Awaaz24x7-government

Good Morning India: Gen-Z प्रदर्शन की आग में झुलसा पेरू, 6G की हुई सफल टेस्टिंग! अमित शाह के बयान ने बढ़ाई सियासी हलचल, मुस्लिम बहुल सीट से ओवैसी ने उतारा हिंदू उम्मीदवार! उत्तराखण्ड में अशासकीय स्कूलों में गलत नियुक्ति और वित्तीय अनियमितता की होगी सीबीसीआईडी जांच

Good Morning India: Peru ignited by Gen-Z protests, 6G successfully tested! Amit Shah's statement stirs political turmoil, Owaisi fields Hindu candidate in Muslim-majority constituency! CBI to invest

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान आज नासिक में पहली उड़ान भरेगा। वहीं गुजरात में आज  CM पटेल की नई टीम का शपथ ग्रहण होगा।

अब अभी तक की बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, भूकंप के तेज झटकों से फिलीपींस की धरती एक बार फिर हिली है। शुक्रवार को फिलीपींस के मिंडानाओ (Mindanao) में तेज भूकंप आया है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, मिंडानाओ में 6.1 की तीव्रता से भूकंप आया है। भूकंप का केंद्र अक्षांश: 9.73 N, लंबाई: 126.20 E है। इसकी गहराई जमीन से 90 किमी नीचे रही है। यह घटना देश में आए दो शक्तिशाली भूकंपों के ठीक एक हफ्ते बाद आई है। 10 अक्टूबर को दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ में दो और भूकंप आए थे। इन भूकंप में काफी जानमाल का नुकसान हुआ था। कई लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए थे, जिनका इलाज अभी तक चल रहा है।

उधर नेपाल और मेडागास्‍कर के बाद अब लैटिन अमेरिकी देश पेरू Gen-Z प्रदर्शन की आग में झुलस रहा है। इस्तीफे की मांग को लेकर Gen-Z आंदोलनकारी अड़े हुए हैं जबकि राष्‍ट्रपति जोस जेरी ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। इस बीच विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है और कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 80 पुलिस अधिकारी और 10 पत्रकार शामिल हैं। यह विरोध प्रदर्शन एक महीने पहले युवाओं के लिए बेहतर पेंशन और वेतन की मांग को लेकर शुरू हुआ था। Gen-Z प्रदर्शन बेहतर पेंशन और वेतन की मांग को लेकर शुरू हुए थे लेकिन बाद में अपराध, भ्रष्टाचार पर भी लोगों का गुस्सा बढ़ता गया। 10 अक्टूबर को एक दशक से भी कम समय में सातवें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद प्रदर्शनकारियों ने पेरू के नए राष्ट्रपति और कुछ सांसदों के इस्तीफे की मांग की थी। फिलहाल, राष्‍ट्रपति जोस जेरी ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है, जिससे आंदोलन भड़क गया है।

इधर 6G को लेकर दुनियाभर में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। भारत में भी 6G के लिए टेस्टिंग बेड तैयार किया गया है। आने वाले कुछ सालों में दुनियाभर में 6G सर्विस लॉन्च होने की संभावना है। फिलहाल यह अगली जेनरेशन की टेक्नोलॉजी टेस्टिंग फेज में है। हाल ही में 6G की इंटरनेट स्पीड की सफल टेस्टिंग पूरी की गई है, जिसमें 5G के मुकाबले कई गुना ज्यादा स्पीड से इंटरनेट एक्सेस किया जा सकता है। यह AI और IoT डिवाइसेज के लिए एक वरदान साबित होगा।

इधर बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्रिब्यूनल यानी ICT के मुख्य अभियोजक ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन पर पिछले साल हुए जन आंदोलन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध और सामूहिक हत्याओं का इल्ज़ाम है। अभियोजक मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने हसीना को 'सभी अपराधों की मास्टरमाइंड' बताते हुए उनके लिए मौत की सजा की मांग की। 78 साल की शेख हसीना को अगस्त 2024 में छात्रों के नेतृत्व वाले बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बाद सत्ता से बेदखल कर दिया गया था।

उधर अमित शाह के नीतीश कुमार को लेकर दिए गए एक बयान ने बिहार चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने कहा है कि एनडीए, बिहार विधानसभा चुनाव जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे, लेकिन अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसका फैसला चुनाव के बाद निर्वाचित विधायकों द्वारा लिया जाएगा। अमित शाह ने इसके साथ ही ये भी कहा कि नीतीश कुमार भारतीय राजनीति का एक प्रमुख समाजवादी नेता हैं और जदयू अध्यक्ष नीतीश की राजनीति हमेशा कांग्रेस विरोधी रही है। वह जेपी आंदोलन के एक प्रमुख नेता थे और उन्होंने आपातकाल के दौरान कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

इधर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। बिहार के चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी उम्मीदवार खड़े किए हैं। जानकारी के मुताबिक, ओवैसी की पार्टी बिहार की 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इनमें से एक खास ढाका विधानसभा सीट के उम्मीदवार चर्चा में आ गए हैं। पूर्वी चंपारण की मुस्लिम बहुल सीट ढाका पर AIMIM ने हिंदू नेता राणा रंजीत सिंह को टिकट दिया है। पूर्वी चंपारण की ढाका सीट भी इस बार चर्चा में है। ये मुस्लिम बहुल सीट है, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी ने ढाका सीट से कट्टर हिंदू नेता राणा रंजीत सिंह को AIMIM का उम्मीदवार बनाया है। राणा रंजीत सिंह पूर्व सांसद सीताराम सिंह के बेटे और बीजेपी के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के भाई हैं।

उधर एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चंद महीने पहले ही कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना कैफे खोला था, जिसे एक हफ्ते के भीतर ही निशाना बनाया गया। अब एक बार फिर कैफे पर फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि तीसरी बार इस कैफे पर फायरिंग हुई है। फायरिंग का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में निशाना बनाने वाला शख्स कार में बैठकर पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की है। गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्दू नेपाली ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इससे जड़ा एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया गया है, जिसमें जिम्मेदारी लेने की बात सामने आई है। पोस्ट में लिखा, 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो (Kaps Caffe, सरे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें।'

इधर दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के चलते देश भर में यात्रा की मांग बढ़ जाती है और इसे ध्यान में रखते हुए SpiceJet ने पटना के लिए कई शहरों से स्पेशल फ्लाइट्स चलाने का ऐलान किया है। एयरलाइन ने अहमदाबाद, बेंगलुरु और हैदराबाद से पटना के लिए एक्स्ट्रा उड़ानों का संचालन शुरू किया है। यह कदम पटना को दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों से और भी बेहतर तरीके से जोड़ेगा और यात्रियों के लिए छुट्टियों के मौसम में यात्रा को आसान बनाएगा।

उधर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने दावा किया कि पीड़िता गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों में से एक के साथ 'प्रेम संबंध' में थी और 10 अक्टूबर को जब उसका यौन उत्पीड़न हुआ तो वह उसी के साथ कॉलेज परिसर से बाहर गई थी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति को सबसे आखिर में गिरफ्तार किया गया और वह पीड़िता का सहपाठी है। दोनों घटना वाली रात बाहर गए थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पीड़िता गिरफ्तार किए गए अपने दोस्त के साथ रिश्ते में थी। हमने इसे साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत जुटाए हैं। व्हाट्सएप पर उनकी बातचीत भी इसकी पुष्टि करती है।' 

इधर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को निर्देश दिया है कि वह अपनी चौथी पत्नी को नियमित रूप से मासिक गुजारा भत्ता दें, अन्यथा कानूनी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। साथ ही न्यायमूर्ति सुभाष चंद्र शर्मा ने वैवाहिक विवाद का कोई समाधान निकालने के लिए मामले को हाई कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र को भेज दिया। अदालत ने समझौता करने के लिए तीन महीने का समय दिया है और नदवी को 55,000 रुपये जमा करने का आदेश दिया है, जिसमें से 30,000 रुपये प्रति माह उनकी पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में दिए जाएंगे।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और आईपीएल की गुजरात टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने गुरुवार को गंगोत्री धाम के दर्शन किए। दोनों खिलाडियों ने गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की। उसके बाद गंगोत्री मंदिर में दर्शन के बाद हर्षिल के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने अपने प्रशंसको के साथ तस्वीरें खिंचवाई और धाम में करीब एक घंटा बिताया। उसके बाद दोनों क्रिकेटर हर्षिल के लिए रवाना हुआ। जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत शुक्रवार को हर्षिल में दिन बिता सकते हैं।

उधर पौड़ी के अशासकीय स्कूलों में गलत नियुक्ति और वित्तीय अनियमितता मामले की सीबीसीआईडी जांच होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में गृह सचिव को निर्देश दिए हैं। आरोप है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति की गई। पौड़ी गढ़वाल जिले के पयासू गांव निवासी राजेश सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जिले के अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में भ्रष्टाचार की सीबीसीआईडी से जांच कराए जाने की मांग की थी। आरोप लगाया कि स्कूल में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया। पूर्व स्कूल प्रबंधक ने विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से नियम विरुद्ध काम करवाया। शिकायती पत्र में शासन के एक उप सचिव की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।

इधर आगामी 2 नवंबर से आदि कैलाश रन उत्तराखंड फर्स्ट हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 22 राज्यों के एथलीट हिस्सा लेंगे। ये सभी एथलीट 15 हजार फीट की ऊंचाई पर आदि कैलाश पर्वत की परिक्रमा करेंगे। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के अलावा मानसखंड यात्रा के तहत कुमाऊं के आदि कैलाश में साल दर साल धार्मिक यात्राओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया कि साल 2021 से साल 2024 तक आदि कैलाश में यात्रियों की संख्या 3000 से 30000 तक पहुंच गई है। 2025 में यह संख्या अब तक 25000 से ज्यादा हो चुकी है। पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया आदि कैलाश आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अभी उत्तराखंड के अन्य धामों से काफी कम है लेकिन पिछले कुछ सालों में श्रद्धालुओं की संख्या का बढ़ता ग्राफ बताता है कि यहां भी बहुत सी संभावनाएं हैंं।

उधर हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली पुलिस ने सांसी गैंग के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 27 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। बताया गया है कि पकड़ा गया आरोपी एटीएम के बाहर खड़ा होकर कम पढ़े लिखे लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल देता था और पैसे निकाल कर फरार हो जाता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।