need a friend like India

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बापू सभागार में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, संसद के मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है लेकिन आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रह सकता है। इस बीच आज सरकार राज्यसभा में गेमिंग बिल पेश करने वाली है। लोकसभा में ये बिल पहले ही पास हो चुका है। बीजेपी ने आज अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। इस बीच 130वें संविधान संशोधन बिल को लेकर संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह हंगामा जारी रहने की संभावना है, साथ ही विपक्ष बिहार में वोटर रिविजन का विरोध करने के लिए भी प्रदर्शन जारी रख सकता है। पीएम, सीएम और मंत्रियों को हटाये जाने वाला 130वें संविधान संशोधन लोकसभा में पेश होकर भले ही जेपीसी को चला गया है लेकिन इस पर सियासत गर्मा गई है। लोकसभा में विपक्ष ने इसे लेकर जिस तरह हंगामा किया उसने बता दिया है कि आज क्या होगा। 

उधर भारत ने बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि-5' का सफल परीक्षण किया, जो देश की सामरिक को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि ‘अग्नि-5’ मिसाइल मौजूदा परीक्षण में सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों पर खरी उतरी। इसमें कहा गया है कि यह परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किया गया। यह बैलिस्टिक मिसाइल 5000 किमी तक टारगेट हिट करने में सक्षम है।

इधर दिल्ली में बुधवार को साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी राजेश खिमजी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी राजेश को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में आधी रात को पेश किया। 

उधर भारत और अमेरिका बीच व्यापारिक और राजनयिक रिश्तों में आई कड़वाहट के बीच पूर्व अमेरकी राजदूत निक्की हेली ने ट्रंप प्रशासन को आईना दिखा दिया है। निक्की हेली ने जोर देकर कहा है कि भारत को एक "मूल्यवान और लोकतांत्रिक दोस्त" की तरह देखना चाहिए ताकि चीन का मुकाबला किया जा सके। न्यूजवीक में अपने लेख में उन्होंने चेतावनी दी कि भारत के साथ पिछले 25 सालों की दोस्ती को बर्बाद करना एक रणनीतिक तबाही होगी। हेली ने भारत और अमेरिका की साझेदारी को जरूरी बताया है। इसके साथ ही कहा है कि इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि अमेरिका के लिए भारत जरूरी है।

इधर भरण-पोषण से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण निर्णय पारित करते हुए कहा कि विधवा महिला ससुर की पैतृक संपत्ति से प्राप्त संपत्ति से भरण-पोषण का दावा करने की हकदार है। न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल व न्यायमूर्ति हरीश वैद्यनाथन शंकर की पीठ ने कहा कि भले ही ससुर के पास अलग या स्व-अर्जित महत्वपूर्ण संपत्ति हो, लेकिन बहू का भरण-पोषण करने का दायित्व केवल पैतृक संपत्ति से ही उत्पन्न होता है, जो उनकी मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति का हिस्सा बन जाएगी।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) आज पंतनगर पहुंच रहे हैं। वह गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 21 से 23 अगस्त तक आयोजित होने वाले ''श्रीअन्न महोत्सव'' का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य श्रीअन्न (मोटे अनाज) की कृषि, पोषण और व्यावसायिक संभावनाओं को बढ़ावा देना है। इस महोत्सव में विशेषज्ञ व्याख्यान, प्रदर्शनी, किसान संवाद, तकनीकी सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उधर उत्तरकाशी में लगातार बारिश से आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। जिले में गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग समेत जिले में 51 लिंक मोटर मार्ग बंद हैं। मंगलवार रात हुई भारी बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर आ गए। जिसका सबसे ज्यादा असर मातली में नजर आया। मातली में लोगों के घरों में पानी घुस गया। वहीं मातली में नाले में आया भारी मलबा और पानी से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हुआ, जिससे नेशनल हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

इधर ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पिटाई से क्षुब्ध कक्षा नौ के छात्र ने शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली को तमंचे से गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर छात्र को संरक्षण में ले लिया है। कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीते सोमवार को किसी बात पर नौंवी कक्षा के छात्र की भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली (40) से कहासुनी हो गई थी। इस पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी थी। इस बात को लेकर छात्र आहत था। 

उधर 14 अगस्त को नैनीताल जिले के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल और कारतूस व एक थार गाड़ी बरामद किया है। जबकि मामले में पूर्व में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की मतदान के दौरान, एक प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा प्रतिद्वंदी समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाई गई। यही नहीं फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति को गोली भी लगी थी। गंभीर रूप से घायल महेंद्र सिंह बिष्ट के तहरीर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।