ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः नैनीताल और अल्मोड़ा पुलिस का बड़ा एक्शन! स्मैक और गांजे के साथ पकड़े शातिर तस्कर, 73 लाख से ज्यादा की नशीली सामग्री जब्त
नैनीताल/अल्मोड़ा। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत अल्मोड़ा और नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 73 लाख रूपए की स्मैक और गांजा बरामद किया है। नैनीताल पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 2 स्मैक तस्करों को 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान आरोपी दमुवाढुंगा निवासी धनपाल के कब्जे से 125 ग्राम स्मैक तथा यूपी निवासी रामचन्द्र से 82 ग्राम स्मैक कुल 207 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक की लत के आदि है और अपनी जरूरत पूरा करने के लिए स्मैक लाते हैं और बेचते हैं। बरामद की गयी स्मैक की अनुमानित राशि लगभग 62 लाख बताया जा रहा है। पुलिस टीम में वीरेंद्र चंद, धीरज सुगड़ा, बंशीधर जोशी, भूपेंद्र ज्येष्ठा, संतोष बिष्ट, अरुण राठौर शामिल रहे। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने टीम को 2,000 रु. के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
अल्मोड़ा में गांजा ले जा रही कार पकड़ी
अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन पर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा कटपतिया तिराहे के पास से स्विफ्ट डिजायर यूके 07 एएक्स 8384 में सवार 5 युवकों के कब्जे से कुल 44.930 किलो गांजा बरामद किया। वहीं आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा मंगरु से काशीपुर की ओर ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंगद सिंह, अमन जाटव, अजीत सिंह उर्फ अज्जू, अजय सिंह उर्फ अज्जी, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पकड़े गए गांजे की कीमत 11 लाख 23 हजार, 350 रूपए बताई जा रही है। एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है। टीम में कश्मीर सिंह, लोमेश कुमार, आरिफ हुसैन, अवधेश कुमार, संजू कुमार, राकेश खेतवाल शामिल रहे।