Good Morning India: हादसे से दहला बिहार का दानापुर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत! भारतीय बल्लेबाज ने रचा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 8 गेंदों में जड़े 8 छक्के! अब अयोध्या में लगेगी 'रावण' की 25 फुट ऊंची प्रतिमा, 68वें ग्रैमी अवॉर्ड में गूंजेगी राम नाम की धुन
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। अमेरिकी सरकार का शटडाउन आज हो सकता खत्म है। वहीं केंद्र सरकार आज 10 नवंबर से राष्ट्रीय जनगणना की प्री-टेस्ट प्रक्रिया शुरू करेगी।
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, बिहार के पटना जिले के दानापुर दियारा अंतर्गत अकीलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत स्थित मानस नया पानापुर गांव में घर की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों कहना है कि घर के सभी लोग सो रहे थे, अचानक छत भरभरा कर गिर गई। इसमें तीन बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इधर, छत गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वालों की पहचान बबलू (36) उसकी पत्नी रोशन खातून (32) बेटी रुखसार (12) चांदनी (2) और बेटे चांद (10) के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इधर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार को समाप्त हो गया। मंगलवार को 122 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। ऐसे में वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम और सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा इंतज़ाम पूरी तरह से पुख्ता कर दिए गए हैं। पहले चरण की तुलना में इस बार सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी की गई है। डीजीपी ने बताया कि 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी जिलों में सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती की गई है।
उधर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अयोध्या में विकसित किए जा रहे भव्य रामायण पार्क में जल्द ही रावण की 25 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यह प्रतिमा भगवान राम और रावण के बीच युद्ध को दर्शाएगी। इस पार्क का निर्माण गुप्तार घाट के पास किया जा रहा है। अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि इस पार्क में भगवान राम, हनुमान, सुग्रीव, विभीषण और अंगद सहित प्रमुख पात्रों की आदमकद प्रतिमाओं के जरिए रामायण के प्रमुख प्रसंगों को प्रदर्शित किया जाएगा।
इधर संगीत की दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान रखने वाले म्यूजिक अवॉर्ड 68वे ग्रैमी अवॉर्ड्स में राम नाम की धुन गूंजने वाली है। दिल्ली के एक कलाकार ने प्रयागराज में हुए महाकुंभ पर एक एल्बम बनाया है। इस एल्बम में 12 गाने हैं और सभी में भारतीय आस्था की झलक देखने को मिल रही है। अब इस एल्बम के ग्रैमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया है। इन गानों को बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सिंगर्स ने अपनी आवाज से सजाया है। इस एल्बम के लिए दुनियाभर के 50 से ज्यादा कलाकारों ने अपना योगदान दिया है। इन गानों में भारत की संस्कृति और आध्यात्मिकता की एक महत्वपूर्ण जीत बताते हैं। यह एल्बम 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को समर्पित है। इन गानों में शिव, संगम और माया जैसी बातों को संगीत में पिरोया गया है। साथ ही महाकुंभ के सुंदर दृश्य भी देखने को मिल रहे हैं। इन गानों के वीडियो भी उतने ही कमाल हैं और अब तक लाखों लोग इन वीडियो पर अपना प्यार जता चुके हैं।
उधर यूपी के प्रतापगढ़ में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने मादक पदार्थों के तस्कर के घर छापेमारी कर मादक पदार्थों की खेप के साथ ही दो करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया है। बताया जाता है कि प्रतापगढ़ जेल में बंद माफिया इस तस्करी गैंग को चला रहा था। इस माफिया का नाम राजेश मिश्रा है। एसपी ने इस मामले का खुलासा किया। जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर के घर राजेश मिश्रा के घर नारकोटिक्स विभाग और प्रतापगढ़ पुलिस ने शनिवार को छापा मारा। पुलिस को ड्रग्स माफिया के घर से 6 किलो गांजा, 577 ग्राम स्मैक (हीरोइन) और 2 करोड़ 1 लाख 55 हज़ार 345 रुपए कैश मिले। मामले का खुलासा पुलिस लाइन में एसपी दीपक भुकुर ने किया। वहीं इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इधर मेघालय के बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी ने रविवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार आठ छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बनकर नया रिकॉर्ड कायम किया। आकाश ने यह कारनामा रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ किया। आकाश ने सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। उन्होंने अपनी पारी में लगातार आठ छक्के जड़े, जिनमें से छह एक ही ओवर में आए। आकाश का यह धमाका अरुणाचल प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर लिमार दाबी के खिलाफ देखने को मिला। 126वें ओवर में आकाश ने लगातार छक्के बरसाए और केवल 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के वेन व्हाइट के नाम था, जिन्होंने 2012 में 12 गेंदों में 50 रन बनाए थे। आकाश ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में एक डॉट और दो सिंगल लिए, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले आठ गेंदों पर लगातार आठ छक्के जड़कर दर्शकों को हैरान कर दिया।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलाकुई से सहसपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार विपरीत दिशा में जाकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज (22 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं, बिहार निवासी विनीत (21 वर्ष) और उत्तरप्रदेश के प्रयागराज निवासी सौरभ सिंह (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। विनीत का दून अस्पताल और सौरभ सिंह का धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक और दोनों घायल छात्र सहसपुर स्थित जेबीआईटी के छात्र हैं।
इधर उत्तराखंड को हवाई अड्डे विस्तार को लेकर बड़ी सौगात मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और उत्तराखंड सरकार के बीच पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। सरकार की मानें तो यह ऐतिहासिक समझौता उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में सुगम, सुरक्षित और टिकाऊ हवाई संपर्क की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दरअसल, नैनी सैनी हवाई अड्डे का कुल क्षेत्रफल लगभग 70 एकड़ है। यहां का टर्मिनल भवन व्यस्त समय में 40 यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम है। एक समय में दो विमानों (कोड-2B) को ही समायोजित करने की सुविधा से जुड़ा है। इस अधिग्रहण से हवाई अड्डे के मौजूदा बुनियादी ढांचे का विस्तार, परिचालन मानकों का सुव्यवस्थित प्रबंधन, और उत्तराखंड की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।
उधर चमोली जिले के थराली विधानसभा क्षेत्र से नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल ढूंढते हुए आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित पक्ष ने 7 नवंबर को थाने में लिखित तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। थाना पुलिस थराली ने थाना क्षेत्र की एक नाबालिग किशोरी को बहला, फुसलाकर कर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किशोरी को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है।