काशीपुर किसान आत्महत्या केसः सुखवंत की मौत के बाद पहली बार सामने आया पत्नी का बयान! बोलीं- न्याय नहीं मिला तो करुंगी बेटे के साथ सुसाइड
रुद्रपुर। काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में जहां ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया है, वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है। हांलाकि शासन-प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कर रहा है और कुमाऊं कमिश्नर के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट जांच भी शुरू हो गयी है। इस बीच किसान सुखवंत सिंह की पत्नी प्रदीप कौर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने घटना के बाद पहली बार बयान देते हुए कहा कि उन्हें अबतक न्याय नहीं मिला है। प्रदीप कौर के मुताबिक सुसाइड से पहले सुखवंत ने जितनी बातें कहीं थी, उसमें से कोई भी मांग पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सुखवंत सिंह ने आत्महत्या से पहले वीडियो और सुसाइड नोट में सारी बातें बता दी थीं और सीबीआई जांच की मांग की थी। प्रदीप कौर ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह अपने बेटे के साथ आत्महत्या कर लेंगी। कहा कि उनके पति की कहीं सुनवाई नहीं हुई। आज सारी सरकार आ गयी है, लेकिन पहले किसी ने उनकी बात नहीं सुनी, जिसके चलते उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। कहा कि एसओ कुंदन सिंह रौतेला और एसएसपी ने उनकी बातें नहीं सुनीं। प्रदीप कौर ने कहा कि जो-जो मांगे सुखवंत ने उठाई हैं, वह सभी पूरी होनी चाहिए। बता दें कि सुखवंत सिंह शुक्रवार को अपनी पत्नी प्रदीप कौर और बेटे गुरसेज के साथ नैनीताल घूमने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। शनिवार देर रात उन्होंने खुद को गोली मार ली। किसान सुखवंत ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर लाइव आकर दो दर्जन से अधिक लोगों पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया। सुखवंत ने लाइव वीडियो में कहा कि काशीपुर के एक गिरोह ने उनके साथ चार करोड़ की धोखाधड़ी की। जमीन के नाम पर तीन करोड़ नगद और एक करोड़ खाते में लिए गए, लेकिन जो जमीन दिखाई गई थी वो नहीं दी। सुखवंत ने वीडियो में कई आरोपितों के नाम भी लिए हैं।