Good Morning India: डिजिटल अरेस्ट को लेकर NPCI की बड़ी चेतावनी, एंड्रॉइड फोन को लेकर भी हाई अलर्ट! यहां दहेज हत्या की ‘मृतका’ मिली जिंदा, दिल्ली में जहरीली हवा का कहर! अब CRPF के घेरे में रहेंगे 'लालू के बेटे', आज उत्तराखण्ड आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी, रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। आज से चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस शंघाई-दिल्ली के बीच फिर शुरू करेगी उड़ान सेवा। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखण्ड के दौरे पर रहेंगे। इधर मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में आज 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, उत्तर भारत में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। हिमाचल और राजस्थान में तापमान लगातार गिर रहा है, जबकि पश्चिम बंगाल में भी अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। हिमाचल के ताबो में -2.0 और कुकुमसेरी में -2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से आने वाले हफ्ते में पहाड़ी राज्यों समेत राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में ठंड और बढ़ सकती है। नवंबर के मध्य तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री और कमी आने की संभावना है।
उधर NPCI ने डिजिटल अरेस्ट के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए चेतावनी जारी की है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने लोगों के लिए नई एडवाइजरी जारी करते हुए फोन पर अंजान नंबरों से आने वाले कॉल्स को इग्नोर करने के लिए कहा है। इन दिनों फर्जी पुलिस, सीबीआई, इनकम टैक्स और कस्टम अफसर बनकर साइबर अपराधी लोगों को कॉल करते हैं और डरा-धमकाकर उनके साथ फ्रॉड करते हैं। NPCI ने लोगों को अपनी एडवाइजरी में बताया है कि इस तरह के कॉल आने पर क्या करना चाहिए? NPCI ने बताया कि इस तरह के कॉल आने पर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। कोई भी एजेंसी लोगों को कॉल नहीं करते हैं। वाट्सऐप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या टेक्स्ट मैसेज रिसीव होने पर उसका स्क्रीनशॉट ले लें और संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करें। ये स्क्रीनशॉट रिकॉर्डिंग आदि शिकायत करते समय आपके काम आएंगे। अगर, संचार साथी ऐप या वेबसाइट नहीं ओपन कर पा रहे हैं तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करकें अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
इधर बिहार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया है। केंद्र के आदेश के बाद अब सीआरपीएफ तेज प्रताप को सुरक्षा कवर देगी। सुरक्षा एजेंसियों ने अभी हाल में ही तेज प्रताप की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद तेज प्रताप को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया।
उधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को तेज़ी से बिगड़ गई, शहर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है। ज़हरीली हो चुकी हवा और धुंध ने राष्ट्रीय राजधानी को 'रेड ज़ोन' में डाल दिया, जिससे यह देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बन गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चला है कि शाम 4 बजे मापा गया दिल्ली का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 361 था, जो समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर है। शुक्रवार को, शहर में AQI 322 दर्ज किया गया था, जो उस समय देश में सबसे अधिक था।
इधर भारत सरकार की साइबर सुरक्षा टीम (CERT-In) ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बड़े साइबर अटैक का खतरा बताया है। एंड्रॉइड फोन में कई तरह की खामियां पाई गई हैं, जो हैकर्स को अटैक करने का मौका दे सकते हैं। हाल में जारी इस एडवाइजरी में सरकारी एजेंसी ने बताया कि हैकर्स एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम की इन खामियों का फायदा उठा सकते हैं और लोगों के साथ बडे फ्रॉड को अंजाम दे सकते हैं। CERT-In ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि हैकर्स यूजर्स के फोन को कंट्रोल कर सकते हैं उनके डेटा की चोरी करने के साथ-साथ डिवाइस के साथ छेड़छाड़ भी कर सकते हैं। CERT-In द्वारा जारी एडवाइजरी CVIN-2025-0293 में गूगल के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम की इन खामियों के बारे में बताया गया है। अपनी एडवाइजरी में एजेंसी ने बताया कि Android 13 से ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन इसकी वजह से प्रभावित हो सकता है।
उधर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज हत्या की ‘मृतका’ बताई गई विवाहिता पुलिस को जिंदा मिली है। पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर से उसके प्रेमी के साथ बरामद किया। विवाहिता अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर मजे से रह रही थी, जबकि ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर दहेज हत्या और शव गायब करने का गंभीर मुकदमा दर्ज था, गाजीपुर पुलिस की जांच में पूरा मामला झूठा निकला है। मामला गाजीपुर सादात थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय गांव का है। जहां राजवंती देवी ने अपनी बेटी रुचि की शादी साल 2023 में राजेंद्र यादव, निवासी हथौड़ा थाना खानपुर गाजीपुर से की थी। बीते 3 अक्टूबर को राजवंती देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई और शव गायब कर दिया गया। इस शिकायत पर पुलिस ने पति राजेंद्र, सास कमली देवी समेत 6 ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या, शव गायब करने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इधर देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ' ने अपने शहीद कार्मिकों की एकमुश्त सहायता राशि में बढ़ोतरी कर दी है। जोखिम निधि अंशदान राशि में भी वृद्धि की गई है। सेविंग व रिस्क फैक्टर को केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, 60:40 के अनुपात में संशोधित किया गया है। सीआरपीएफ में शहीद कार्मिकों के परिवारों को मिलने वाली एकमुश्त सहायता राशि, जो पहले 30 लाख रुपये थी, अब उसे 35 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं मृत्यु के अन्य मामलों में यह राशि 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है। पिछले दिनों हुई रेजीमैंटल फंड की वर्ष 2024-25 की शासी निकाय की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। ये सभी निर्णय एक जनवरी 2026 से लागू होंगे। मुठभेड़ के दौरान शहीद कार्मिकों को जोखिम निधि से एकमुश्त सहायता राशि, जो अभी तक 30 लाख रुपये थी, उसे बढ़ाकर अब 35 लाख रुपये कर दिया गया है। अन्य सभी मृत्यु के मामलों में यह राशि 20 लाख रुपये थी, जिसमें अब वृद्धि कर 25 लाख रुपये किया गया है। शासी निकाय ने सर्वसम्मति से उक्त वृद्धि को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय के बाद, मुठभेड़ के दौरान शहीद कार्मिकों के परिवार को जोखिम निधि से 35 लाख रुपये तथा सभी मृत्यु के मामलों में 25 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। पूर्व में केंद्रीय कल्याण निधि से दी जा रही पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी यथावत रहेगी।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, यहां रुद्रप्रयाग में शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग-मक्कू मार्ग पर भीरी के समीप मक्कू से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरा। वाहन में चालक समेत 6 लोग सवार थे जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में यूपी बिजनौर निवासी विकास पुत्र श्री राम और शिशुपाल पुत्र फूल सिंह की मौत हो गई, जबकि टिप्पू पुत्र जगराम सिंह, सुनील पुत्र रामकुमार और जौनी कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह, सुनील कुमार पुत्र लीलापथ सिंह घायल हो गए।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को उत्तराखंड को राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। वह 28,000 किसानों के खाते में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी करेंगे। पीएम मोदी रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचेंगे। 11:45 बजे वह उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 12:05 बजे विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे। इसके बाद 12:30 बजे से रजत जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे और जनसमूह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
उधर हरिद्वार के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन और उनके पति हंसमुख भाई अखिल भारतीय सीताराम परिवार के आग्रह पर ऋषिकेश भ्रमण पर आए हैं। ऋषिकेश में शिवदुर्गा मंदिर नजदीक पानी की टंकी ढालवाला निवासी अखिल भारतीय सीताराम परिवार के प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल के निवास पर उनका स्वागत हुआ। उसके बाद वे पति के साथ स्व. इंद्रमणी बडोनी चौक के समीप एक होटल में पहुंचीं, जहां होटल संचालक और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। होटल में स्वागत के बाद वे ढालवाला की ओर निकल गए।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून स्थित शहीद स्थल कचहरी परिसर में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में आयोजित राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में राज्य आंदोलनकारियों और शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिवारजनों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम धामी ने ऐलान किया कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान शहीद हुये राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन प्रतिमाह 3000 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए की जाएगी।