Good Morning India: प्रधानमंत्री मोदी को घाना में मिला सर्वोच्च सम्मान! यहां शख्स ने पिता के अंतिम संस्कार पर हेलिकॉप्टर से बरसाए पैसे! सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी- ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो बीमा कंपनी मुआवजा देने को बाध्य नहीं, उत्तराखण्ड के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! पढ़ें प्रमुख खबरें

Good Morning India: Prime Minister Modi received the highest honor in Ghana! Here the person rained money from helicopter at the funeral of his father! Supreme Court's important remarks- The driver's

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान करेगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को घाना का सर्वोच्च सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया गया। इसके अलावा दोनों देशों ने 4 अलग-अलग समझौते (MoU) साइन किए। सर्वोच्च सम्मान पर पीएम मोदी ने कहा कि घाना से सम्मानित होना मेरे के लिए गर्व की बात है। इससे पहले उन्होंने घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा के साथ जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया। मोदी ने कहा कि भारत और घाना आतंकवाद को मानवता का दुश्मन मानते हैं और इसके खिलाफ मिलकर काम करेंगे। मोदी ने कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है, बल्कि बातचीत और डिप्लोमेसी के जरिए समस्याओं का हल होना चाहिए। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र (UN) में सुधारों पर एकमत हैं। इसके साथ ही दोनों ने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता जताई।

इधर अमेरिका के डेट्राइट में एक शख्स पिता के अंतिम संस्कार पर हेलिकॉप्टर से फूल और पैसों की बारिश करा दी। इस दौरान गुलाब की पंखुड़ियों के साथ-साथ पूरे 4 लाख 17 हजार रुपए बरसाए गए। आसमान से बरसते नोटों को लूटने के लिए खूब भीड़ उमड़ पड़ी। शख्स ने बताया कि उनके पिता डैरेल थॉमस हमेशा लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते थे। वे सफल बिजनेसमैन के साथ दानवीर भी थे। ऐसा करना थॉमस के प्यार का आखिरी इजहार था। यह उनकी आखिरी ख्वाहिश थी, जिसे मैंने पूरा किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को सिर्फ फूलों की बारिश के बारे में बताया गया था। लेकिन पैसे गिराए जाने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि डेट्राइट पुलिस ने साफ किया है कि वे इस मामले में कोई जांच नहीं कर रहे हैं। लेकिन FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) ने हेलिकॉप्टर उड़ान और पैसे गिराने की घटना की जांच शुरू कर दी है।

उधर मौसम विभाग ने आज राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में पिछले 4 दिन से बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भारी बारिश के बाद अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में 2 फीट पानी भर गया। वहीं भारी बारिश के दौरान दरगाह परिसर में बने बरामदे की छत का एक हिस्सा भी ढह गया। हालांकि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। दरगाह कमेटी ने उस हिस्से में लोगो की आवाजाही बंद कर दी है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। अब भी 34 लोग लापता हैं। बुधवार को 6 और शव मिले। खराब मौसम के चलते राहत कार्य में दिक्कत आ सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर बुधवार रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड हुई और रास्ता बंद हो गया। इस दौरान 40 श्रद्धालु फंस गए। ​​SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

इधर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि अगर कोई ड्राइवर अपनी लापरवाही या तेज रफ्तार के कारण स्टंट करते हुए या गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए मर जाता है, तो उसके परिवार को मुआवजा देने के लिए बीमा कंपनियां बाध्य नहीं होंगी। यह फैसला रफ्तार के शौकीनों और स्टंट करके लोगों का ध्यान खींचने वालों के लिए सख्त संदेश माना जा रहा है। जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा और आर. महादेवन की बेंच ने एक मामले में मृतक की पत्नी, बेटे और माता-पिता की मुआवजे की मांग को खारिज कर दिया। कोर्ट ने यह फैसला एक ऐसे व्यक्ति से जुड़े मामले में दिया, जो तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चलाते हुए हादसे का शिकार हो गया था। यह हादसा 18 जून 2014 को हुआ था, जब एन.एस. रविश अपनी फिएट लिनिया कार से कर्नाटक में स्थित मल्लासांद्रा गांव से अरसीकेरे शहर जा रहे थे। उनके साथ उनके पिता, बहन और बहन के बच्चे सवार थे। रविश ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाई और ट्रैफिक नियम तोड़े। मायलानहल्ली गेट के पास उन्होंने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार पलट गई। इस हादसे में रविश बुरी तरह चोटिल हो गए और उनकी मौत हो गई।

उधर बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा का आगाज गुरुवार को औपचारिक तौर पर हो चुका है। श्रद्धा और उत्साह के साथ तीर्थयात्रियों का पहला जत्था आज बालटाल और पहलगाम रूट से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। यह पवित्र यात्रा 38 दिनों तक चलेगी, जो 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। इस दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन करेंगे। बालटाल रूट से गुफा की दूरी केवल 14 किलोमीटर है, जिसके चलते इस रास्ते से गए यात्री आज ही दर्शन कर लौट आएंगे। वहीं, पहलगाम रूट से जाने वाले जत्थे को 48 किलोमीटर का सफर तय करने में तीन दिन लगेंगे। इस साल करीब साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो बाबा बर्फानी के प्रति उनकी अटूट आस्था को दर्शाता है।

इधर रोजमर्रा की जरूरतों वाले सामान की कीमतों में आने वाले दिनों में गिरावट देखने को मिल सकती है। दरअसल, सरकार इन सामानों पर लगने वाले 12 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब रेट में कटौती करने पर विचार कर रही है। खबरों के मुताबिक, ऐसा होने पर घी-मक्खन, साबुन, जूते-चप्पल सहित कई सामान सस्ते दाम पर उपलब्ध होंगे। खबर के मुताबिक, सरकार का इरादा मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास को राहत देना है। सरकार 12 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब को घटाकर 5 प्रतिशत लाने पर विचार कर रही है।

उधर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 4 बच्चों सहित 5 लोगों की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग स्विमिंग पूल से नहाकर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कैंटर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, उत्तराखण्ड में बारिश का दौर जारी है, इस बीच मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, नैनीताल और चंपावत जिले में बृहस्पतिवार को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश की संभावना है। 

इधर टनकपुर हाईवे पर चकरपुर इलाके में आवारा जानवर के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की जान चली गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में खटीमा में कार्यरत सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी के बेटे की मौत हुई है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वो बाइक से अपने घर बनबसा लौट रहा था। बताया जा रहा है कि युवक पुणे में पढ़ाई कर रहा था। जो इन दिनों घर आया हुआ था।

उधर नैनीताल पुलिस ने बुधवार को हल्द्वानी में दो बड़े मामलों का खुलासा किया। पहले मामले में जहां पुलिस ने लिफाफा गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, तो वहीं दूसरे केस में पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर को अरेस्ट किया है।