Good Morning India: दहेज प्रथा को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- कानून अप्रभावी, हो रहा दुरुपयोग! कोहरे का कहर, यमुना एक्सप्रेसवे पर बसों और कारों में टक्कर के बाद लगी आग, 4 लोगों की मौत! मैक्सिको में विमान हादसा, सात लोगों की मौत! जानें आज क्या रहेगा खास?
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की बड़ी खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। नेशनल हेराल्ड केंस में आज फैसला सुना सकती है दिल्ली की अदालत। वहीं आज सामने आएगा पश्चिम बंगाल SIR का ड्राफ्ट रोल।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने दहेज प्रथा को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि यह कुप्रथा आज भी समाज में व्यापक रूप से मौजूद है और इसका उन्मूलन एक जरूरी संवैधानिक व सामाजिक दायित्व है। शीर्ष अदालत ने साफ शब्दों में कहा कि दहेज विरोधी मौजूदा कानून प्रभावी नहीं रह गए हैं और कई मामलों में इनका दुरुपयोग भी हो रहा है। जस्टिस संजय करोल और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि केवल कानून के भरोसे इस सामाजिक बुराई से नहीं निपटा जा सकता, बल्कि इसके लिए समाज, सरकार और संस्थानों को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। पीठ ने कहा कि विवाह के दोनों पक्ष बराबर हैं और कोई भी किसी के अधीन नहीं है। यह संवैधानिक भावना समाज के हर स्तर पर पहुंचनी चाहिए। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि दहेज प्रथा किसी एक धर्म या समुदाय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अलग-अलग आस्थाओं और समाजों में फैली हुई है। अदालत ने कहा कि एक ओर जहां दहेज निषेध कानून प्रभावी नहीं हो पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय दंड संहिता की धारा 498-ए और 304-बी के प्रावधानों का कई मामलों में गलत उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल भी किया गया है। इससे न्यायिक प्रणाली पर दबाव बढ़ता है और वास्तविक पीड़ितों को समय पर न्याय नहीं मिल पाता। इसी को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाई कोर्ट को निर्देश दिया कि वे दहेज हत्या और क्रूरता से जुड़े लंबित मामलों की संख्या, सबसे पुराने से लेकर नए मामलों तक, का आकलन करें और उनके शीघ्र निपटान के लिए कदम उठाएं। यह टिप्पणी 24 साल पुराने एक दहेज हत्या मामले में उत्तर प्रदेश सरकार की अपील पर फैसला सुनाते हुए की गई।
उधर मथुरा में कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस पर सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद बसों और कारों में आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। एक चश्मदीद ने बताया कि 20 एंबुलेंस से करीब150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। डीएम ने अभी तक चार लोगों की मरने की पुष्टि की है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये हादसा मंगलवार सुबह 4:00 बजे थाना बलदेव थाना क्षेत्र में माल स्टोन 127 पर हुआ है। डीएम और एसपी सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के लोग आग बुझाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं।
इधर दिल्ली-NCR में हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। राजधानी दिल्ली को स्मॉग (धुंध) की मोटी चादर ने घेर लिया है, ऐसे में लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। दिल्ली में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 498 तक पहुंचने और शाम तक 427 पर रहने से हवा की क्वालिटी खतरनाक बनी रही, जिससे शहर "गंभीर" प्रदूषण कैटेगरी में रहा। जहरीली धुंध की मोटी परत के कारण दिल्ली के कई इलाकों में दृश्यता कम रही। कम विजिबिलिटी की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से 228 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया।
उधर मध्य मेक्सिको में एक छोटा निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान हुए इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि विमान के टकराते ही इलाके में आग लग गई और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है और राहत-बचाव कार्य जारी रहा। मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन समन्वयक एड्रियान हर्नांडेज़ के मुताबिक, यह दुर्घटना सैन मातेओ अतेन्को इलाके में हुई। यह क्षेत्र टोलुका एयरपोर्ट से करीब पांच किलोमीटर दूर और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। विमान ने अकापुल्को से उड़ान भरी थी। तकनीकी कारणों के चलते पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। विमान में आठ यात्री और दो क्रू सदस्य दर्ज थे, लेकिन कई घंटे बाद तक सिर्फ सात शव ही बरामद किए जा सके।
इधर मोहाली जिले के सोहाना में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान के प्रमोटर 30 साल के दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया को कुछ हमलावरों ने नजदीक से कई गोलियां मारीं। एक गोली उसके सिर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने साेशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर ली है। कहा है कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह ने गैंगवार की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि हमलावर तीन से चार थे और उन्होंने चार से पांच राउंड फायर किए। सभी बोलेरो और मोटरसाइकिलों पर भागे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के क्रम में जॉर्डन पहुंच चुके हैं। पहले जहां एयरपोर्ट पर जॉर्डन के पीएम जाफर हसन ने उनका स्वागत किया। वहीं राजधानी अम्मान के हुसैनिया पैलेस में किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान, पीएम मोदी ने कहा, 'आपके नेतृत्व में, जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरता के खिलाफ दुनिया को एक स्पष्ट मानवीय और राजनीतिक संदेश दिया है।' इस बैठक के दौरान जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन ने कहा, 'सभी जॉर्डनवासी आपका जॉर्डन में पुनः स्वागत करते हैं। हमारे देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह यात्रा दशकों की मित्रता, आपसी सम्मान और फलदायी सहयोग को दर्शाती है। हमारी साझेदारी विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर विस्तारित हो रही है, और आपकी यात्रा आर्थिक सहयोग के नए मार्ग प्रशस्त करने का अवसर प्रदान करती है।'
इधर गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद देश छोड़कर फरार हुए लुथरा बंधुओं को मंगलवार को थाईलैंड से दिल्ली लाया जाएगा। गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमें दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगी। उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जाएगा, जहां से गोवा पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेगी। बता दें कि 6 दिसंबर की रात बर्च बाय रोमियो लेन नाम के इस नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लुथरा हैं। अधिकारियों ने साफ किया कि गोवा पुलिस थाईलैंड नहीं जा रही है, बल्कि दिल्ली में ही केंद्रीय एजेंसियों से लुथरा बंधुओं की कस्टडी ली जाएगी। इसके लिए गोवा पुलिस की एक टीम सोमवार देर रात दिल्ली पहुंची। कस्टडी मिलने के बाद सौरभ लुथरा और गौरव लुथरा को मंगलवार देर रात गोवा लेकर जा सकते हैं। इसके बाद उन्हें अंजुना पुलिस स्टेशन ले जाया जाएगा, जहां उनसे आगे पूछताछ होगी। बुधवार को लुथरा बंधुओं को गोवा पुलिस मापुसा अदालत में पेश कर सकती है।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर डीसीएस रावत ने 668 वोट पाकर एकतरफा जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर दूसरे स्थान पर रहे डीके जोशी ने 249 मत पाए। महासचिव पद पर कांटे के मुकाबले में सौरभ अधिकारी विजयी रहे। महिला उपाध्यक्ष पद पर मीना बिष्ट ने अपनी प्रतिद्वंद्वी चेतना लटवाल पर भारी मतों से जीत दर्ज की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील वशिष्ठ ने प्रेम कौशल को पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर शुभ्र रस्तोगी ने गुरुवाणी सिंह को हराया।
इधर उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर में घर के बाहर कुर्सी में बैठी एक महिला को तेज रफ्तार बेकाबू कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। किच्छा कोतवाली के लालपुर स्थित अपने घर के बाहर बैठी एक महिला को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
उधर जिले के थराली ब्लॉक में सोमवार को एक मोटर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया। इस कार्यक्रम में बीजेपी के विधायक को पहुंचना था। लेकिन विधायक समय पर नहीं पहुंचे। इधर पूजा का मुहूर्त निकला जा रहा था। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने पूजा शुरू कर दी। बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये बात खल गई। उन्होंने इसे लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे विधायक से शिकायत की। विधायक बिना कार्यक्रम में शामिल हुए लौट गए। सोमवार को थराली विकासखंड के कुलसारी में कुलसारी सुनाऊ को जोड़ने वाले मोटरपुल का शिलान्यास कार्यक्रम तय था। शिलान्यास और भूमि पूजन थराली विधायक भूपालराम टम्टा द्वारा किया जाना था। लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए थराली ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित को भी आमंत्रित किया था। तय समय पर बिना विधायक के पहुंचे ही भूमि पूजन मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शिलान्यास कार्यक्रम स्थल को छोड़ दिया।