Good Morning India: उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी सफलता, दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया 750 करोड़ ठगने वाला शातिर! जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताईं निजी मजबूरियां, कहा- 'कुछ दिनों में छोड़ दूंगा बंगला'! बिहार में सियासी घमासान, उत्तराखण्ड में नाबालिग की मौत पर बवाल, जानें आज क्या रहेगा खास?

Good Morning India: Uttarakhand STF's big success, a fraudster of 750 crores arrested from Delhi airport! Justice Chandrachud told about his personal compulsions, said- 'I will leave the bungalow in

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। ट्रंप से बातचीत के लिए आज व्हाइट हाउस आएंगे इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, वहीं आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 12 देशों को भेज सकते हैं टैरिफ अल्टीमेटम।

अब बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं, ब्रिक्स समूह के 17वें शिखर सम्मेलन का आयोजन इस साल ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हो रहा है। इस सम्मेलन में पीएम मोदी भी हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, विश्व व्यापार संगठन और प्रमुख वित्तीय निकायों को सख्त संदेश दिया है। पीएम मोदी ने इन निकायों में सुधार पर जोर देते हुए ये साफ कर दिया है कि 20वीं सदी के टाइपराइटरों पर 21वीं सदी का सॉफ्टवेयर नहीं चलाया जा सकता है। 

इधर हिमाचल प्रदेश में बीते महीने मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश ने राज्य के अनेक हिस्सों में कहर बरपा दिया है। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मौसम संबंधी घटनाओं में राज्य में अब तक 78 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 50 लोगों की मौत बारिश से संबंधित है। मानसून के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ने के कारण हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक सुविधाएं अभी भी बाधित हैं।

उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतभेद के बीच टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिका पार्टी नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाने का एलान किया है। इस बार पर राष्ट्रपति ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने इसे बेवकूफी भरा कदम बताते हुए कहा कि अमेरिका में दो दलों की परंपरा रही है। इसमें अब और तीसरी पार्टी बनाना सिर्फ भ्रम फैलाएगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमने रिपब्लिकन पार्टी के साथ जबरदस्त सफलता हासिल की है। यहां हमेशा से दो पार्टी वाला सिस्टम रहा है। कोई तीसरी पार्टी शुरू करता है तो सिर्फ उलझन होती है। मस्क इसे मजे के लिए कर सकते हैं, लेकिन यह कदम मुझे धोखा लगता है। 

इधर मुहर्रम जुलूस के दौरान उज्जैन में अचानक हंगामा मच गया। खजूरवाड़ी मस्जिद के पास जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस द्वारा निर्धारित मार्ग की अवहेलना करते हुए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान एक प्रतीकात्मक घोड़े को बैरिकेड्स में घुसाने का प्रयास किया गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।पुलिस और जुलूस में शामिल लोगों के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। इस घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन को हिलाकर रख दिया, बल्कि शहर में तनाव का माहौल भी पैदा कर दिया।

उधर साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में अंदरूनी घमासान मचा हुआ है। अब NDA में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के एक बयान ने बीजेपी और जेडीयू दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम से चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इधर सुप्रीम कोर्ट प्रशासन द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश के आधिकारिक आवास को खाली करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखे जाने के बाद, पूर्व CJI जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने बंगले में लंबे समय तक रहने के पीछे अपनी निजी मजबूरियों का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि देरी उनके परिवार की जरूरतों के कारण हुई है, क्योंकि उनकी दो बेटियां विशेष आवश्यकताओं वाली हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताया, 'मेरी बेटियों को गंभीर बीमारियां और आनुवंशिक समस्याएं हैं - खासकर 'नेमालाइन मायोपैथी', जिसके लिए उनका इलाज एम्स के विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।' उन्होंने यह भी कहा कि परिवार के लिए उपयुक्त घर खोजने में समय लग रहा है, हालांकि उन्होंने माना कि यह एक व्यक्तिगत मुद्दा है। चंद्रचूड़ ने यह भी साफ किया कि इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और अधिकारियों के साथ पहले ही चर्चा की जा चुकी है।

उधर दिल्ली पुलिस ने कई अपराधों के सिलसिले में 25 सालों से फरार 49 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप है कि वह टैक्सी ​​किराये पर मंगाता था, तथा उनके चालकों की हत्या कर उनके शवों को उत्तराखंड के दूरदराज के जंगली इलाकों में फेंक देता था और वाहनों को नेपाल सीमा पार बेच देता था।

अब उत्तराखण्ड की खबरों की तरफ रुख करते हैं, देश भर में लोन एप का जाल फैलाकर 750 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोपी चार्टर्ट अकाउंटेंट (सीए) अभिषेक अग्रवाल को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे तब पकड़ा, जब वह थाईलैंड भागने की फिराक में था। आरोपी ने चीनी नागरिकों के साथ मिलकर कई शेल कंपनियां बनाईं और फर्जी लोन एप के जरिये ठगी की। उसके खिलाफ 2022 में पुलिस ने केस दर्ज किया था। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि शेल कंपनियों को गुरुग्राम का अंकुर ढींगरा व अभिषेक मिलकर चला रहे थे। 

इधर हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात पुराना रानीपुर मोड़ के पास एक व्यक्ति ने बेहरमी से एक लावारिस कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में पशुओं के लिए कार्य करने वाली संस्था की संचालक ने आरोपी रोहित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। मृत कुत्ते का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार की रात पुराना रानीपुर मोड़ स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने की है। हेल्पिंग हैंड्स फॉर स्पीचलेस सोल्स संस्था की संचालक कंवलजीत कौर निवासी श्यामपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रोहित निवासी गुलाटी नर्सिंग होम विशाल मेगा मार्ट ने एक निशक्त कुत्ते को बेरहमी से पीटा। आरोपी तब तक उसे मारता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

उधर यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 23 जून को हुए भूस्खलन में लापता दो यात्रियों के शव भगेली गाड़ यमुना नदी में मिले। मृतकों की पहचान कमलेश जेठवा (35) मुंबई निवासी और भाविका शर्मा (11) कृष्णा विहार नई दिल्ली के रूप में हुई है। शवों को सीएचसी नौगांव भेजा गया है। चौकी प्रभारी गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि घटनास्थल से एक शव और एक पैर बरामद हुआ है। शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है। बता दें, जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौैकैंची के पास अचानक बोल्डर और मलबा गिर गया था। उस दौरान पैदल मार्ग पर जा रहे करीब चार से पांच लोग बोल्डर के साथ खाई में जा गिरे। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस का रेस्क्यू अभियान तभी से जारी थी। 

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड में बादल फटने के स्थान सहित ओजरी और स्यानाचट्टी का हवाई निरीक्षण किया। इसके साथ ही यमुनोत्री क्षेत्र के आसपास के स्थितियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शासन और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को युद्धस्तर पर स्थिति को सुधारने के लिए धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि आपदा के दौरान प्रभावित व्यक्ति का हर संभव मदद दी जाएगी। बीते 28 जून को यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के समीप बादल फटने के कारण वहां पर एक निजी होटल का कार्य करने वाले टिनशेड और पलाई के कमरों में रह रहे नौ लोग मलबे और पानी के साथ बह गए थे। वहीं 20 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। मलबे में बहे लोगों में से दो के शव बरामद हो गए थे।

उधर नाबालिग बच्ची की मौत का मामला गरमाता जा रहा है। जहां मामले को लेकर लोगों ने हंगामा किया तो वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी पुलिस एक्शन की तैयारी में है। बता दें कि बीती 5 जुलाई को डोईवाला के कुड़कावाला में स्थित क्रशर में एक नाबालिग बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने हंगामा कर दिया था। साथ ही सड़क पर भी जाम लगाया। रविवार देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कोरोनेशन अस्पताल जाकर बच्ची के परिजनों और परिचितों से मुलाकात की।

इधर उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। यह चेतावनी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने जारी की है। जिसके तहत भूस्खलन की घटनाएं हो सकती है। इसके साथ ही भारी बारिश की आशंका है। जिसे लेकर चमोली पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।