उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः परफ्यूम फैक्ट्री में भीषण अग्निकाण्ड! सिलिंडरों के धमाके की आवाज से गूंजा क्षेत्र, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
विकासनगर। देहरादून के विकासनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां इंडस्ट्रीयल एरिया सेलाकुई क्षेत्र में आज रविवार को एक परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस अग्निकाण्ड के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची है। जिस परफ्यूम फैक्ट्री में आग लगी है उसका नाम जय श्री बालाजी इंडस्ट्रीज बताया जा रहा है। फैक्ट्री में आग लगने से बड़ी-बड़ी लपटें और धुएं का गुबार फैल गया। जानकारी के अनुसार फैक्टरी परिसर के भीतर से सिलिंडर के धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं बगल की फैक्ट्री तक आग पहुंचने की आशंका के चलते उसमें से सामान निकाला जा रहा है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि आग बुझाने की कार्यवाही जारी है।