Good Morning India: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने रच दिया नया इतिहास! हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार, अगले तीन-चार दिन भारी, पहाड़ से मैदान तक अलर्ट! अनुच्छेद 370 हटने की छठी वर्षगांठ आज, जम्मू-कश्मीर में संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। ओलंपिक्स 2028 से पहले ट्रंप बनाएंगे टास्क फोर्स, आज साइन करेंगे एग्जीक्यूटिव ऑर्डर। वहीं आज पंचतत्व विलीन होंगे शिबू सोरेन, पैतृक गांव नेमरा में होगा अंतिम संस्कार।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, मानसून की बारिश पूरे देश में कहर बरपा रही है। विशेषतौर पर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ज्यादा प्रभावित हैं। दोनों राज्यों बारिश के चलते बीते 24 घंटों के दौरान सात लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। केदारनाथ यात्रा भी छह घंटे तक रोकनी पड़ी, इस दौरान लगभग चार हजार श्रद्धालु सोनप्रयाग में फंसे रहे। फिलहाल मानसूनी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। उत्तर-पश्चिम से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर और उसके आसपास के पूर्वी भारत में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इधर अनुच्छेद 370 खत्म हुए मंगलवार को छह साल पूरे हो जाएंगे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई आयोजन होंगे। इसे देखते हुए पूरे जम्मू संभाग में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अति संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों की तरफ से माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर है। वहीं कश्मीर में संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट है।
उधर ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 रनों से मात दी। भारत की इस जीत के साथ ही पांच मैचों की ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। ओवल टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में नया इतिहास रच दिया है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने पहली बार विदेश में किसी टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता है। इसके साथ ही उन्होंने 93 साल से चले आ रहे इस सूखे को भी खत्म किया है।
इधर दरिंदगी का मामला सामने आया है। 26 वर्षीय एक युवक बच्ची को चॉकलेट के बहाने बाजार ले गया, जिसके बाद उसने बच्ची से यौन शोषण किया। पेशाब करने के दौरान बच्ची को दर्द होने पर परिवार को यौन शोषण का पता चला। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को हुई। आरोपी जाजपुर शहर के पास बच्ची के गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां आया था। इस दौरान वह बच्ची को चॉकलेट के बहाने बाजार ले गया और उसके साथ यौन शोषण किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची को उसके घर छोड़कर चला गया।
उधर भारत के हितों के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कूटनीतिक की सारी सीमाओं को पार करने की तरफ बढ़ गये हैं। कारोबारी समझौते को लेकर भारत सरकार के अडिग रवैये को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने अब धमकी दी है कि वह भारतीय आयात पर शुल्क की दरों में और बढ़ोतरी करेंगे। हालांकि अपने पुराने रवैये के मुताबिक उन्होंने ना तो यह बताया है कि शुल्क दरों में यह वृद्धि कितनी होगी या क्या यह पूर्व में राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से भारत पर पेनाल्टी लगाने के फैसले के इतर होगी।
इधर अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर में हुई सामूहिक गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। ये हमला एक पार्टी के दौरान हुआ। हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। हमलावरों के पकड़े जाने को लेकर कोई खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) के अनुसार यह घटना सोमवार को लगभग 1 बजे (0800 जीएमटी) 14वें प्लेस और ग्रिफिथ एवेन्यू के पास हुई जहां कई पार्टियां चल रही थी।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा में एक नव विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका का पति फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बंद मकान से महिला का शव बरामद किया। मकान दो दिन से बंद था। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया हैं। हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल और सीओ विवेक कुमार मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2025 में मुजफ्फरनगर निवासी समीर उर्फ राजा ने यूपी के रामपुर निवासी जेबा खानम उर्फ मोना से शादी की थी। मृतका की बहन ने बताया कि दोनों की लव मैरिज थी।
इधर उत्तराखंड में दूसरे दिन भी तेज बारिश मैदान से लेकर पहाड़ तक मुश्किलें बढ़ा सकती है। कल देहरादून समेत नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश भर में 10 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश के आसार हैं।
उधर भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह से निवेश में लाभ के नाम पर 47 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। रानी देवयानी की शिकायत पर डालनवाला थाने में प्रदीप अग्रवाल, उसके पुत्र परिश अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन्होंने निवेश के लिए शिव माइन्स एंड मिनरल्स नाम की कंपनी के साथ समझौते का एक फर्जी दस्तावेज भी बनाया था, जिस पर उनके जाली हस्ताक्षर किए गए हैं।
इधर देहरादून समेत कई जनपदों में बारिश हो रही है। देहरादून में देर रात से हो रही लगातार बारिश से नदियों को जल स्तर भी बढ़ गया है। इसी कड़ी में टौंस नदी के बीच बने टापू में 3 युवक फंस गए। तीनों युवकों को सकुशल निकालने के लिए एनडीआरफ, फायर बिग्रेड और एसडीआरएफ के साथ मिलकर दून पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दून पुलिस, NDRF, SDRF और फायर सर्विस के आपसी समन्वय से 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में तीनों युवकों का रेस्क्यू किया।