Good Morning India: दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, कार में मौजूद था 'आतंकी' उमर! धमाके की विचलित करने वाली नई वीडियो आई सामने, ट्रेन में लिखा मिला 'ISI, पाक जिंदाबाद', मचा हड़कंप! देहरादून में आयकर विभाग का बड़ा एक्शन, बदरीनाथ में माइनस में पहुंचा तापमान
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। डॉक्टर टेरर मॉड्यूल मामले में अल फलाह यूनिवर्सिटी अपनी सफाई में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार को हुए कार विस्फोट के मामले की जांच जारी है। अब इस ब्लास्ट के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लाल किला के पास जिस कार में धमाका हुआ था उस i20 कार को डॉक्टर उमर चला रहा था। सूत्रों के मुताबिक i20 कार चलाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर उमर ही था ये अब साफ हो गया है। दरअसल DNA रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हुई है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने डॉक्टर उमर की मां के DNA सैंपल्स को i20 कार से मिली हड्डियों और दांतों के DNA सैंपल्स से मैच करवाया था। पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि डॉक्टर उमर की मां के DNA सैंपल्स को i20 कार से मिली हड्डियों और दांतों के DNA सैंपल्स मैच कर गए है।
उधर राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण सांसों पर संकट है। इसे देखते हुए ग्रेप तीन लागू किया गया है, लेकिन इसकी पाबंदियों पर अमल कराने में एजेंसियां विफल नजर आ रही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार को सुबह सात बजे दिल्ली का एक्यूआई 407 दर्ज किया गया है, जो हवा की गंभीर श्रेणी में आता है। इसके अलावा राजधानी के कई इलाकों एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 40 के पार पहुंच गया है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास जहरीले धुंध की घनी परत छाई नजर आई। सीपीसीबी के अनुसार, इस क्षेत्र का एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में 396 रिकॉर्ड किया गया। दरियागंज इलाके में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 455 रिकॉर्ड किया गया।
इधर दिल्ली ब्लास्ट को लेकर जहां बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं, वहीं अलग- अलग वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इस बीच सोमवार शाम को कार में हुए ब्लास्ट का नया वीडियो सामने आया है। इस आतंकी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए थे। इस नए वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त सड़क पर वाहनों की भरमार थी। सभी गाड़ियां रेड लाइट होते ही रुकने ही वाली थी कि तभी जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका इतना जोरदार था कि वाहनों के परखच्चे कई फीट ऊंचे उड़ गए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ब्लास्ट होते ही कई वाहन हवा में कई फीट ऊंचे उड़ गए।
उधर राजधानी में लाल किले के पास सोमवार को हुए भीषण कार ब्लास्ट मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में सीसीएस की अहम बैठक ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ब्लास्ट के दोषी आतंकियों का सिंडिकेट खत्म करने का प्रण लिया। सीसीएस के बाद कैबिनेट की भी बैठक हुई। कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित कर दिल्ली ब्लास्ट को जघन्य आतंकवादी घटना करार दिया और इस हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ कैबिनेट ने 2 मिनट का मौन रखा और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। सीसीएस के बाद प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस कैबिनेट बैठक में लाल किला ब्लास्ट और आतंकियो के धर पकड़ के बारे में बातचीत हुई। यह टेरर माडयूल इंटरस्टेट होने की वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम और इस नेक्सस से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हुई। सरकार ने आतंकियों और उनके आकाओं की जल्द पहचान करने का निर्देश दिया। कैबिनेट ने बैठक के बाद कहा कि हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इधर मुंबई और चेन्नई के बीच चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस में बुधवार सुबह एक धमकी भरा संदेश मिला, जिससे बम होने का संदेह पैदा हो गया। जब यह पता चला कि संदेश में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' और 'आईएसआई' जैसे देश-विरोधी नारे लिखे हैं, तो सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हाई अलर्ट घोषित कर दिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने महानगरी एक्सप्रेस के एक डिब्बे के शौचालय में 'आईएसआई' और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा था। इस संदेश में यह भी चेतावनी दी गई थी कि 'ट्रेन में बम है'। इस घटना को सबसे पहले दादर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने देखा और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद, पूरे रूट के रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, दिल्ली से आयकर की टीम के करीब 100 अधिकारी 25 गाड़ियों में सवार होकर आए थे। सबसे पहले रेसकोर्स में अधिकारियों की फौज पहुंची और यहीं से अलग-अलग ठिकानों के लिए रवाना हुई। ताबड़तोड़ हुई इस कार्रवाई से कारोबारियों और उनके परिचितों में अफरातफरी की स्थिति बन गई। कारोबाारियों के घरों को अंदर से बंद कर दिया गया। इस दौरान परिवार वालों से लंबी पूछताछ की गई। किसी की तिजोरी जब्त हुई तो कई के बैंक खातों तक जांच पहुंच गई। कारोबारियों के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए गए।
इधर बदरीनाथ धाम में ठंड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ठंड का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि यहां पर नाले जमने लग गए हैं। वहीं, बामणी गांव के सामने बहने वाली ऋषि गंगा का पानी जम गया है। बदरीश झील में बर्फ की परत बन रही है। देर रात को धाम में तापमान माइनस 8 से 10 डिग्री तक पहुंच रहा है। बदरीनाथ धाम में अक्तूबर माह से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं पिछले दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड के कारण यहां बहने वाले नदी नाले जमने लगे हैं। पहाड़ी पर बहती ऋषिगंगा की जलधारा जमकर बर्फ बन गई है।
उधर नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए नई टीम का एलान कर सकते हैं। जल्द ही वे इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर नई टीम पर सुझाव लेंगे। बता दें कि राज्य गठन के बाद गणेश गोदियाल को दूसरी बार पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस की बागडोर सौंपी है। वर्ष 2021 के बाद गोदियाल व करन माहरा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी संभाल कर काम तो किया, लेकिन अपनी टीम नहीं बना पाए। 2002 से 2021 तक हरीश रावत, यशपाल आर्य, किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह ने अध्यक्ष की जिम्मेदारी को संभाला।
इधर लोहाघाट विकासखंड के धूरा तोक से बीते दो दिन से लापता व्यक्ति का शत बुधवार को वन विभाग द्वारा बरामद कर लिया गया। लापता व्यक्ति भुवन राम उम्र 45 वर्ष को गुलदार द्वारा अपना निवाला बनाया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। गुलदार की लगातार इस इलाके में आमद से लोग खोफजदा हैं। स्थानीय लोगों ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने एवं मृतक के परिवार को उचित मुवावजा देने की मांग रखी है। वन विभाग ने शव मंगोली के पास जंगल से बरामद किया है। शव का अधिकांश हिस्सा गुलदार खा चुका था।
उधर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित 28 नर्सिंग अधिकारियों व 14 सीएमएसडी तकनीशियनों को स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने 6 एसोसिएट प्रोफेसर नर्सिंग व 1 प्रोफेसर नर्सिंग को भी नियुक्ति पत्र वितरित किए गये हैं। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान धन सिंह रावत ने राजकीय स्टेट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे 456.15 लाख की लागत से तैयार व्याख्यान कक्ष और लैब का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य की सरकार प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।