Awaaz24x7-government

Good Morning India: राष्ट्रीय एकता दिवस आज! भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला टीम ने लिखी नई इबारत! चक्रवात ‘मोंथा’ ने कई राज्यों में मचाया हाहाकार, यहां मोर्चरी में जिंदा मिला सख्श! पढ़ें प्रमुख खबरें

Good Morning India: National Unity Day today! India broke Australia's world record, and the women's team set a new benchmark! Cyclone 'Montha' wreaked havoc in several states, and a man was found ali

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन आज बन सकते हैं तेलंगाना केबिनेट का हिस्सा। वहीं पीएम मोदी आज Statue of Unity पर सरदार पटेल की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, देशभर में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस दौरान पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एकता, अखंडता एवं संकल्प शक्ति को समर्पित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए गुजरात पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी आज केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद देशवासियों को संबोधित भी करेंगे। गौरतलब है कि सरदार पटेल की जयंती यानी 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्र निर्माण में लौह पुरुष के योगदान का स्मरण किया जाता है।

इधर पाकिस्तान और अफगानिस्तान युद्धविराम बनाए रखने पर सहमत हो गए हैं। तुर्किए के विदेश मंत्रालय की ओर से इस बात की घोषणा की गई है। इसे पहले कहा गया था कि इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच शांति वार्ता फेल हो गई है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तुर्किए तुर्की व कतर की ओर से जारी एक बयान में कहा कि दोनों पक्ष 6 नवंबर को इस्तांबुल में एक उच्च-स्तरीय बैठक में फिर से मिलने की योजना बना रहे हैं जिससे युद्धविराम को अंतिम रूप दिया जा सके।

उधर चक्रवात मोंथा लगातार कमजोर हो रहा है, लेकिन इसका असर कई राज्यों में देखा जा रहा है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में चक्रवात से काफी नुकसान हुआ है। आंध्र प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गई, 42 मवेशी मारे गए और करीब 1.5 लाख एकड़ में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। तेलंगाना के कई हिस्सों में तेज बारिश जारी है। सूर्यापेट में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। खम्मम जिले में एक ट्रक ड्राइवर के बह जाने की भी खबर है। चक्रवात मोंथा का असर उत्तर भारत के राज्यों पर दिखा। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश जारी है। 

इधर बार-बार लौट रहे निपाह वायरस के खिलाफ जल्द ही भारत में स्वदेशी मोनोक्लोनल एंटीबॉडी बनेगीं। देश के अलग-अलग हिस्सों में हर सप्ताह एक लाख खुराक बनेगी, जो कोरोना से भी ज्यादा घातक निपाह संक्रमण को कमजोर करने में सक्षम हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नई दिल्ली ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी बनाने के लिए साझेदारों से आवेदन मांगा है। पुणे स्थित आईसीएमआर-नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के वैज्ञानिकों नै खोज के बाद बीएसएल-4 स्तर की प्रयोगशाला में निपाह के खिलाफ स्वदेशी, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी तैयार की है। दरअसल निपाह वायरस भारत के लिए गंभीर स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है।

उधर भारत में बना नई पीढ़ी का हार्ट स्टेंट अमेरिका निर्मित अंतरराष्ट्रीय बाजार के अग्रणी स्टेंट की तुलना में उच्च जोखिम वाले मरीजों पर ज्यादा कारगर साबित हुआ। इसके साथ ही इस भारतीय चिकित्सा नवाचार ने वैश्विक स्तर पर एक बड़ी पहचान हासिल कर ली है। हृदय रोग विशेषज्ञों के बुधवार को यहां सम्पन्न एक वैश्विक सम्मेलन में जाने-माने भारतीय हृदय रोग विशेषज्ञ एवं दिल्ली के बत्रा अस्पताल के चेयरमैन एवं डीन डॉ. उपेन्द्र कौल ने भारत में टक्सेडो-2 नामक एक परीक्षण के परिणाम प्रस्तुत किए, जिसमें भारत में निर्मित नई पीढ़ी के हार्ट स्टेंट सुप्राफ्लेक्स क्रुज की तुलना अंतरराष्ट्रीय बाजार में अग्रणी अमेरिका निर्मित एक्सिएंस नामक स्टेंट से की गई। डॉक्टर कौल के नेतृत्व में यह परीक्षण 66 भारतीय हृदय रोग केंद्रों में आयोजित किया गया।

इधर भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में 5 विकेट से पटखनी दी। जीत दर्ज करते ही भारत ने फाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने नॉटआउट रहते हुए 127 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद फोबे लिचफील्ड के शतक की बदौलत कंगारुओं की टीम ने 338 रनों का हिमालय जितना बड़ा टारगेट खड़ा किया। उससे लगा कि भारत के लिए यह लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा, लेकिन भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगेज (127 रन), हरमनप्रीत कौर (89 रन), ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने अच्छी पारियां खेली। इन प्लेयर्स के दम पर भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटा दी।

उधर तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए आए 45 वर्षीय व्यक्ति को मृत मानकर शवगृह भेज दिया गया लेकिन बाद में वह जीवित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। वह व्यक्ति जिसे मृत घोषित किया गया था, उसने बताया कि वह किडनी की बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल आया था लेकिन उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया। ट्रक चालक के रूप में काम करने वाले व्यक्ति ने दावा किया, “मैं 5 दिन पहले महबूबाबाद आया था। मुझे किडनी की समस्या थी और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना चाहता था लेकिन डॉक्टर ने मेरा आधार कार्ड न होने और मेरे साथ कोई परिचारक न होने के कारण इलाज करने से मना कर दिया। मेरे पास अपने गांव लौटने के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए मैं दो दिनों तक अस्पताल परिसर में ही सोया।”

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो नवंबर को देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन में रात्रि विश्राम करेंगी। इसके बाद तीन नवंबर को सुबह विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। राज्य स्थापना रजत जयंती कार्यक्रम का हिस्सा बनकर विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति का संबोधन गौरव का क्षण होगा। इससे पहले राष्ट्रपति दो नवंबर को सुबह 11:25 बजे हरिद्वार में पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। फिर राष्ट्रपति निकेतन में रात्रि प्रवास करेंगी। तीन नवंबर को सुबह 11 बजे विधानसभा के विशेष सत्र में उनका संबोधन होगा। इसके बाद शाम को 5:30 बजे राष्ट्रपति नैनीताल स्थित राजभवन में 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

इधर स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के 287 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शासन ने खाली पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है। इसमें 231 पद सीधी भर्ती व 56 पद बैकलॉग के शामिल हैं। प्रदेश के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों को तैनात करने के लिए सरकार ने खाली पदों पर नियुक्तियां कर रही है। चिकित्साधिकारियों के 287 पदों का प्रस्ताव चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा, प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर नागरिक को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

उधर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में गोल्ज्यू महोत्सव की धूम है। ऐतिहासिक मल्ला महल परिसर में शुरू हुए सात दिवसीय गोल्ज्यू महोत्सव में कला, संगीत और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। देशभर के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी लोक परंपराओं और नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। गुरुवार को जीजीआईसी ड्योरीपोखर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के मुख्य बाजार मार्गों से होते हुए मल्ला महल पहुंची। यहां दीप प्रज्वलन के साथ महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। उद्घाटन दिवस पर भातखंडे संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने मोहक कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन जीत लिया। वहीं क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कुमाऊं की पारंपरिक छोलिया नृत्य ने माहौल को लोक रंगों से सराबोर कर दिया।