Good Morning India: भारत-पाक के बीच एशिया कप का फाइनल आज! तमिनलाडु भगदड़ में 39 मौतें, स्वामी चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार! वेंटिलेटर पर मशहूर पंजाबी सिंगर, 27 साल का हुआ Google! ऊधम सिंह नगर में गगन रतनपुरिया पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, रुद्रपुर में रामलीला मैदान के बाहर फायरिंग और मारपीट की खबर

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज रेल मंत्री मुजफ्फरपुर-चार्लापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। आज रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली में भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई। इनमें आठ बच्चे और 16 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। सीए एमके स्टालिन ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। इसके साथ ही घायलों को एक लाख रुपये देने की बात कही गई। स्टालिन ने स्थिति की समीक्षा के लिए सचिवालय में राज्य के शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने इस घटना की जांच के लिए न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में एक जांच आयोग के गठन की भी घोषणा की।
उधर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाबा चैतन्यानंद को आगरा के एक होटल 'फर्स्ट ताजगंज' से गिरफ्तार किया गया है। बाबा को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम आगरा से दिल्ली पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस आज बाबा को कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद, दिल्ली पुलिस बाबा की रिमांड मांग सकती है। इससे पहले, दिल्ली की पटियाला हाई कोर्ट ने स्वामी चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं, दिल्ली पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद के 8 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं। ये रकम 18 बैंक खातों और 28 एफडी में जमा थी। ये रकम आरोपी पार्थसारथी उर्फ बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के द्वारा बनाए गए ट्रस्ट से जुड़ी हुई है।
इधर एशिया कप का रोमांच चरम पर है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रहकर फाइनल में पहुंची है। ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं और पाकिस्तान को मात देना चाहेगी। इस मैच में सभी की नजरें भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होंगी। सूर्यकुमार का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में नाबाद 47 रन रहा है। उन्होंने यह पारी तब खेली जब टीम जीत के लिए छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 रन की ताबड़तोड़ पारी से टीम के अन्य बल्लेबाजों से दबाव पूरी तरह से हटा दिया था। कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार की बल्लेबाजी में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसका एक कारण उनके बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव करना भी है।
उधर मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा को लेकर एक बुरी खबर है। राजवीर हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। राजवीर जवंदा बाइक चला रहे थे और बद्दी से शिमला जा रहे थे, तभी उनका बाइक से नियंत्रण खो गया और उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में राजवीर के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सिंगर को फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। राजवीर की हालत के बारे में बता चलने के बाद कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला समेत कई पंजाबी सिंगर और सेलिब्रिटी उनकी हालत का जायजा लेने अस्पताल पहुंच चुके हैं।
इधर Google ने अपना 27वां जन्मदिन मनाया। दुनिया के सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल ने इस खास मौके पर अनोखा Doodle जारी किया, जिसमें पुरानी झलक देखी गई। 1998 में एक सर्च इंजन के तौर पर शुरू हुई कंपनी ने पिछले 27 साल में कई कंपनियों को धूल चटा चुकी है। बता दें कि एक स्टार्ट-अप के तौर पर शुरू हुई कंपनी ने कुछ ही सालों में टेक की दुनिया में अपना परचम लहरा दिया। गूगल ने लॉन्च होते ही माइक्रोसॉफ्ट, याहू जैसी बड़ी कंपनियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। 27 सितंबर 1998 को अमेरिका के स्टानफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्रों लैरी पेज (Larry Page) और सर्जी ब्रिन (Sergey Brin) ने एक गैरेज से गूगल की शुरुआत की थी।
उधर उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बाराबंकी और मऊ जिलों में भी तनाव बढ़ गया है, ऐसे में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया है। पुलिस ने कहा कि बरेली और वाराणसी में माहौल बिगाड़ने के आरोप में आठ-आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। पुलिस ने कहा कि बरेली में शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक पुलिस ने घर-घर दबिश दी और करीब 36 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा समेत आठ आरोपियों को माहौल खराब करने के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया।
इधर तमिलनाडु के करूर में अपने रैली के दौरान मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत के बाद टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय ने अपना पहला सार्वजनिक बयान जारी किया है, जहां उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, वहीं उन्होंने अपने पहले बयान में कहा, "मेरा दिल टूट गया है; मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख से कराह रहा हू, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।" उन्होंने आगे कहा, "मैं करूर में जान गंवाने वाले अपने प्यारे भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, रुद्रपुर में कॉलेज के बाहर खुलेआम फायरिंग करने वाला गैंगस्टर गगन रतनपुरिया पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी ने देर रात अस्पताल पहुंचकर आरोपी से बात की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 24 सितंबर को रुद्रपुर कालेज में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच छात्रसंघ अध्यक्ष पद के दोनों दावेदारों के समर्थक आमने-सामने आ गए। हंगामा बढ़ने पर दरऊ निवासी गैंगस्टर गगन रतनपुरिया ने तमंचे से हवाई फायर झोंके दिया। जिससे कालेज में अफरातफरी का माहौल रहा। उन्होंने बताया कि इस मामले में 25 सितंबर को 15 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को तीन आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाकी की तलाश की जा रही थी। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गगन रतनपुरिया सरेंडर करने के प्रयास में किसी व्यक्ति से मिलने जा रहा है। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी। शक्तिफार्म क्षेत्र में पहुंचते की पुलिस ने गगन को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग की। जवाबी करवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ लिया।
इधर रुद्रपुर की मुख्य रामलीला के दौरान देर रात दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि देर रात रामलीला के दौरान गेट से थोड़ी दूरी पर किसी बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए और मारपीट के बाद फायरिंग हो गई। इससे रामलीला देखने आए लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
उधर पेपर लीक मामले में परेड ग्राउंड के बाहर युवाओं का धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। दिन रात चल रहे इस धरने में युवाओं की संख्या घटती बढ़ती रही। युवाओं ने वहां से गुजरने वाले को हाथों से लिखीं तख्तियां दिखाकर अपनी मांगों को दोहराया। शांतिपूर्वक चल रहे इस धरने पर पुलिस और प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। युवा गत रविवार से यूकेएसएसएससी की परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। युवाओं की मांग यह भी है कि इस परी क्षा की जांच एसआईटी से न कराकर सीबीआई के हवाले की जाए। युवाओं का मानना है कि इस परीक्षा में हुई कथित धांधली का सीबीआई जांच के बाद ही पता चल सकता है।