Awaaz24x7-government

Good Morning India: एशिया की यात्रा पर हैं ट्रंप, रिलायंस ने बनाई नई AI कंपनी! यहां आधी रात को जज के सरकारी आवास पर हुआ पथराव, फ्रिज में आग लगने से मासूम की मौत! उत्तराखंड में महिला भिखारी के पास मिली भारी रकम, लोग हैरान

Good Morning India: Trump is on a trip to Asia, Reliance has launched a new AI company! A judge's official residence was pelted with stones at midnight, and an innocent child died after a refrigerato

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। कुआलालंपुर में आज से दो दिवसीय ASEAN समिट होगा। वहीं भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानें आज से शुरू होगी। इधर तेजस्वी यादव आज कटिहार, किशनगंज और अररिया में करेंगे चुनावी सभाएं।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने इस कार्यकाल में पहली बार एशिया की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान ट्रंप के निवेश समझौतों और शांति प्रयासों पर चर्चा करने की उम्मीद है। ट्रंप अपनी एशिया यात्रा के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से आमने-सामने की मुलाकात करेंगे और व्यापार संबंधी जटिलताओं को कम करने की कोशिश करेंगे। ट्रंप ने ‘एयर फोर्स वन’ (अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष विमान) में अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतर समझौता करने की अच्छी संभावना है।’ उन्होंने कहा कि वह शी चिनफिंग के साथ फेंटेनाइल की तस्करी और चीन द्वारा अमेरिका से सोयाबीन की कम खरीद पर चर्चा करने की योजना बना रहे हैं। 

उधर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU ने एक बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने अपने 4 पूर्व विधायकों समेत 11 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया है। JDU ने जिन लोगों को निष्कासित किया, उसमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, अमर कुमार सिंह के अलावा महुआ से जदयू की प्रत्याशी रहीं आस्मां परवीन, लव कुमार, आशा सुमन, दिव्यांशु भारद्वाज और विवेक शुक्ला शामिल हैं। 

इधर यूपी के गाजियाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक कॉलोनी में एक फ्लैट के अंदर फ्रिज में आग लग गई। फ्रिज में आग लगने की वजह से छह साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वजीराबाद-गाजियाबाद मार्ग पर तुलसी निकेतन कॉलोनी में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात यह घटना करीब ढाई बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों व अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और फ्लैट को बाहर से बंद पाया। पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में फ्रिज को जलते हुए पाया। पुलिस के मुताबिक, अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाई और पाया कि एक लड़की और एक महिला फर्श पर बेहोश पड़ी थीं। दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला का अस्पताल में इलाज जारी है।

उधर सीबीआई ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की मदद से कुख्यात अपराधी लखविंदर कुमार को अमेरिका से वापस लाने में बड़ी सफलता हासिल की है। लखविंदर कुमार हरियाणा पुलिस को कई मामलों में वांछित था, जिसमें रंगदारी, धमकाना, गैर कानूनी हथियार रखना और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वह कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जाता है। हरियाणा पुलिस की मांग पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इसके बाद उसे अमेरिका से डिपोर्ट किया गया और 25 अक्टूबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारते ही हरियाणा पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इधर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाडा में शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों के एक समूह ने न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अमनदीप सिंह चावड़ा के आधिकारिक आवास पर पथराव किया और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही, जज और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक (SP) मोतीउर रहमान ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर भालूमाडा में देर रात लगभग 12:30 बजे हुई। न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह चावड़ा ने भालूमाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

उधर मेटा की सब्सिडरी कंपनी फेसबुक ओवरसीज इंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी कंपनी रिलायंस एआई लिमिटेड में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस और फेसबुक संयुक्त रूप से इस उद्यम में शुरुआती तौर पर 855 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने 24 अक्टूबर, 2025 को रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड (REIL) का गठन किया था।

इधर महाराष्ट्र के सतारा जिले में महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने प्रशांत बनकर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, PSI गोपाल बदने अभी भी फरार है। मृतक महिला डॉक्टर ने अपने आखिरी सुसाइड नोट में इन दोनों का नाम लिखा था। अपनी हथेली पर आत्महत्या से पहले लिखे नोट में दोनों पर गंभीर आरोप लगाए थे। मृतक महिला डॉक्टर ने गोपाल बदने पर यौन शोषण का तो वहीं प्रशांत बनकर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, दिसंबर से बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूला जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इस फैसले का उद्देश्य राज्य में प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस टैक्स की वसूली दिसंबर में शुरू होगी। राज्य के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि राज्य की सीमाओं पर लगाए गए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे आने वाले वाहनों के पंजीकरण नंबर दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले से ही 16 कैमरे लगे हुए हैं और अब इनकी संख्या बढ़ाकर 37 कर दी गई है। सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग ने ग्रीन टैक्स वसूलने के लिए एक विक्रेता कंपनी नियुक्त की है।

इधर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित छेनागाड आपदा में लापता हुए नौ में से अभी तक सात व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शनिवार को मलबा और बोल्डरों को हटाने के दौरान पांच शव बरामद हुए हैं, जबकि एक अवशेष (पैर) बरामद हुआ है। अभी तक एक शव की ही पहचान हो पाई है। शुक्रवार को भी मलबा हटाने के दौरान एक शव और एक अवशेष बरामद हुआ था।  

उधर उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में स्थानीय लोग उस समय दंग रह गए, जब एक महिला भिखारी के पास से खजाना निकला। महिला ने पैसे कूड़ेदान में छिपाए हुए थे। बताया गया है कि महिला दिमागी रूप से कमजोर है और वह पिछले 13 साल से वहां पर रह रही थी, जब स्थानीय लोगों ने उसे वहां से हटाया तो उसके पास से प्लास्टिक के थैले से लाखों रुपए मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजने का आश्वासन दिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलौर कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा में एक दिव्यांग महिला भिखारी जो कि मानसिक रूप से कमजोर बताई गई है। बताया गया है कि वह महिला पिछले 13 वर्षों से एक मकान के बाहर रहती थी, जब मोहल्ले के लोगों ने उसे वहां से हटाने का प्रयास किया तो कूड़ेदान के पास रखे कुछ प्लास्टिक के कट्टे उसने अपने पास छिपा लिए, इसके बाद सुबह से शाम तक महिला उन कट्टों को अपने पास चिपका कर बैठी रही, जब लोगों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके झोले से काफी रकम बरामद हुई।