नैनीतालः पिंजरे में फंसा तेंदुआ! लोगों ने ली राहत की सांस, वन विभाग की टीम पहुंची

Nainital: Leopard trapped in cage! People breathe a sigh of relief, forest department team arrives

नैनीताल। नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत चमोली के तोक किटोडा में शुक्रवार की सुबह वन विभाग के पिंजरे में एक तेंदुआ फंसा हुआ मिला। तेंदुए के पकड़े जाने की सूचना पर वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि पिछले दिनों तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो गयी थी, जिसके बाद वन विभाग की ओर से पिंजरे लगाए गए थे। आज सुबह तेंदुआ पिंजरे में फंसा हुआ दिखाई दिया। तेंदुए के पिंजरे में कैद होने से स्थानीय लोगों को थोड़ी राहत मिली है। यह भी बता दें कि दो दिन पहले वन विभाग ने धारी और रामगढ़ क्षेत्र से दो तेंदुओं को पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा है। पकड़े गए तेंदुओं का डीएनए जांच के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखण्ड में लगातार तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर गुलदार के हमलों में लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद लोगों में खासी दहशत देखने को मिल रही है।