त्योहार पर पसरा मातमः पिथौरागढ़ में डंपर ने छात्र को कुचला! वर्कआउट के बाद बाइक से लौट रहा था घर, मौके पर ही थम गई सांसें

Festival mourning: Student crushed by dumper in Pithoragarh! Returning home on bike after workout, he died on the spot.

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा घटनाक्रम पिथौरागढ़ से सामने आया है, यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार 11वीं के छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही डंपर का पिछला टायर छात्र के सिर के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में जाखपुरान रोड पर हुआ। जहां पिथौरागढ़ का पुराण निवासी 18 वर्षीय विकास कुमार वर्कआउट के लिए एक जिम सेंटर पहुंचा। वर्कआउट के बाद वो बाइक से वापस अपने घर को जा रहा था। तभी थरकोट के पास सामने से आ रहे डंपर संख्या से उसकी बाइक टकरा गई। ऐसे में डंपर के टायर के नीचे सिर आने से विकास की मौके की मौत हो गई। उधर हादसे की सूचना मिलने पर ऐंचोली चौकी प्रभारी कमलेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पंचायतनामा भरकर पुलिस ने शव को महात्मा गांधी मार्ग स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि विकास राजकीय इंटर कॉलेज शैलकुमारी में 11वीं का छात्र था। मृतक छात्र विकास कुमार के ताऊ राम प्रसाद ने बताया कि सुबह विकास उनसे मिलने आया था। उसके पिताजी राजेंद्र प्रसाद बीआरओ यानी सीमा सड़क संगठन मिजोरम में तैनात हैं। विकास का एक भाई कार्तिक 8वीं में पढ़ता है। जबकि बहन दिया अभी 10 वीं में पढ़ती हैं। त्योहार के दिन घटी इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।