Good Morning India: सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, अदालतें युद्ध का मैदान नहीं जो पति-पत्नी यहां आकर...! बचपन का प्यार पाने के लिए मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म! उत्तराखण्ड में 23-24 को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को मिला नोटिस

Good Morning India: Supreme Court's harsh comment, courts are not a battlefield, husband and wife can come here...! Muslim girl adopted Sanatan Dharma to get childhood love! Orange alert of heavy rai

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपना खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। दो दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखण्ड पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स रिटायर हो गई हैं। वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर महीनों से फंसे दो अंतरिक्ष यात्रियों में से एक थीं और खूब चर्चा में रही थीं। स्पेस एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि उनका रिटायरमेंट दिसंबर के आखिर में लागू हो गया था। बोइंग के नाकाम कैप्सूल टेस्ट फ्लाइट में सुनीता विलियम्स के क्रू मेंबर बुच विल्मोर ने पिछली गर्मियों में ही NASA छोड़ दिया था। सुनीता और बुच विल्मोर साल 2024 में स्पेस स्टेशन गए थे। उनका मिशन तो एक हफ्ते का था लेकिन स्टारलाइनर में दिक्कत की वजह से उन्हें 9 महीने से ज्यादा तक स्पेस स्टेशन में रुकना पड़ा। आखिर में, वे पिछले मार्च 2025 में SpaceX के साथ घर वापस आए।

इधर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अदालतें कोई युद्ध का मैदान नहीं हैं कि दंपति लड़ते रहें और अपने गिले शिकवे निपटाने के लिए अदालतों का समय जाया करें। कोर्ट ने कहा कि झगड़ते रहने वाले पति-पत्नियों को अपने गिले शिकवे निपटाने के लिए अदालतों को युद्धक्षेत्र बनाकर व्यवस्था को बाधित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने कहा कि उन्हें विवाद के जल्दी समाधान के लिए मध्यस्थता का रास्ता अपनाना चाहिए, क्योंकि अदालत में आरोप और प्रत्यारोप विवाद को और बढ़ाते हैं। जज राजेश बिंदल और जज मनमोहन की पीठ ने एक दंपति के बीच विवाह भंग करते हुए ये टिप्पणियां कीं। दंपति केवल 65 दिनों तक साथ रहा और दोनों एक दशक से अधिक समय से अलग रह रहे थे। विवाह में सुलह की कोई गुंजाइश नहीं देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए विवाह को भंग कर दिया। 

उधर भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने पद संभालते ही संगठन को सीधे चुनावी मोड में डाल दिया है। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अलग-अलग राज्यों और निकाय चुनावों के लिए जिम्मेदारियां तय कर दीं। इन फैसलों से साफ है कि भाजपा आने वाले चुनावों को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती और शीर्ष स्तर से ही रणनीति तय की जा रही है। नितिन नवीन ने अपने पहले ही दिन चार अहम चुनावी नियुक्तियां कीं। इनमें केरल विधानसभा चुनाव, ग्रेटर बंगलूरू नगर निगम चुनाव, तेलंगाना नगर निकाय चुनाव और चंडीगढ़ मेयर चुनाव शामिल हैं। पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी बनाकर जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का संकेत दिया है।

इधर बीते शुक्रवार रात को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 के पास हुए दर्दनाक हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार समेत डूबने से मौत हो गई थी। जिस कार में मृतक युवराज मेहता थे उसे एनडीआरएफ की टीम ने हादसे के करीब तीन दिन बाद पानी से बाहर निकाल लिया। कई घंटे तक पानी के अंदर पड़ी रही कार की हालत बहुत खराब थी। इसके शीशे टूटे हुए थे और सनरूफ भी टूट गया था। माना जा रहा है कि पानी के अत्यधिक दवाब के कारण गाड़ी के शीशे टूटे होंगे। कार बरामद होने के बाद अब साफ हो सकेगा कि कहीं कार में कोई खराबी के कारण तो यह हादसा नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी कार की फॉरेंसिक जांच कराई जाने की तैयारी की जा रही है।

उधर असम का कोकराझार जिला एक बार फिर हिंसा से सुलग उठा। मंगलवार को भीड़ की हिंसा के बाद कथित तौर पर बोडो और आदिवासियों के बीच झड़प हुई। इसमें एक शख्स की मौत हो गई। हालात को संभालने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात करना पड़ा और  इंटरनेट/मोबाइल डेटा सेवाएं अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर दी गईं। प्रदेश के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि सेना की तैनाती के लिए प्रक्रिया जारी है और कोकराझार जिले में झड़पों और भीड़ की हिंसा के बाद आरएएफ पहले से मौके पर मौजूद है। शर्मा ने कहा कि कोकराझार और पड़ोसी चिरांग जिले में इंटरनेट/मोबाइल डेटा सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और सरकार की मदद करने की अपील की।

इधर मध्य प्रदेश के खंडवा में एक युवती ने अपने बचपन के प्यार को पाने के लिए सनातन धर्म अपना लिया। युवती ने अपने परिवार से बगावत कर यह फैसला किया है। उसने अपनी मर्जी से यह फैसला किया है। इस मामले की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। महादेवगढ़ मंदिर में मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से वैदिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया। युवती का कहना है कि यह फैसला उसने अपनी स्वेच्छा और आस्था के आधार पर लिया है। युवती का नाम सफीना है, जो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की निवासी है। महादेवगढ़ पहुंचने के बाद उसने महादेवगढ़ के संचालक अशोक पालीवाल से मुलाकात की। इसके बाद मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया, जहां वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ युवती ने सनातन धर्म में घर वापसी की। इस दौरान सफीना ने अपना नाम बदलकर सिमरन रख लिया।

उधर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के डीजीपी पद से सस्पेंड किए गए आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की नौकरी जा सकती है। सेक्स स्कैंडल में रामचंद्र राव को नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी.परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में कथित वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजीपी के. रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया है और जांच के बाद उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है। मंत्री परमेश्वर ने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अश्लील वीडियो मामले में पुलिस अधिकारी रामचन्द्र राव ने इनजंक्शन ले लिया है। कोर्ट ने उनके बारे में किसी भी तरह के खबर के प्रसारण को लेकर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी गयी है।

इधर SpaceX Falcon 9 रॉकेट फ्लोरिडा से 29 Starlink सैटेलाइट लॉन्च करने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ये लॉन्च फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के कॉम्प्लेक्स 40 से किया गया, जहां सैटेलाइट्स के इस नए बैच को रविवार यानी 18 जनवरी, 2026 को शाम 6:31 बजे EDT पर लो अर्थ ऑर्बिट में भेजा गया। इन सैटेलाइट्स को भेजकर, SpaceX ने ये पक्का किया कि वह लॉन्च की अपनी लगातार सीरीज को बनाए रखे और ग्लोबल सैटेलाइट नेटवर्क में अपनी संख्या बढ़ाए। SpaceX के मुताबिक, Falcon 9 का ऊपरी स्टेज लॉन्च के लगभग 9 मिनट के भीतर अपने शुरुआती पार्किंग ऑर्बिट में पहुंच गया। लॉन्च के तुरंत बाद, स्टेज ने प्लान किए गए कोस्ट फेज की शुरुआत की और अपने मर्लिन इंजन के दूसरे बर्न से पहले डिप्लॉयमेंट के लिए तैयारी सुनिश्चित की। साथ ही, इस लॉन्च के साथ, Falcon 9 फर्स्ट स्टेज (B1080) ने अपनी 24वीं सफल री-फ्लाइट रिकॉर्ड की। इसके अलावा, बूस्टर ने प्रोपल्सिव लैंडिंग की, जिसमें उसने अटलांटिक महासागर में मौजूद ड्रोनशिप 'ए शॉर्टफॉल ऑफ ग्रेविटास' पर चार पैरों को सफलतापूर्वक खोलकर लैंड किया।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, प्रदेश में कल 22 जनवरी से मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से ठंड परेशान कर सकती है। उधर, 23 और 24 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र की ओर से विशेष प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए 23-24 जनवरी को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। इन दो दिनों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जिसके चलते पर्वतीय इलाकों में शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है। 

इधर ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर विधायक अरविंद पांडे की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रशासन ने अरविंद पांडे के कैंप कार्यालय को अवैध अतिक्रमण मानते हुए नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए तहसील प्रशासन की टीम विधायक अरविंद पांडे के आवास पहुंची, जहां उनके बेटे को नोटिस थमाया। इस नोटिस में नैनीताल हाईकोर्ट में दायर याचिका 192/2024 (एमएस) सुनील यादव बनाम उत्तराखंड सरकार का हवाला दिया गया है। इसमें बताया गया है कि हाईकोर्ट की ओर से 26 दिसंबर 2024 को पारित आदेश के अनुपालन में राजकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जांच करने पर गूलरभोज के खाता संख्या 64 के खसरा संख्या 12 ग रकबा 0.158 है, जो श्रेणी 5-1/ नई परती में अवैध अतिक्रमण पाया गया है। यह रकबा दो रास्तों के बीच है, जिनमें एक रास्ते के किनारे से सिंचाई विभाग की नहर होकर जाती है। इस रकबे पर अतिक्रमण चिन्हित किया गया है। जिसमें अतिक्रमणकर्ता का नाम अरविंद पांडे हैं। नोटिस में आगे कहा गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से सिविल याचिका संख्या 295/2022 में 13 नवंबर 2024 को पारित आदेश, याचिका (सिविल) संख्या 1294/2020 में 6 नवंबर 2024 को पारित आदेश और नैनीताल हाईकोर्ट में दायर याचिका संख्या 192/2024 में 26 दिसंबर 2024 को पारित आदेशों के अनुपालन में यह आदेश दिया गया है। इसके तहत 15 दिन के भीतर अतिक्रमण को स्वयं हटा लें। ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई कर अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा।

उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 21 और कल 22 जनवरी को उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में रहेंगे, जिसके लिए मंगलवार को हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। गृह मंत्री शाह 21 जनवरी को ऋषिकेश के गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद कल 22 जनवरी को हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद उसी दिन हरिद्वार में शांतिकुंज द्वारा आयोजित किए जा रहे शताब्दी समारोह में भी शिरकत करेंगे। 

इधर काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में एसआईटी ने उधम सिंह नगर एसएसपी को पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए हैं। एसएसपी के अलावा तीन उप निरीक्षक और एक अपर उपनिरीक्षक को पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। एसआईटी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो व परिजनों के बयानों के आधार पुलिस अधिकारियों को ये नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा एसआईटी ने सुखवंत सिंह के साथ भूमि धोखाधड़ी के आरोपों के संबंध में रजिस्ट्रार व तहसील कार्यालय के अलावा संबंधित बैंकिंग ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए विभिन्न बैंकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन संस्थानों से मिलने वाले रिकॉर्ड के आधार पर लेन-देन व दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी।

उधर उत्तराखंड के लाल बागेश्वर निवासी हवलदार 43 वर्षीय गजेंद्र सिंह गढ़िया सोमवार 19 जनवरी को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आंतकियों से लोहा लेते हुए सर्वोच्च बलिदान देते हुए शहीद हो गए थे। मंगलवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव बागेश्वर जिले के गैंनाड़ लाया गया। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों ने शहीद गजेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए। लोगों ने उनके अंतिम दर्शन और नम आंखों से शहीद को अंतिम यात्रा के लिए विदा किया। सरयू-खीरगंगा संगम पर अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर और कपकोट ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।