Good Morning India: आज 10वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे नीतीश कुमार! म्यांमार के स्कैम सेंटरों से रिहा 125 भारतीय नागरिक भारत लौटे, अब सूडान पर टिकीं डोनाल्ड ट्रंप की निगाहें! उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, मातम में बदलीं शादी की खुशियां, ऊधम सिंह नगर जिले में मुठभेड़ के बाद पकड़े गए शातिर लुटेरे
नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन कार्यक्रमों से करते हैं, जिनपर सभी की नजर रहेगी। नीतीश कुमार आज लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी करेंगे शिरकत। वहीं शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आज पटना पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ!
अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को सूडान की मौजूदा स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सूडान में भयानक अत्याचार हो रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि एक समय यह देश महान सभ्यता के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह धरती पर सबसे हिंसक जगह बन चुकी है जहां सबसे बड़ा मानवीय संकट आया हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'सूडान में भयानक अत्याचार हो रहे हैं। यह धरती पर सबसे हिंसक जगह बन गई है और साथ ही सबसे बड़ा मानवीय संकट भी यहां है। वहां खाना, डॉक्टर और हर जरूरी चीज की सख्त कमी है।'
इधर नीतीश कुमार आज दसवीं बार बिहार के सीएम का पदभार संभालेंगे। गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे वह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि राजग ने बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की, जिनमें भाजपा के 89, जदयू के 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमा) के चार विधायक शामिल हैं।
उधर दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद जांच के घेरे में आई हरियाणा के फरीदाबाद की अल-फ़लाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के जावेद अहमद सिद्दीकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा खबर है कि जावेद अहमद सिद्दीकी के महू स्थित मकान पर बुलडोजर चल सकता है। छावनी परिषद की तरफ से दिए नोटिस में कहा गया है कि अगर तीन दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो छावनी परिषद एक्शन लेगा और इसे हटवाया जाएगा।
इधर मऊ जिले की चर्चित घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक सुधाकर सिंह का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके बेटे डॉक्टर सुजीत सिंह ने पिता के निधन की पुष्टि की। डॉक्टर सुजीत सिंह ने बताया कि विधायक सुधाकर सिंह की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। स्वास्थ्य में गंभीर गिरावट आने के बाद उन्हें मंगलवार को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था। मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही थी, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
उधर म्यांमार के मायावाडी में स्थित कुख्यात स्कैम सेंटरों में फंसे भारतीय नागरिकों की घर वापसी लगातार जारी है। बुधवार को भारत ने थाईलैंड के मै सॉट से 125 भारतीयों को एक विशेष सैन्य विमान के जरिए सुरक्षित वापस लाया। यह जानकारी भारतीय दूतावास, बैंकॉक ने दी। दूतावास के अनुसार, मार्च 2024 से अब तक कुल 1,500 भारतीयों को स्कैम सेंटरों से रिहा कर थाईलैंड के रास्ते भारत भेजा गया है। बुधवार को लौटे भारतीय भी उसी अभियान का हिस्सा थे। उन्हें भारतीय वायुसेना (IAF) के विशेष विमान द्वारा वापस लाया गया।
इधर नोएडा एयरपोर्ट के नजदीक नगला हुकुम सिंह गांव में बुधवार को अवैध रूप से बन रही तीन मंजिला इमारत ढह गई। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त वहां करीब दस श्रमिक काम कर रहे थे। देर रात तक इनमें से सात घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जिनमें से चार ने दम तोड़ दिया। हादसा तब हुआ जब तीसरी मंजिल की लेंटर की शटरिंग खोली जा रही थी। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने श्रमिकों को बाहर निकाला। मलबे में दबे श्रमिक की तलाश जारी है। देर रात तक एनडीआरएफ की दो टीम बचाव कार्य में जुटी थीं।
उधर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद मुसलमानों के साथ अन्याय की गलत सोच रखने वाले कट्टरपंथी और जैश-ए-मोहम्मद से प्रभावित व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल (डब्ल्यूसीटीएम) खड़ा हुआ था। आतंकी बुरहान वानी की तर्ज पर डॉक्टरों ने इस मॉड्यूल को शुरू किया था। मॉड्यूल के गिरफ्तार आतंकियों ने खुलासा किया कि देश में जहां मुसलमानों पर अत्याचार होता वहां से विस्फोट करते। खुफिया विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मॉड्यूल के कोर ग्रुप में चार डाक्टर और मुफ्ती के होने की पुष्टि हो गई है। जैश का हैंडलर इन्हें निर्देश भी दे रहा था। गिरफ्तार आतंकियों ने खुलासा किया है। इनकी सोच ये थी कि जम्मू कश्मीर में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है। धारा 370 हटाई तो लगा कि अब अत्याचार की पराकाष्ठा हो गई है। धीरे-धीरे मॉड्यूल सरगना उमर नबी इस मॉड्यूल को बढ़ाता रहा और देखते ही देखते इस सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से 50 से ज्यादा आरोपी जुड़ गए। कुछ सीधे तौर पर तो कुछ सहायता करने के लिए जुड़े। कुछ इसे मौलिक रूप से सपोर्ट कर रहे थे।
इधर दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 साल के एक छात्र ने मंगलवार को राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल के कुछ शिक्षकों की लगातार मानसिक प्रताड़ना के कारण उनका बेटा इस कदर हताश हो गया था कि उसने जान दे दी। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ही परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, छात्र ने अपनी स्कूल बैग में एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने साफ-साफ लिखा है कि स्कूल के शिक्षकों ने उसे इतना परेशान किया कि वह जीने की इच्छा खो बैठा।
अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, बरातियों को लेकर लौट रहा वाहन देर शाम खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार शाम के समय हेलंग उर्गम मार्ग पर पावर हाउस के पास बरातियों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना की सूचना पर ज्योतिर्मठ से पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान चलाने में दिक्कतें हुईं। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। दुर्घटना में ध्रुव (19) पुत्र कुशल और कन्हैया (19) पुत्र धीरेंद्र, दोनों निवासी सलूड़ ज्योर्तिमठ की मौके पर ही मौत हो गई है।
उधर ऊधम सिंह नगर जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक बुधवार को थाना पंतनगर पुलिस को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध संजय वन क्षेत्र में घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इधर पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में तीनों पकड़े गए। आरोपियों में अरमान उर्फ मुन्ना, सुमित गंगवार, मोहम्मद रेहान शामिल हैं।
इधर एसटीएफ ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित और उसके साथी के बैंक खातों में डेढ़ करोड़ से अधिक की रकम के लेनदेन का खुलासा हुआ है। आरोपितों के तार पाकिस्तान और सऊदी अरब से जुड़े होने की बात सामने आई है। एक आरोपी के पास पुलिस को कार और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। एसटीएफ ने लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आरोपियों को लक्सर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। आरोपित के साथी की तलाश की जा रही है।