Awaaz24x7-government

Good Morning India: बरेली बवाल के बाद 22 गिरफ्तार! जोधपुर सेंट्रल जेल लाए गए सोनम वांगचुक! रोमांचक मैच में भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव के लिए आज होगी वोटिंग, शाम को आयेंगे परिणाम

Good Morning India: 22 arrested following the Bareilly riots! Sonam Wangchuk brought to Jodhpur Central Jail! India defeated Sri Lanka in a thrilling Super Over match. Uttarakhand student union elect

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। बिहार में आज पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे गृहमंत्री अमित शाह। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 98,000 साइटों पर BSNL के 'स्वदेशी' 4जी स्टैक का शुभारंभ करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर जाएंगे।

अब बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर भड़की हिंसा ने पूरे शहर को दहला दिया। कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद अब अलग-अलग शहरों में फैल गया है। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों के दौरान पथराव, गोलीबारी और आंसू गैस का इस्तेमाल हुआ। उपद्रवियों की तरफ से हुए पथराव और बवाल के चलते कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 22 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 30 से ज्यादा को हिरासत में लिया गया है। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज हो सकती है।

इधर उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। मारे गए बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम था। वह गोरखपुर में हत्या और गौकशी के कई मामलों में आरोपी था। सरकार ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को रामपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में अपराधी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जुबैर के साथ एक और व्यक्ति बाइक पर था, जो अंधेरे का मामला फायदा उठाकर भाग गया। मुठभेड़ में मारा गया बदमाश ज़ुबैर उर्फ कालिया गोरखपुर जिले में एक हत्या और कथित गोहत्या के मामले में वांछित था।

उधर लेह पुलिस ने पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही वांगचुक को लद्दाख से राजस्थान के जोधपुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्हें हाई-सिक्योरिटी वार्ड में 24 घंटे CCTV निगरानी में रखा गया है। उनकी यहां मेडिकल जांच की गई। जेल में वांगचुक को 24 घंटे की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से उनकी निगरानी भी की जाएगी। मालूम हो की इसी जेल में आसाराम बापू भी बंद है, लेकिन वो अलग वार्ड में है।

इधर एशिया कप 2025 के आखिरी ग्रुप स्टेज में भारत और श्रीलंका के बीच हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला। यह मैच इतना ज्यादा रोमांचक था कि इसका फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 203 रनों का टारगेट रखा था। श्रीलंका ने इस टारगेट को हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में वह भी 202 रन ही बना पाए। भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की तरफ से पथुम निसंका सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 107 रन बनाए।

उधर वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणि को शुक्रवार को दोबारा भारत के अटॉर्नी जनरल (एजी) के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्हें अगले दो वर्षों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। नई नियुक्ति 1 अक्तूबर से प्रभावी होगी। उनका मौजूदा तीन वर्षीय कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा हो रहा है। वेंकटरमणी ने 30 सितंबर 2022 को वरिष्ठ न्यायविद केके वेणुगोपाल का स्थान लिया था और अगले ही दिन औपचारिक रूप से पदभार संभाला था। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, साल भर के अंतराल के बाद शनिवार को प्रदेश भर के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव होंगे। शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। शहर के चार अशासकीय और दो शासकीय महाविद्यालयों में चुनाव के लिए छात्रों में भारी उत्साह है। 

इधर उत्तरकाशी जिले के धराली व हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा में लापता लोगों को मृत्यु पंजीकरण कर प्रमाण पत्र जारी करने के लिए गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। शासन ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया के लिए अभिहित व अपीलीय अधिकारी नामित कर दिए है। मृत्यु पंजीकरण के बाद लापता लोगों के परिवार को आपदा राहत के तहत आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

उधर टिहरी क्वींस ने महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के फाइनल में हरिद्वार स्टॉर्म को सात विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया है। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मेघा सैनी की शानदार 67 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने टिहरी क्वींस की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

इधर उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला सुर्खियों में है। युवा सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं मामले की जांच में जुटी एसआईटी की टीम लगातार छानबीन कर रही है। इसी कड़ी में एसआईटी की टीम यूकेएसएसएससी कार्यालय पहुंची। जहां टीम ने अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके रिकॉर्ड खंगाले। साथ ही आरोपियों से जुड़े दस्तावेजों और अन्य कागजातों को जल्द से जल्द एसआईटी टीम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।