Good Morning India: दिल्ली ब्लास्ट मामले में आतंकी उमर का साथी गिरफ्तार, हमास की तर्ज पर हमले की कर रहा था प्लानिंग! कानपुर में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, बैंक ट्रांजेक्शन देख पुलिस भी हैरान! यहां स्पीच देते समय 22 साल की लड़की को आया हार्ट अटैक, उत्तराखण्ड सरकार ने रजिस्ट्री शुल्क बढ़ाकर दोगुना किया
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। SIR की प्रगति समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम आज फिर बंगाल का दौरा करेगी। वहीं कांग्रेस आज उन 12 प्रदेशों के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक करेगी जहां SIR चल रहा है।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच कर रही एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने उमर के एक और साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है। दानिश की गिरफ्तारी श्रीनगर से हुई है।दानिश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड का निवासी है और उसने आतंकवादी उमर उन नबी के साथ मिलकर हमले की साजिश रची थी। जसीर बिलाल वानी को लेकर एनआईए की टीम दिल्ली पहुंच गई है। जसीर बिलाल वाणी उर्फ दानिश से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक वह हमास की तर्ज पर ड्रोन और छोटे रॉकेट बनाकर भारत में बड़े हमले की प्लानिंग कर रहा था। ड्रोन को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही थी।
इधर शादी का लालच देकर लोगों को ठगने वाली कुख्यात “लुटेरी दुल्हन” दिव्यांशी चौधरी को कानपुर पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद सामने आया है कि आरोपी दुल्हन ने दो बैंक मैनेजरों और दो सब-इंस्पेक्टरों समेत 12 से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये ठगे। जांच के दौरान ये भी सामने आया है कि उसके विभिन्न बैंक खातों में 8 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा है। पुलिस के अनुसार, दिव्यांशी (लुटेरी दुल्हन) का तरीका बेहद शातिराना था। वह पहले शादी का झांसा देकर या प्रेमजाल बिछाकर पीड़ितों के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी, फिर रेप या छेड़खानी का फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर भारी रकम वसूलती थी। कोर्ट में ट्रायल के दौरान बयान पलटकर मुकदमा वापस ले लेती थी और समझौता कर लेती थी।
उधर बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद परिणाम आ गए हैं और अब वहां सरकार गठन की तैयारियां भी तेज से चल रही हैं। इन सबके बीच पटना से करीब 1000 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में इसका असर देखने को मिला है। यहां बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर एक परिवार में हुई बहस खून-खराबे में तब्दील हो गई। पुलिस के मुताबिक बहस के दौरान माहौल इतना गरमा गया कि एनडीए के प्रमुख घटक जनता दल (यूनाइटेड) के दो समर्थक भाइयों ने राजद समर्थक अपने ही भांजे को कथित तौर पर कीचड़ में दबाकर मार डाला।
इधर देशभर में युवाओं में दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। ऐसी ही चौका देने वाली घटना गुजरात के सूरत में सामने आई है। सूरत के कापोदरा में एक युवती जब सेमिनार में स्पीच दे रही थी, तभी अचानक उसको दिल का दौरा पड़ा और वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ी। युवती की जिंदगी के आखिरी पल का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। लड़की को कॉलेज में आयोजित सेमिनार में भाषण देते समय अचानक दिल का दौरा पड़ा। सीसी टीवी में साफ नजर आ रहा है दूसरे लोगों ने युवती को सीपीआर देकर बचाने की कोशिश भी की पर युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूरत में कापोदरा इलाके स्थित धारुकावाला कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान झील ठक्कर नाम की 22 वर्षीय युवती भाषण दे रही थी। अचानक गिर पड़ी और बेहोश हो गई। वहां मौजूद लोगों ने सीपीआर देकर युवती को मसाज करने की कोशिश की और फौरन उसे अस्पताल ले गए पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
उधर दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के मामले में जांच के घेरे में आए अल फलाह य़ूनिवर्सिटी के अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी के भाई को मध्यप्रदेश पुलिस ने महू में वित्तीय धोखाधड़ी के सिलसिले में हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 25 साल पहले मध्यप्रदेश के महू में बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी करने के आरोपी हमूद अहमद सिद्दीकी को रविवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। महू के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ललित सिंह सिकरवार ने बताया कि हमूद वर्ष 2000 में कथित तौर पर एक फर्जी निजी बैंक स्थापित करने और सैकड़ों लोगों को उनकी जमा राशि दोगुनी करने का वादा करके उन्हें लुभाने के बाद महू से गायब हो गया था। घोटाला सामने आने के तुरंत बाद वह अपने परिवार के साथ भाग गया था, जिससे अधिकारी दशकों तक उसकी तलाश करते रहे। उसे कल हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया।
इधर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है। हाईवे से लेकर रेलवे स्टेशन तक चप्पे-चप्पे को सुरक्षाबल खंगाल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री और निजी वाहनों की जांच की जा रही है। पुंछ जिले की पुलिस ने आतंकियों की सूचना देने पर पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। वहीं, कश्मीर में होटलों-रेस्टोरेंटों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली कार धमाके की जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है आतंकियों के मंसूबे से भी पर्दा उठ रहा है। आतंकी दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर में भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसको लेकर खुफिया इनपुट मिलने पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, राजपुर थाना क्षेत्र में पिस्तौल लेकर कार सवार की पिटाई करते नजर आ रहे पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी दिव्य प्रताप को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। पिटाई और गाली-गलौज करते नजर आने पर मामले में आपराधिक बल प्रयोग करने समेत दो धाराएं जोड़ी गई हैं। मौके पर जिन तीन हथियारों का प्रदर्शन किया गया उनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को लिखा गया है। मामले में शामिल पुलिसकर्मी (गनर) को उसी दिन हरिद्वार एसएसपी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया था। एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद शुरुआती तथ्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
उधर सरकार ने रजिस्ट्री शुल्क 25 हजार रुपये से बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। अब हर रजिस्ट्री पर 50 हजार रुपये शुल्क देना होगा। इसे राजस्व बढ़ोतरी की दिशा में बेहतर कदम माना जा रहा है। इससे पहले 2015 में रजिस्ट्री शुल्क को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया गया था। इस संबंध में सोमवार को वित्त विभाग के आदेशों के बाद महानिरीक्षक निबंधन (आईजी स्टांप) कार्यालय की ओर से भी सभी जिलों को पत्र जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में प्रति रजिस्ट्री दो प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क अधिकतम 25 हजार रुपये लिया जाता है। मसलन अगर 10 लाख रुपये की जमीन कोई खरीदता है तो इसके हिसाब से 20 हजार रुपये रजिस्ट्री शुल्क लिया जाता है।
इधर उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। राज्य में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अब 3% की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 58% हो गया है। राज्य में इन कर्मचारियों को इस महंगाई भत्ते का लाभ जुलाई महीने से मिलेगा।