Awaaz24x7-government

Good Morning India: ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, दी सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की धमकी! यूपी में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों का एनकाउंटर! उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का बड़ा अलर्ट, सांसद भट्ट के बयान पर घमासान

Good Morning India: Trump again bursts tariff bomb, threatens to impose secondary sanctions! Encounter of two shooters of journalist Raghavendra Bajpai murder case in UP! Major rain alert in many sta

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वहीं आज यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में चीन की यात्रा पर जा सकते हैं। बुधवार को ये बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। गलवान में झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी का ये चीन दौरा दोनों देशों के रिश्ते सुधारने की प्रक्रिया में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 25वीं राज्याध्यक्ष बैठक का आयोजन 31 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक होने जा रहा है। इस बैठक का आयोजन भारत के पड़ोसी देश चीन के तियानजिन शहर में होने वाला है।

उधर यूपी से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सीतापुर के महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में मारे गए शूटरों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। बताया जा रहा है कि बदमाश संजय तिवारी और राजू तिवारी की बृहस्पतिवार सुबह पिसावां में पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस से मुठभेड़ में दोनों शूटर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इधर उत्तराखण्ड के धराली गांव और हर्षिल स्थित सेना के कैंप में आए मलबे के दूसरे दिन बुधवार को तेजी से जिंदगियों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान सेना, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें हेलिकॉप्टर से खोज और बचाव कार्य में जुटी रहीं। बुधवार को दो शव मिले हैं, जिससे अब मृतकों की संख्या छह हो गई है। वहीं, हर्षिल में मलबे में फंसे 11 जवानों समेत 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार सेना के 10 जवान समेत 20 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। वहीं आशंका यह भी है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। 

उधर टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। यह टैरिफ रूस से तेल खरीदना जारी रखने पर जुर्माने के तौर पर लगाया गया है। वहीं, अब एक बार फिर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए ट्रंप ने रूस से लगातार तेल खरीद को लेकर और अधिक टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। 

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन- 03 बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसके बाद शाम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्रांति का महीना अगस्त है, और 15 अगस्त से पहले ये ऐतिहासिक अवसर, हम एक के बाद एक आधुनिक निर्माण से जुड़ी उपलब्धियों के साक्षी बन रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कर्तव्य पथ, नया संसद भवन, नया रक्षा भवन, भारत मंडपम, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और अब कर्तव्य भवन- ये सिर्फ साधारण इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं। यहां विकसित भारत की नीतियां बनेंगी और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। आने वाले समय में यहीं से राष्ट्र की दिशा तय होगी।

उधर व्हाट्सएप ने एक बार फिर से बड़ा एक्शन लेते हुए 98 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स बैन कर दिए हैं। मेटा ने अपने जून के कंप्लायेंस रिपोर्ट में इस बात की घोषणा की है। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इन वॉट्सऐप अकाउंट्स पर मिसयूज और अफवाह फैलाने आदि की वजहों से ये एक्शन लिया है। इससे पहले भी वाट्सऐप ने लाखों यूजर्स के अकाउंट भारत में बैन किए थे। खबरों के मुताबिक वाट्सऐप को जून में अकाउंट बैन करने के लिए 16 हजार से ज्यादा रिक्वेस्ट प्राप्त हुए थे। जून के महीने में कंपनी ने इन अकाउंट्स पर एक्शन लेते हुए 16,069 अकाउंट को प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया है। बैन हुए अकाउंट्स में से 19.79 लाख ऐसे अकाउंट्स बैन किए गए हैं, जिनके बारे में यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। मेटा ने वाट्सऐप अकाउंट्स पर डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड, 2021 की गाइडलाइंस के तहत कार्रवाई की है।

इधर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति को धमकाकर अदालत जाने से नहीं रोक सकता। न्यायालय ने इस तरह के हस्तक्षेप को न्याय की प्रक्रिया में सबसे बड़ी बाधा और सबसे गंभीर आपराधिक अवमानना करार दिया यह टिप्पणी न्यायमूर्ति जे. जे. मुनीर ने फतेहपुर जिले के एक गांव में सरकारी पेड़ों की अवैध कटाई से संबंधित एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए की। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रतिवादी संख्या 9 (नरेंद्र सिंह) ने उसके भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की और उसे धमकाकर याचिका वापस लेने के लिए मजबूर करने का प्रयास किया। परिहार ने आरोप लगाया कि प्रतिवादी ने शिकायतकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल किया। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मुनीर ने कहा कि देश में कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति को धमकाकर अदालत जाने और समाधान मांगने से नहीं रोक सकता। यह न्याय की प्रक्रिया में सबसे बड़ी बाधा है। इसलिए यह सबसे गंभीर आपराधिक अवमानना है।

उधर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के दरशाल क्षेत्र में बुधवार देर रात सवा 10 बजे बादल फटने से हड़कंप मच गया। इससे तकलेच बाजार के बीचोबीच बहने वाले नोगली नाले में अचानक बाढ़ आ गई। पानी का तेज बहाव नीचे इलाकों की ओर बढ़ा, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई और लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया।

इधर देशभर में मॉनसून कहर बरपा रहा है। बाढ़-बारिश से कहीं नदियां उफान पर हैं तो कहीं खेत, घर, सड़कें सब जलमग्न हैं। उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश और जम्मू से बिहार तक जमकर बारिश हो रही है जिस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। इस बीच आज भी मौसम विभाग ने बाढ़-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है तो हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली-NCR में IMD का येलो अलर्ट है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी आसमानी आफत देखने को मिलेगी जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली-हर्षिल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों और सभी जिलों में आपदा तैयारियों को लेकर बुधवार देर शाम भी उत्तरकाशी के कंट्रोल रूम में समीक्षा की। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने और प्रभावितों को भोजन, पेयजल, चिकित्सा सहायता और अन्य आवश्यक सामग्री जल्द उपलब्ध कराने कराने के निर्देश दिए। 

इधर उत्तराखण्ड में भारी बारिश और आपदा के चलते प्रदेश सरकार ने अभी राज्य स्तरीय तीलू रोतैली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार के वितरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। प्रदेश सरकार उचित समय पर इन पुरस्कारों के वितरण का कार्यक्रम जारी करेगी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश की वीर नारियों को सम्मानित करने के लिए तीलू रौतेली पुरस्कार दिया जाता है। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के चलते हालात सामान्य नहीं हैं। पुरस्कार की विजेता को सम्मानित करना भी संभव नहीं हो पाएगा।

उधर पंचायती राज विभाग ने 6 अगस्त को आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची के अनुसार आरक्षण को लेकर जारी अनंतिम सूची में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में चर्चाओं में बनी देहरादून की सीट महिला आरक्षित है।जारी अंतिम आरक्षण सूची के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में अध्यक्ष पद को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है। बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष पद को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। पिथौरागढ़ को अनुसूचित जाति, उधम सिंह नगर को ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, नैनीताल, चमोली और चंपावत में अध्यक्ष पद को अनारक्षित किया गया है। 

इधर उत्तरकाशी धराली आपदा के बाद नेताओं के अलग अलग बयान आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद अजय भट्ट ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जहां विकास होता है, वहां थोड़ी बहुत परेशानी होती है। अब उनके इस बयान पर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।