Awaaz24x7-government

तेज रफ्तार और इमरजेंसी ब्रेकः रामनगर में बड़ा हादसा! सवारियों से भरी बस खेत में पलटी, कई यात्री घायल

High speed and emergency braking: Major accident in Ramnagar! Bus full of passengers overturns in a field, injuring several passengers.

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रामनगर-हल्द्वानी मोटर मार्ग पर रविवार शाम सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी। इस हादसे में 6 से 7 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, जबकि कई अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। सूचना पर कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब बस रामनगर से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें कुछ यात्री खड़े होकर भी सफर कर रहे थे। धमोला के पास बस के आगे चल रही एक कार ने अचानक कुत्ते को बचाने के प्रयास में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इससे ठीक पीछे चल रही बस के चालक ने भी कार को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाए, लेकिन बस की रफ्तार तेज होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खेत में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है।