मकर संक्रांति पर्वः हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब! हर-हर महादेव के जयकारे गूंजे, बागेश्वर में उत्तरायणी मेले की धूम

Makar Sankranti Festival: A wave of faith surges in Haridwar! Chants of "Har Har Mahadev" resound, and the Uttarayan Fair is celebrated in Bageshwar.

देहरादून। उत्तराखण्ड में आज मकर संक्रांति का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान जहां हरिद्वार में आस्था का सैलाब उमड़ा हुआ है, वहीं बागेश्वर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है। सवेरे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं। ब्रह्ममुहूर्त से ही हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दूर दराज से पहुंच रहे श्रद्धालु हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ स्नान कर रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। श्रद्धा ठंड पर भारी दिखाई पड़ रही है। घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और दान पुण्य कर पुण्य लाभ कमाया और सुख समृद्धि की कामना भी की। इधर स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हरकी पैड़ी और आसपास के मेला क्षेत्र को 8 जोन और 22 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। सभी सेक्टर और जोनों में सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल ऑफिसर की तैनाती की गई है।

इधर बागेश्वर में माघ माह के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का शुभारंभ भव्य और रंगारंग झांकियों के साथ हो गया। सरयू, गोमती और विलुप्त सरस्वती के पवित्र संगम तट पर बसे इस नगर में मेले की शुरुआत के साथ ही आस्था, संस्कृति और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला। हर वर्ष आयोजित होने वाला उत्तरायणी मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह कुमाऊं की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत स्वरूप भी है। बाबा बागनाथ की पावन धरती पर लगने वाला यह मेला सदियों से लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। मेले के पहले ही दिन नगर का वातावरण पूरी तरह उत्सवमय नजर आया।