Good Morning India: कर्नाटक और तमिलनाडु में दर्दनाक सड़क हादसे, 19 लोगों की मौत! बम अटैक के बाद बांग्लादेश के ढाका में हालात बेकाबू! उत्तराखण्ड में छोटे भाई के दोनों हाथ कटवाने के आरोप में भाई और भाभी गिरफ्तार, पूर्व विधायक सुरेश राठौर और सनावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह। दिल्ली में आज होगी अटल कैंटीन की शुरुआत, 100 जगह 5 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना। इधर आज लखनऊ जाएंगे पीएम मोदी, 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल' का करेंगे उद्घाटन।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां NH-48 पर लॉरी ने प्राइवेट बस में टक्कर मार दी गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसे में बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री जिंदा जल गए, जबकि 22 लोग घायल हैं। घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्राइवेट बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। बताया जा रहा है कि हिरियूर से बेंगलुरु जा रही लॉरी के ड्राइवर ने लापरवाही से डिवाइडर पार किया। इसी दौरान बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही स्लीपर बस से टक्कर हो गई। इसके बाद आग इतनी तेजी से फैल गई कि कई यात्री बस के अंदर फंस गए। यह बस सी बर्ड नाम की एक प्राइवेट सर्विस की थी। घटना के समय बस में कुल 32 यात्री सवार थे। यह लापरवाही का मामला बताया जा रहा है। टक्कर के तुरंत बाद बस में तेज आग भड़क उठी जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की जलकर मौत हो गई।
इधर तमिलनाडु में बुधवार शाम को हुए एक भीषण सड़क हादसे में मरने वालों का संख्या बढ़कर नौ हो गई है। तमिलनाडु के कुड्डालोर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के अनुसार तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही राज्य परिवहन की बस का राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक टायर फट गया। इसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी ओर कारों से टकरा गई।
उधर यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी के साथ ही घना कोहरा पड़ रहा है। वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक उत्तर-पश्चिम में न्यूनतम तापमान में 2-4°C की धीरे-धीरे गिरावट की संभावना है। वहीं, अगले 3 दिनों तक पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3°C की गिरावट हो सकती है। अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी यूपी, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 31 दिसंबर तक रात और सुबह के दौरान बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत अधिक संभावना है। साथ ही इन राज्यों में कड़ाके की सर्दी भी पड़ेगी। इन राज्यों में मौसम विभाग ने शीत लहर की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा पड़ रहा है। यहां पर 27 दिसंबर तक घने कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
इधर बांग्लादेश में युवा नेता और इंकलाब मंच के प्रमुख प्रवक्ता शरीफ उस्मान बिन हादी की हत्या के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है उसका नाम हिमोन रहमान शिकदर है। रहमान शिकदर उस मोटरसाइकिल पर सवार आलमगीर का सहयोगी बताया जा रहा है जिसने उस्मान की गोली मारकर हत्या की। खबरों के मुताबिक संदिग्ध को खूफिया सूचना के बाद बुधवार दोपहर 2 बजे एक होटल से गिरफ्तार किया गया। हिमोन रहमान नॉर्थ ढाका के अदाबार इलाके में एक होटल में छिपा हुआ था। संदिग्ध के पास से पुलिस को विदेशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, आतिशबाज़ी का सामान, गन पाउडर औक क्रूड बम बनाने का सामान ले मिला है। पुलिस का कहना है कि हिमोन से पूछताछ जारी है और उसके दूसरे साथियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी फैसल करीम मसूद अभी भी फरार है।
उधर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में बुधवार शाम एएमयू के एबीके हाई स्कूल के कंप्यूटर शिक्षक राव दानिश को गोली मार दी गई। दानिश उस समय कैंपस में लाइब्रेरी कैंटीन के पास थे। तभी कैंटीन के नजदीक दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उनको गोली मारी और मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायल शिक्षक को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर तमाम पुलिस व एएमयू के प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। घटना से कैंपस में हड़कंप मच गया। गोली क्यों और किसने मारी इसके बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच राजधानी ढाका में बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका माघ बाजार में फ्लाईओवर के पास हुआ, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। यह धमाका क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुआ है। इस धमाके में कई और लोगों के भी मारे जाने की आशंका है। धमाका उस वक्त हुआ, जब बाजार में काफी भीड़ थी। धमाके के बाद पूरे बाजार में भगदड़ और अफरातफरी मच गई है। मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर लोगों के बीच भारी चीख-पुकार मची है। इधर धमाके के बाद हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के लसियाल गांव में छोटे भाई के साथ मारपीट कर उसके दोनों हाथ कटवाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी भाई और भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक जांच यूनिट को भेजा गया है। दोनों आरोपियों को 25 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बालगंगा तहसील के लसियाल गांव निवासी पीड़ित अंग्रेज सिंह बिष्ट (25) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 20 दिसंबर की रात को महाराष्ट्र से गांव पहुंचे उसके बड़े भाई पूरब सिंह और भाभी अंजलि ने उसके कमरे में आकर मारपीट की। जब पीड़ित ने भागने का प्रयास किया तो भाई ने दरवाजे पर खड़ी भाभी से चाकू लेकर हमला कर दिया। इससे उसके दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गए। बमुश्किल उसने भागकर जान बचाई।
इधर अंकिता हत्याकांड में वायरल ऑडियो-वीडियो के मामले में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। हरिद्वार में गौतम शिरोमणि गुरु रविदास शिव महापीठ और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत से जुड़े पदाधिकारी डॉ.धर्मेंद्र कुमार की ओर से बहादराबाद थाने में तहरीर दी गई है। बताया कि भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम महापीठ के अंतरराष्ट्रीय और अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर ऐसे ऑडियो-वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं जिनमें अंकिता भंडारी हत्याकांड को आधार बनाकर गौतम की छवि खराब की जा सके। इससे न केवल उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया, बल्कि रविदासी समाज की भावनाओं को भी आहत किया गया है।
उधर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। हाल ही में सामने आए एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के एक वीडियो ने इस पूरे मामले को दोबारा चर्चा के केंद्र में ला दिया है। वीडियो में उर्मिला सनावर ने इस हत्याकांड से जुड़े एक कथित वीआईपी का नाम उजागर करने का दावा किया है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पूरे मामले में अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। सोनी देवी ने कहा है कि यदि उर्मिला सनावर के पास इस मामले से जुड़े कोई भी महत्वपूर्ण सबूत हैं, तो उन्हें बिना देरी किए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए।