Good Morning India: ट्रंप के तेवर गरम, भारत के साथ व्यापार वार्ता से किया इनकार! बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, राहुल गांधी ने दिया 'वोट चोरी' का प्रेजेंटेशन! अमेरिकी टैरिफ को लेकर पीएम मोदी आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इधर गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के दौरे पर रहेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, भारत और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ विवाद गहराता जा रहा है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कह दिया है कि मौजूदा परिस्थितियों में भारत के साथ व्यापार वार्ता नहीं होगी। गुरुवार को वाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएनआई ने ट्रंप से सवाल पूछा कि क्या वे भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद व्यापार वार्ता आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं? डोनाल्ड ट्रंप ने इस सवाल के जवाब में कहा कि नहीं। ट्रंप ने कहा कि जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते, तब तक भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता आगे नहीं बढ़ेगी।
इधर दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक एक स्कूटी की पार्किंग को लेकर मामूली विवाद बढ़ता गया और आरोपियों ने हुमा कुरैशी के चचेरे भाई का मर्डर कर दिया। आसिफ कुरैशी की उम्र 42 वर्ष थी और वह चिकन सप्लाई का काम करता था। जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार के लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।
उधर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के 25 घटक दलों के 50 नेताओं की बैठक गुरुवार को राहुल गांधी के आवास पर हुई। इसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कर्नाटक के बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में कथित धांधली को लेकर प्रेजेंटेशन दी। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया था कि महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई। बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और कई अन्य नेता शामिल हुए।
इधर अमेरिका ने भारत समेत दर्जनों देशों पर आधिकारिक तौर पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1 बजे एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें अमेरिका द्वारा हाल ही में भारतीय निर्यात पर लगाए गए भारी टैरिफ वृद्धि के प्रभाव का आकलन किया जाएगा। वहीं, इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं। यह कदम अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने के फैसले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच उठाया गया है। इस बैठक में अमेरिकी कार्रवाई पर भारत की रणनीतिक प्रतिक्रिया पर चर्चा होने की उम्मीद है।
उधर अमेरिका में एक बार फिर भयानक हादसा हुआ है। अमेरिका के इलिनॉइस में बृहस्पतिवार को एक हेलीकॉप्टर मिसिसिपी नदी में क्रैश हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। मिसौरी राज्य राजमार्ग गश्ती दल के कॉर्पोरल डलास थॉम्पसन ने दोनों की मौत की पुष्टि की और कहा कि किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है। हादसे के बाद नदी को व्यावसायिक नौवहन के लिए बंद कर दिया गया है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तरकाशी जिले के धराली में आपदा के तीसरे दिन मौसम खुलते ही बचाव व राहत कार्यों ने रफ्तार पकड़ी। इस दौरान चिनकू, एमआई-17 समेत आठ निजी हेलिकॉप्टर बचाव अभियान में जुटे रहे। वायु सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारी मशीनरी को हर्षिल पहुंचाया गया। जबकि हेलिकॉप्टर से हर्षिल, नेलांग, मताली से फंसे 657 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
इधर धर्मनगरी हरिद्वार में एक बार फिर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक घर में काम करने वाली नौकरानी ने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ देकर लूटने का प्रयास किया गया। जैसे ही परिवार के लोग होश में आए घर में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन सभी लोगों को हरिद्वार के सिटी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक काम करने वाली महिलाओं के नाम अनीशा व ऊष्मा है। ये दोनों मूल रूप से नेपाल की बताई जा रही हैं। उन्होंने कहा पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
उधर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य की भूमि को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को थाना रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग महिला की भूमि की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाई थी। साथ ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भूमि की 6 अलग- अलग रजिस्ट्रियां कर 1 करोड़ 65 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज गया है।
इधर उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तराकाशी, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गर्जना व बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 13 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
उधर रक्षाबंधन के दिन नौ अगस्त को महिलाओं को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा का मौका मिलेगा। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम ने आदेश जारी कर दिया है। निगम के महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, गत वर्ष की भांति इस साल भी सरकार ने रोडवेज बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा का फैसला लिया गया है। इसके तहत पूरी तरह से यात्रा निशुल्क रहेगी।