उत्तराखण्डः एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई! फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक सदस्य गिरफ्तार

Uttarakhand: Major action by STF! Gang producing fake arms licenses busted, one member arrested

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस, एक अवैध सैमी ऑटोमैटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। सघन अभियान के तहत शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई। एसटीएफ की इस कार्रवाई में यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड तक फैले अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ डॉ. नीलेश आनन्द भरणे के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में एसटीएफ टीम गठित की गई थी। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग बाहरी राज्यों से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाकर उन्हें उत्तराखंड की शस्त्र पंजिका में दर्ज करा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित की गई और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि एक शस्त्र लाइसेंस को सिरसा से मेरठ और फिर देहरादून स्थानांतरित दिखाया गया है। जब सिरसा जिलाधिकारी कार्यालय से जानकारी ली गई तो पता चला कि यह लाइसेंस वहां से कभी जारी ही नहीं किया गया था। इसके बाद एसटीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए मनोज सिंह को थाना प्रेमनगर क्षेत्र के केहरी गांव से गिरफ्तार किया।