Good Morning India: सावन का पवित्र महीना आज से शुरू, दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक खास इंतजाम! नासा ने किया खुलासा, अंतरिक्ष से इस दिन लौटेंगे शुभांशु शुक्ला! हरिद्वार-रुड़की में कांवड़ियों का बवाल, तीन गिरफ्तार! जानें आज क्या रहेगा खास?

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज एक देश-एक चुनाव को लेकर जेपीसी की बैठक होगी। वहीं आज एयर इंडिया दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी हो सकती है।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, रूस और यूक्रेन में इन दिनों युद्ध काफी भीषण हो गया है। दोनों देश एक दूसरे पर बड़े और घातक हमले कर रहे हैं। रूस ने यूक्रेन के डेप्लॉयमेंट डिपो को इस्कंदर मिसाइल के हमले से मिट्टी में मिला दिया है। अभी एक दिन पहले भी हस्पतिवार को रूस ने यूक्रेन पर एक साथ 728 ड्रोन और 13 मिसाइलों से अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इस बार रूस के निशाने पर यूक्रेन के हथियार भंडारण केंद्र और ट्रांसपोर्ट सेंटर थे। वहीं यूक्रेन भी रूस पर यूएवी ड्रोन से जबरदस्त जवाबी हमले कर रहा है। इस बीच जर्मनी खुलकर यूक्रेन के पक्ष में खड़ा हो गया है। जर्मनी ने रूस को संदेश भेजा है कि वह (यूक्रेन) हार नहीं मानेगा।
इधर भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और नासा के एक्सिओम-4 मिशन में चालक दल के 3 अन्य यात्री जल्द ही धरती पर वापस आने वाले हैं और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। नासा की ओर से उस तारीख का खुलासा कर दिया गया है जब ये सभी अंतरिक्ष यात्री वापस पृथ्वी पर लौटेंगे। नासा ने जानकारी दी है कि शुभांशु शुक्ला समेत सभी अंतरिक्ष यात्री आगामी 14 जुलाई को को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापस पृथ्वी पर लौटने के लिए तैयार हैं।
उधर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में खोले गए रेस्टोरेंट कप्स कैफ़े में गोलीबारी के मामले में खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह 'लाडी' का नाम सामने आ रहा है। कथित तौर पर हरजीत सिंह उर्फ लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके बाद से भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
इधर राष्ट्रीय राजधानी के विकासपुरी में हिमांशु उर्फ भाऊ गिरोह के एक करीबी सहयोगी ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को फोन कॉल कर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली में तैनात हेड कांस्टेबल को दो बार फोन कॉल आई, जिसके बाद 8 जुलाई को विकासपुरी पुलिस थाने में धारा 308 (4) (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया गया।
उधर महाराष्ट्र के सतारा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को कार से स्टंट करना भारी पड़ गया। स्टंट के दौरान शख्स की कार से उसका नियंत्रण खो गया और युवक कार समेत 300 फीट नीचे खाई में गिर गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक पाटन तालुका के पास उल्टा झरना देखने के लिए गया था। फिलहाल घटना के बाद युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है। उसकी हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
इधर सावन के पवित्र महीने की शुरुआत शुक्रवार यानी कि आज से हो चुकी है। देश भर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यही कारण है कि सुबह से ही शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी के साथ, आज से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। इस 28 दिन की यात्रा में हरिद्वार से करीब 4.5 करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है।
उधर श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ने एक बार फिर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया। 10 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मुकाबले में मेंडिस ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को बांग्लादेश पर सात विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, बहादराबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ से कार टकरा जाने पर बवाल हो गया। गुस्साएं कावड़ियों ने लाठी डंडों से हमला कर कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं कार सवारों के साथ भी मारपीट की। हंगामे की सूचना पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार मौके पर पहुंचे और कार सवारों को बचाया। वहीं फोर्स बुलाकर दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया। वहीं, मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इधर उत्तराखंड में पुलिस-प्रशासन की अपील के बाद भी कई लोग मॉनसून सीजन में नदी-नालों के पास जा रहे है, जिससे वो अपने साथ-साथ अन्यों लोगों का जीवन भी खतरे में डाल रहे है। ऐसे ही एक मामले देहरादून के पास माल देवता इलाके से सामने आया है, जहां कार सवार कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी सॉन्ग नदी में उतारा दी थी। पानी के तेज बहाव में कार भी बह गई थी। जानकारी के मुताबिक घटना दस जुलाई दोपहर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग माल देवता इलाके में मस्ती करने गए थे, तभी उन्होंने अपनी कार सॉन्ग नदी में उतार दी। इस दौरान नदी का जल स्तर भी बढ़ गया, जिससे कार बहने लगे। कार बहते हुए काफी दूर तक चली गई थी। कार सवार लोग जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर निकले और अपनी जान बचाई।
उधर आज शुक्रवार से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए करीब चार हजार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। मेले में तैनात फोर्स को बुधवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय भवन में ब्रीफ किया गया। पूरे मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में विभिाजित किया है। इससे पहले एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान, आईजी यातायात एनएस नपच्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी।
इधर केंद्र सरकार ने उत्तराखंड समेत बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित छह राज्यों के लिए 1,066.80 करोड़ की राशि को मंजूरी दी है। इसमें उत्तराखंड को 455.60 करोड़ रुपये राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) से केंद्रीय हिस्से के रूप में मंजूर किए हैं।