Awaaz24x7-government

भावुक विदाईः आखिरी लड़ाई हारे जॉन सीना! WWE के महान रेसलर ने करियर को कहा अलविदा, रिंग का आखिरी वीडियो देख नम हुई हर आंख

An emotional farewell: John Cena loses his final fight! The legendary WWE wrestler bids farewell to his career, his final in-ring video brings tears to everyone's eyes.

नई दिल्ली। डब्ल्यूडब्ल्यूई के महान रेसलर जॉन सीना ने आज रविवार को अपने करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 48 साल की उम्र में आखिरी मुकाबले में गनथर के खिलाफ हार के साथ पेशेवर रेसलिंग से संन्यास ले लिया। यह मुकाबला भावनाओं से भरा रहा। मैच की शुरुआत में सीना पूरी लय में नजर आए, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बढ़ा, उनकी ताकत जवाब देने लगी और अंत में उन्हें हार स्वीकार करनी पड़ी। करीब 20 साल बाद यह पहला मौका था, जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए। हार के बाद सीना अपनी टीशर्ट, अपना रिस्टबैंड रिंग में छोड़कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकारते हुए चले गए। गनथर ने इस मुकाबले में लगातार सीना को कमजोर किया और मुकाबले के आखिरी पलों में स्लीपर लॉक्स से उन्हें कमजोर किया। यहां सीना की ताकत खत्म मालूम पड़ रही थी। सीना ने इससे पहले कुछ अच्छे दांव लगाए और गनथर को अपने कंधों पर उठाकर रिंग में पटक दिया। हालांकि अंत में जॉनी सीना की हिम्मत जवाब दे गई और वह हार गए। जॉन सीना की इस आखिरी लड़ाई के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई महान रेसलर उन्हें विदाई देने आए। लॉकर रूम में जितने भी दिग्गज रेसलर थे सभी ने आकर जॉनी सीना को उनके शानदार करियर पर बधाई दी। इनमें ट्रिपल एच, स्टैफनी मैक्मोहन, सीएम पंक, कोडी रोड्स, द अंडरटेकर भी शामिल रहे। बता दें कि रेसलिंग के साथ-साथ जॉन सीना ने हॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई। संन्यास के बाद एक बार फिर उनकी फिल्मों पर चर्चा तेज हो गई है। 

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें....
https://x.com/WWE/status/2000039700040397195?s=20