Awaaz24x7-government

Good Morning India: यूपी के बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा, आठ की मौत, 50 घायल! फिर शर्मसार हुई इंसानियत, हैवान पति ने गर्भवती पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े! ऊधम सिंह नगर जिले में दो जगह मुठभेड़, जानें आज क्या रहेगा खास

Good Morning India: Major road accident in Bulandshahr, UP, eight dead, 50 injured! Humanity shamed again, cruel husband killed pregnant wife and chopped her body into pieces! Encounter at two places

नमस्कार दोस्तों, आवाज 24X7 अपने खास कॉलम "गुड मॉर्निंग इंडिया" लेकर एक फिर आपके समक्ष प्रस्तुत है। आईए अभी तक की प्रमुख खबरों और आज के प्रमुख कार्यक्रमों  पर नजर डालते हैं। शुरुआत आज की उन खबरों से करते हैं जिनपर सभी की नजर रहेगी। अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट की डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से बंद हो जाएंगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात जाएंगे, यहां वह अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। इधर 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

अब बड़ी खबरों की तरफ रुख करते हैं, यूपी के बुलंदशहर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यहां खुर्जा में अरनिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित गांव घटाल के निकट श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर में बच्चों सहित 60 से अधिक लोग सवार थे। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हुए हैं। यह लोग कासगंज से ट्रैक्टर में सवार होकर राजस्थान के गोगामणि में जाहरवीर बाबा के दर्शन को जा रहे थे। इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।

इधर लगातार हो रही बारिश के कारण पर्वतीय राज्यों के साथ-साथ राजस्थान में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उत्तराखंड, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में लगातार वर्षा से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है और लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। 

उधर हैदराबाद के मेडिपल्ली इलाके से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी 21 साल की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े करके मुसी नदी में फेंक दिए। मामले में पुलिस ने बताया कि महिला का धड़ आरोपी के घर में मिला। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि मूल रूप से विकाराबाद जिले के कामारेड्डीगुड़ा के रहने वाले महेंद्र और स्वाति जिन्होंने प्यार में पड़कर शादी की थी और हैदराबाद के बालाजी हिल्स में रह रहे थे। महेंद्र एक राइड-हेलिंग कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता था। पुलिस के अनुसार, शनिवार को दोपहर करीब 4:30 बजे महेंद्र ने अपनी पत्नी स्वाति की हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव के टुकड़े किए और सिर, हाथ और पैरों को मुसी नदी में फेंक दिया।

इधर यूपी के ग्रेटर नोएडा में निक्की की दहेज के लिए हत्या के मामले ने हर किसी को झकझोर दिया है। इस खौफनाक वारदात के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। निक्की के पति विपिन भाटी 14 दिन के लिए जेल भेजा जा चुका है और उसी मां दयावती को गिरफ्तार कर लिया है। निक्की का ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित भाटी अब तक फरार है। पुलिस की 8 टीमें दोनों की तलाश में दिल्ली-NCR में दबिश दे रही हैं। पत्नी को जिंदा जलाने वाला जल्लाद अस्पताल पहुंच गया है लेकिन उसके चेहरे पर पछतावे की एक शिकन तक नहीं है, अभी भी वो अपना गुनाह नहीं कबूल रहा है। पुलिस ने रविवार को आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि निक्की भाटी का इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने और अपने ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की मांग को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने यह भी कहा कि उसे इस घटना का "कोई पछतावा" नहीं है, जिसके कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई।

उधर कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने शनिवार को 650 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट अलीपुर स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश की गई। इसमें मुख्य आरोपी और कॉलेज का पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा, उसके साथी जैब अहमद, प्रमित मुखर्जी और कॉलेज गार्ड पिनाकी बनर्जी के नाम शामिल हैं। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मिश्रा ने पीड़िता के कई वीडियो बनाए और उन्हें ब्लैकमेल करता था। आरोपियों के मोबाइल से छात्रा के कई अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं। ये वीडियो कॉलेज परिसर की दीवार में लगे एग्जॉस्ट फैन की दरार से बनाए गए थे। इनमें आरोपियों की आवाज भी दर्ज है, जिसकी पहचान वॉइस सैंपल से हो गई है।

इधर अंतरिक्ष यात्रा से लाैटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृहनगर लौटे रहे हैं। उनके माता-पिता व परिजनों के साथ पूरा लखनऊ पलक पावड़े बिछाए उनके स्वागत के इंतजार में है। उनके मोहल्ले त्रिवेणीनगर में जश्न का माहाैल है। लखनऊ शहर में चारों ओर 'शुभांशु- नेशनल हीरो' के पोस्टर्स लगे हैं। अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले देश के पहले यात्री शुभांशु शुक्ला का सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभिनंदन करेंगे। परिवार के सदस्य इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे। घर सजाने के साथ ही अपने लाल के स्वागत में घर के दरवाजों पर बंदनवार लगाए हैं। शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला और मां आशा देवी ने कहा कि हम बेसब्री से बेटे का इंतजार कर रहे हैं।

अब उत्तराखण्ड की खबरों पर नजर डालते हैं, ऊधम सिंह नगर जिले में रविवार देर रात दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने  4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पहला मामला किच्छा का है, यहां चुनावी रंजिश को लेकर दरऊ में हुए आलिम हत्याकांड मामले में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों से दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस समेत दो खाली खोके भी बरामद किए हैं। वहीं दूसरे मामले में काशीपुर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे पुलिस काशीपुर अस्पताल लेकर आई। वहीं दूसरे बदमाश को पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

इधर उत्तरकाशी में लगातार बारिश के कारण आम लोगों की समस्य दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रविवार तो स्यानाचट्टी में एक बार दोबारा झील बन गई, तो वहीं देर शाम को धराली के बाद हर्षिल में तेलगाड़ नदी फिर उफान पर आई। दोनों जगहों पर आम लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धराली में देर शाम को तेलगाड़ नदी उफान पर आने से हर्षिल बाजार और गांव को खाली करवाया गया। वहीं फिर भागीरथी नदी के प्रवाह रुकने और झील का जलस्तर बढ़ने का खतरा बन गया है।

उधर उत्तराखंड कांग्रेस आगामी 26 अगस्त को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ढिलाई बरते जाने और वोट चोरी के खिलाफ राज भवन कूच करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कानून राज खत्म हो गया है। भाजपा के संरक्षण में राज्य में आपराधिक तत्व वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।